परिभाषा भेद उदाहरण

सर्वनाम

सभी नामों (संज्ञाओं) की जगह आने वाला शब्द सर्वनाम कहलाता है ।

परिभाषा

Tooltip

पुरुषवाचक सर्वनाम निजवाचक सर्वनाम निश्चयवाचक सर्वनाम अनिश्चयवाचक सर्वनाम संबंधवाचक सर्वनाम प्रश्नवाचक सर्वनाम

सर्वनाम के भेद

Tooltip

पुरुषवाचक सर्वनाम

जिन सर्वनामों का प्रयोग बोलने वाले, सुनने वाले या अन्य किसी व्यक्ति के स्थान पर किया जाता है, उन्हें पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं।

Tooltip

निजवाचक सर्वनाम

आप, अपना, स्वयं, खुद आदि निजवाचक सर्वनाम हैं।

Tooltip

निश्चयवाचक सर्वनाम

जिस सर्वनाम से वक्ता के पास या दूर की किसी वस्तु के निश्चय का बोध होता है, उसे ’निश्चयवाचक सर्वनाम’ कहते हैं

Tooltip

अनिश्चयवाचक सर्वनाम

जिस सर्वनाम से किसी निश्चित वस्तु का बोध न हो, उसे ’अनिश्चयवाचक सर्वनाम’कहते हैं

Tooltip

संबंधवाचक सर्वनाम

जिस सर्वनाम से वाक्य में किसी दूसरे सर्वनाम से संबंध स्थापित किया जाए, उसे ’संबंधवाचक सर्वनाम’ कहते हैं

Tooltip

प्रश्नवाचक सर्वनाम

जिस सर्वनाम से वाक्य में किसी दूसरे सर्वनाम से संबंध स्थापित किया जाए, उसे ’संबंधवाचक सर्वनाम’ कहते हैं

Tooltip

सर्वनाम को विस्तार से जानने के लिए नीचे के लिंक पर क्लिक करें-

Tooltip