छायावाद महत्वपूर्ण प्रश्न

आज के आर्टिकल में हिंदी साहित्य के अंतर्गत छायावाद के  महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए है ,जो कि परीक्षा के लिए महत्त्वपूर्ण है।

छायावाद युग के महत्वपूर्ण प्रश्न

1.पन्त जी की प्रथम कविता कोनसी है ?

गिरजे का घंटा ☑️☑️☑️ 1916
कला व बुढा चाँद
द्रुत झरो
स्वर्ण धूलि

2.छायावाद के ब्रह्मा  , विष्णु , महेश क्रमशः है ?

प्रसाद  , पन्त , निराला ☑️☑️☑️
पन्त , निराला , पसाद
निराला , पसाद , पन्त
पसाद , निराला , पन्त

3. “छायावाद स्थूल के प्रति सूक्ष्म का विद्रोह है।” कथन किस आलोचक का है —

आचार्य रामचंद्र शुक्ल
नंददुलारे वाजपेई
रामकुमार वर्मा
नगेंद्र ☑️☑️☑️

4.छायावाद को मधुचर्या किस आलोचक ने कहा —

हजारी प्रसाद द्विवेदी
आचार्य रामचंद्र शुक्ल☑️☑️☑️
नंददुलारे वाजपेई
रामकुमार वर्मा

5. छायावाद का सीमांकन माना जाता है

1918- 1936 ☑️☑️☑️
1920-1940
1915- 1930
1900- 1936

6.जूही की कली किसकी काव्य रचना है ?

जयशंकर प्रसाद
महादेवी वर्मा
सूर्यकांत त्रिपाठी निराला☑️☑️☑️
पंत

7. जूही की कली का प्रकाशन वर्ष है

1918
1916 ☑️☑️☑️
1920
1935

8. छायावाद के जाने-माने चार स्तंभ में निम्न में से कौन नहीं है
माखनलाल चतुर्वेदी ☑️☑️☑️
महादेवी वर्मा
निराला
प्रसाद

9. छायावाद को छायावाद नाम किसने दिया

जयशंकर प्रसाद
मुकुटधर पांडेय √√
महादेवी वर्मा
पंत

10. वन का महत्व ,प्रकृति -पर्यवेक्षण, प्रेम का स्वच्छंद भंगिमाओं में चित्रण ,कथा गीत का प्रयोग तथा काव्य भाषा में खड़ी बोली की स्वीकृति किस युग की विशेषताएं हैं ?

आदिकाल
रीतिकाल
भारतेंदु युग
छायावाद☑️☑️☑️

11. सरलता, असलियत और जोश के कवि माने जाते हैं ?

महावीर प्रसाद द्विवेदी ☑️☑️☑️
जयशंकर प्रसाद
महादेवी वर्मा
पंत

12. यथार्थवाद और छायावाद निबंध के रचयिता है

जयशंकर प्रसाद ☑️☑️☑️
निराला
महादेवी वर्मा
बालकृष्ण शर्मा

13. छायावादी काव्यधारा के समानांतर कौनसी काव्यधारा चलती रही ?

राष्ट्रीय सांस्कृतिक ☑️☑️☑️
प्रयोगवादी
अकविता
उत्तर आधुनिक

14. एक भारतीय आत्मा किस कवि का उपनाम है ?

सुभद्रा कुमारी चौहान
माखनलाल चतुर्वेदी ☑️☑️☑️
उदय शंकर भट्ट
दिनकर

15. बालकृष्ण शर्मा नवीन का कविता संग्रह है ?
क्वासि
अपलक
कुमकुम ☑️☑️☑️
हम विषपाई जनम

16. छायावाद के छाया शब्द को मोती के भीतर छाया जैसी तरलता किसने कहा ?

जयशंकर प्रसाद ☑️☑️☑️
रामकुमार वर्मा
पंत
महादेवी वर्मा

17. मैं कृतार्थ देह , तृणों लघु दोने में
तुम मेरी आत्मा का पावक करती धारण”

ये किसकी कविता की पंक्तियाँ है ?

जयशंकर प्रसाद
सुमित्रानंदन पंत ☑️☑️☑️
महादेवी वर्मा
निराला

18. छायावाद की पहली काव्य रचना मानी जाती है ?

कामायनी
तुलसीदास
पंचवटी
झरना ☑️☑️☑️

19. छोड़ दृमो की मृदु छाया
तोड़ प्रकृति से मोह माया
बाले ! तेरे बाल जाल में कैसे उलझा दूं लोचन ?
भूल अभी से इस जग को ।” यह पंक्तियां किस की है ?

निराला
बालकृष्ण शर्मा नवीन
पंत ☑️☑️☑️
महादेवी वर्मा

20. छायावाद स्थूल के प्रति सूक्ष्म का विद्रोह नहीं रहा वरन् थोथी नैतिकता, रूढ़िवाद और सामंती साम्राज्यवादी बंधनों के प्रति विद्रोह रहा है । ” यह कथन किसने कहा ?

नंददुलारे वाजपेई
रामविलास शर्मा ☑️☑️☑️
डॉक्टर नागेंद्र
प्रसाद

21. मुकुटधर पांडे का छायावाद शीर्षक निबंध सर्व प्रथम किस पत्रिका में प्रकाशित हुआ ?

सरस्वती
श्री शारदा ☑️☑️☑️
हितवाणी
माधुरी

22.छाया भारतीय दृष्टि से अनुभूति और अभिव्यक्ति की भंगिमा पर अधिक निर्भर करती है ।” छायावाद के संबंध में उक्त पंक्तियां किसकी है?

रामचंद्र शुक्ल
जयशंकर प्रसाद ☑️☑️☑️
महादेवी वर्मा
नगेंद्र

23. “छायावाद काव्य ना रहकर केवल अलंकृत संगीत बन गया था।” किसने कहा था ?

रामकुमार वर्मा
पंत ☑️☑️☑️
प्रसाद
निराला

24.छायावाद युग का प्रवर्तक किसे माना जाता है ?

रामकुमार वर्मा
पंत
प्रसाद ☑️☑️☑️
निराला

25.खड़ी बोली हिन्दी साहित्य का स्वर्ण युग आधुनिक काल का कोनसा युग कहलाता है ?

दिवेदी युग
छायावाद युग ☑️☑️☑️
प्रगतिवाद युग
प्रयोगवाद युग

26. छायावाद का पतन ” कृति के लेखक है ?

डॉ रामविलास
डॉ नामवर सिंह
डॉ देवराज ☑️☑️☑️
डॉ रामकुमार वर्मा

27.आधुनिक युग की कौनसी काव्य धारा ” दो विश्व युद्धों के बीच की घटना कहलाती है ?

दिवेदी युग
छायावाद युग ☑️☑️☑️
प्रगतिवाद युग
प्रयोगवाद युग

28. ‘छायावाद ‘के लेखक है ?

डॉ रामविलास
डॉ नामवर सिंह ☑️☑️☑️
डॉ देवराज
डॉ रामकुमार वर्मा

29. छायावाद के वृह्द्त्री में कौन शामिल नही है ?

प्रसाद
पन्त
निराला
महादेवी ☑️☑️☑️

30. छायावाद के लघुत्रयी में कौन शामिल नही है ?

महादेवी वर्मा
डॉ रामकुमार वर्मा
भगवती चरण वर्मा
माखनलाल चतुर्वेदी ☑️☑️☑️

1 thought on “छायावाद महत्वपूर्ण प्रश्न”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top