प्रगतिवाद महत्वपूर्ण सीरीज़ व ट्रिक(pragativadi)
1.‘ बाघ ‘ लंबी कविता किसकी है ⇒केदारनाथ सिंह
2.लम्बी कविता ‘नेवला’ किसकी है ⇒त्रिलोचन
3.’युगधारा’ रचना है ⇒नागार्जुन
4.’प्रलय सृजन’ रचना है ⇒शिवमंगल सिंह’ सुमन’
5. पांचाली रचना है ⇒रांगेय राघव
6.मैं पूरी ताकत के साथ शब्दों को फेंकना चाहता हूँ
आदमी की तरफ…..पंक्ति है ⇒केदारनाथ सिंह
7.’भस्मांकुर’ नामक खण्डकाव्य है- ⇒नागार्जुन
8.’मुझे जगत जीवन का प्रेमी
बना रहा है प्यार तुम्हारा’..पंक्ति है ⇒त्रिलोचन
9.मांझी न बजाओ वंशी मेरा प्रण टूटता…पंक्ति है ⇒केदारनाथ सिंह अग्रवाल
10.पुरानी जूतियों का कोरस रचना है ⇒नागार्जुन
11.जगदीश गुप्त की किस कविता में राम की निंदा हुई हैं? ⇒शम्बूक
12.भूमिजा कविता किसकी हैं? ⇒नागार्जुन
13.हिंदी में अपनी पत्नी को लेकर रागात्मक कविता लिखने वाला कवि ? ⇒केदारनाथ अग्रवाल
14.मास्को अभी दूर है कविता ? ⇒शिवमंगल सुमन
15.रोजनामचा कविता किसकी हैं? ⇒त्रिलोचन
*हिंदी साहित्य चैनल*
प्रगतिवाद महत्वपूर्ण सीरीज़ व ट्रिक
प्रगतिवाद के महत्वपूर्ण कवि और उनके जन्म ट्रिक
नागार्जुन(1911 ईस्वी)
केदार नाथ अग्रवाल (1911 ईस्वी)
ट्रिक: एक- एक नागा साधु केदार जाएगा
मतलब नागार्जुन और केदार दोनों का जन्म 1911 में ही हुआ
रामविलास शर्मा(1912ईस्वी)
ट्रिक:12 घण्टे विलासिता (रामविलास)में डूबे रहते थे राजा
शिवमंगल सिंह ‘सुमन’ (1915 ईस्वी)
ट्रिक: शिव में मंगल तभी होगा जब हमें एक पंच(15) पड़ेगा
रांगेय राघव (1923ईस्वी)
ट्रिक: अरे भाई कोई 2-3 राग सुनाओ गाने की(राग-राघव,2-3(1923)
त्रिलोचन शास्त्री(1917 ईस्वी)
ट्रिक :
अरे भाई लोचन तो एक साथ ही रहेंगे( लोचन-त्रिलोचन,एक साथ 1-7)
हिंदी साहित्य चैनल
1 प्रगतिवादी विचारधारा के कौन से कवि को लोग प्यार से बाबा के नाम से जाना जाता है – नागार्जुन
2 प्रगतिवादी विचारधारा के कौन से कवि को प्रकृति चित्रण के कारण छायावादोत्तर कविता का पंत कहा जाता है – केदारनाथ अग्रवाल
3 नागार्जुन रचनावली कितने खंडों में प्रकाशित हुई – सात खंडो में
4 कौन से कवि का मूल नाम वासुदेव सिंह था – त्रिलोचन शास्त्री
5 ताप के ताए हुए दिन रचना के लिए 1981 में साहित्य अकादमी पुरस्कार किस कवि को मिला – त्रिलोचन शास्त्री
6.ढक्कन नाम किस कवि का पड़ गया था
⇒ नागार्जुन
7. नागार्जुन की पहली हिंदी कविता कौंन सी है
⇒ राम के प्रति
8.शासन की बंदूक किसकी कविता है
⇒ नागार्जुन
9. अवध का किसान कवि किसे कहा जाता है
⇒ त्रिलोचन
10 हरिजन गाथा किसकी कविता है
⇒ नागार्जुन
ये भी अच्छे से जानें ⇓⇓
- समास क्या होता है ?
- परीक्षा में आने वाले मुहावरे
- सर्वनाम व उसके भेद
- महत्वपूर्ण विलोम शब्द देखें
- विराम चिन्ह क्या है ?
- परीक्षा में आने वाले ही शब्द युग्म ही पढ़ें
- साहित्य के शानदार वीडियो यहाँ देखें