Birds Name in Hindi and English – पक्षियों के नाम

आज के आर्टिकल में हम पक्षियों के नाम (Birds Name in Hindi and English) के बारे में पढेंगे ,इसके अंतर्गत हम पक्षियों के नाम के साथ उनका चित्र (Birds name with Picture) भी देखेंगे।

Birds Name in Hindi and English

दोस्तों सभी को कोई न कोई शौंक जरूर होता है। किसी को पालतू जानवर पालने की चाहत होती है, किसी की पक्षियों को पालने की। पक्षी देखने में बहुत ही आकर्षक व प्यारे होते हैं। पूरी दुनियाँ में लगभग 10,000 से ज्यादा पक्षियों की प्रजातियाँ पाई जाती हैं।

चाहे घर का बगीचा हो या किसी के घर की छत या खुला आसमान हमें पक्षी जरूर मिलेंगे या यूँ कहें कि पक्षियों के बिना सब अधूरा सा है। प्रकृति की शोभा भी पक्षियों से बढ़ती है। पंछियों का चहचहाना और आसमान में उड़ना हमें ये सब बहुत अच्छा लगता है । वाकई में सुखद अहसास मिलता है।

बच्चों को स्कूल में पक्षियों के नाम के नाम(Pakshiyon ke Naam) लिखने के लिए दिए जाते है। हमें पक्षियों के नाम याद भी करने होते है लेकिन हम लोगों को ये नाम याद नहीं रखते है इसलिए इस आर्टिकल में बच्चों और अभिभावकों की हेल्प के लिए पक्षियों के नाम हमने हिंदी और अंग्रेजी(Birds Name in Hindi and English) में दिए है।

Birds Name in Hindi

birds in hindi

 

Birds Name

Alexandrine ParakeetAlexandrine Parakeetसिकंदर, पहाड़ी तोता
Ashy PriniaAshy Priniaफुत्की
Asian KoelAsian Koelकोयल
BatBatचमगादड़
Black DrongoBlack Drongoकोतवाल, भुजंग
Black-Headed IBISBlack-Headed IBISकचाटोर, सफेद बाझ, मुंडा
Blue jayBlue jayनीलकंठ
Chukar PartridgeChukar Partridgeचकोर
CockCockमुर्गा
Common Hawk-CuckooCommon Hawk-Cuckooपपीहा
CraneCraneसारस
Crested BuntingCrested Buntingचिरटा, पत्थर चिड़िया
CrowCrowकौवा
CuckooCuckooकोयल
DuckDuckबतख़
EagleEagleचील
Egyptian VultureEgyptian Vultureसफ़ेद गिद्ध, गोबर गिद्ध
Eurasian HobbyEurasian Hobbyकश्मिरी मोरास्सानी, धूती
Falcon/ FalcoFalcon/ Falcoबाज़
GooseGooseहंस/ कलहंस
Great EgretGreat Egretबगुला
Grey PartridgeGrey Partridgeतीतर
HenHenमुर्गी
HeronHeronअंधा बगुला
Indian Bush LarkIndian Bush Larkअगीया
Indian RobinIndian Robinकाली चिड़ी
KingfisherKingfisherराम चिरैया
KiteKiteचील
LarkLarkभारव्दाज़ पक्षी
MynahMynahमैना
OspreyOspreyमछलीमार
OstrichOstrichशुतरमुर्ग
OwlOwlउल्लू
Painted StorkPainted Storkकठसारंग/ जंघिल/ कंकरी
ParrotParrotतोता
PeacockPeacockमोर
PeahenPeahenमोरनी
Peregrine FalconPeregrine Falconशाहीन
PewitPewitटीटहरी
PheasantPheasantतीतर
Pigeons/ DovePigeons/ Doveकबूतर
RavenRavenकाला कौआ
RookRookकौआ
SkylarkSkylarkचकवा
SparrowSparrowगौरेया
SwanSwanहंस
WeaverWeaverबयापक्षी
WoodpeckerWoodpeckerकठफोड़वा

 

birds name in hindi

हिंदी मात्रा सीखें

प्रार्थना पत्र कैसे लिखें

भाषा किसे कहते है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top