हिंदी साहित्य प्रश्नोतरी 5

हिंदी साहित्य प्रश्नोतरी 5

==================
महत्वपूर्ण प्रश्न

1-: “लालचंद्रिका” के रचयिता कौन हैं तथा यह क्या हैं ?

2-: “बीसलदेव रासो” किसकी रचना हैं ?

3-: “काव्यालंकार संग्रह “के रचयिता कौन हैं ?

4-: “मधुमालती ” किस सूफी कवि की रचना हैं ?

5-: नायिका भेद पर लिखा गया ग्रंथ “रसमंजरी “के रचयिता कौन हैं ?

6-: कृपाराम की नायिका भेद की सबसे पुरानी रचना कौनसी हैं ?

7-: “कविकुल कल्पतरू “नामक ग्रंथ के रचयिता कौन हैं ?

8-: “छत्र प्रकाश “के रचयिता कौन हैं ?

9-: सखी सम्प्रदाय का दूसरा नाम क्या हैं ?

10-: “प्रयोगवाद ” शब्द का सबसे पहले प्रयोग किसने किया ?

11-: “उत्तरायण ” महाकाव्य के रचयिता कौन है ?

12 -: “काव्यादर्श ” के रचयिता कौन हैं ?

13-: “कोर्ट मार्शल ” नामक नाटक के रचयिता कौन है ?

14-: “अन्या से अनन्या ”
नामक आत्मकथा के रचयिता कौन है ?

15-: “पहला गिरमिटिया ” उपन्यास के लेखक कौन है ?

16-: ” साकेत एक अध्ययन” किसकी कृति हैं ?

17-: “दिल एक सादा कागज “उपन्यास के रचयिता कौन हैं ?

18-: “फूल नहीं रंग बोलते हैं” उक्त काव्य संग्रह किस कवि का हैं ?

19-: “एक चूहे की मौत” नामक उपन्यास के रचयिता कौन हैं ?

20-: “हिन्दी साहित्य के अस्सी वर्ष”नामक आलोचना ग्रंथ किसके द्वारा लिखा गया हैं ?

21-: ” मवाली ” नामक कहानी के रचयिता कौन हैं ?

22-: “गुल की बन्नों ” नामक कहानी के कहानीकार कौन हैं ?

23-: “कुवलयमाला कथा” के रचनाकार कौन हैं ?

24-: खुसरों की रचना “खालिकबारी”किस भाषा का शब्दकोश है ?

25-: किस समीक्षक ने
“विद्यापति की पदावलियो” को जीव और परमात्मा के संबंध का रूपक माना हैं ?

26-: सिंधी भाषा का विकास अपभ्रंश की किस बोली से माना जाता हैं ?

27-: “सबरस ” के रचयिता कौन हैं ?

28-: फोर्ट विलियम कोलेज् की स्थापना कब हुई ?

29-: “बेकसी का मजार ” उपन्यास के रचयिता कौन हैं ?

30-: ” सरस्वती “पत्रिका के प्रथम सम्पादक कौन हैं ?

31-: काव्य-गुणों के प्रतिष्ठापक आचार्य कौन हैं ?

32-: ” वैदग्धाभंगी भणिति ” किसका सुत्र हैं ?

33-: ‘हिन्दी जाति की अवधारणा’ के पुरस्कर्ता ( आविष्कारक) कौन हैं ?

Answer
========

1-:लल्लूलाल जी
बिहारी सतसई की टीका हैं ।
2-: नरपतिनाल्ह ।
3-: उद् भट् ।
4-: मंझन
5-: नन्ददास
6-: हिततरंगिनी
7-: चिंतामणि
8-: लाल कवि
9-: हरिदासी सम्प्रदाय
10-: नन्द दुलारे वाजपेयी

11-: डां. रामकुमार वर्मा
12-: दण्डी
13-: स्वदेश दीपक
14-: प्रभा खैतान
15-: श्री गिरीराज किशौर
16-: डां. नगेन्द्र
17-: राही मासूम रज़ा
18-: कैदारनाथ अग्रवाल
19-: बदीउज़्जमा्
20-: शिवदान सिंह

21-: मोहन राकेश
22-: धर्मवीर भारती
23-:उद् धोतन सूरी
24-: फारसी भाषा का
25-: रामवृक्ष बैनीपुरी
26-: ब्राचण अपभ्रंश से
27-: मुल्ला वजही
28-: सन्1800 ई. में
29-: प्रतापनारायण श्रीवास्तव
30-: बाबू श्यामसुन्दर दास

31-: आचार्य वामन
32-: आचार्य कुन्तक
33-: डां़ रामविलास शर्मा
✔✔✔✔✔✔✔

हिंदी साहित्य प्रश्नोतरी 5

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top