आज की पोस्ट में भाषा अपभ्रंश,अवहट्ट और पुरानी हिंदी परिचय से सम्बन्धित महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को दिया गया है जो परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है
भाषा अपभ्रंश,अवहट्ट और पुरानी हिंदी परिचय
महत्वपूर्ण प्रश्न –
प्रश्न 1.संदेश रासक किसकी रचना है?
1.दामोदर पंडित
2. रोडा
3.विद्यापति
4.अब्दुर्रहमान ☑️
: प्रश्न 2.राउलवेल किसकी रचना है?
1.रोडा☑️
2.विद्याधर
3.अब्दुल
4.ज्योतिरीश्वर ठाकुर
: प्रश्न 3.राजा मुंज को पुरानी हिंदी का प्रथम कवि किसने माना है?
1.चन्द्रधर शर्मा गुलेरी☑️
2.रामचंद्र शुक्ल जी
3.राहुल सांकृत्यायन
3.हजारी प्रसाद द्विवेदी ने
4.बच्चन सिंह
प्रश्न 4.”देशिल बयना सब जन मिट्ठा “किसकी पंक्ति है?
1 .पुष्प दंत
2.विद्यापति ☑️
3.ज्योतिरीश्वर
4.अब्दुल रहमान
: प्रश्न 5.भोलाशंकर व्यास ने हिन्दी के आरंभिक रूप को क्या कहा है?
1.अपभ्रंश
2.अवहट्ट☑️
3.पुरानी हिन्दी
4.प्राकृत
: प्रश्न 6.”कीर्तिपताका” किसकी रचना है?
1.विद्यापति ☑️
2.रोड़ा कवि
3.आसगु
4.विद्याधर
प्रश्न 7.आचार्य किशोरीदास वाजपेयी ने अपभ्रंश को क्या कहा है?
1.ण-ण भाषा☑️
2.प्राकृत
3.अवहट्ट
4.देशभाषा
: प्रश्न 8.अवहट्ट शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग मिलता है?
1.कीर्तिपताका में
2.विद्यापति मैथिली में
3.वर्णरत्नाकर में ☑️
4.नाट्यशास्त्र में
: प्रश्न 9.”भल्ला हुआ जो मारिया बहिणु म्हारा कंतु”किसकी पंक्तियाँ हैं?
1.हेमचन्द्र☑️
2.सोमप्रभु सूरि
3.मेरुतुंग
4.विद्यापति
: प्रश्न10. “कुमारपाल चरित” के रचना कार हैं?
1.हेमचन्द्र ☑️
2.नरपति नाल्ह
3.चन्दबरदाई
4.केशवदास
: प्रश्न 11.प्राकृत पैंगलमम् किसकी रचना है?
1.लक्ष्मीधर☑️
2.श्रीधर
3.हाल
4.लालचदास
: प्रश्न 12.”पुरुष कहाणी हौं कहौ जसु पत्थावै पुन्नु”कहाँ से ली गयी है?
1.कीर्तिपताका
2.कीर्तिलता☑️
3.पदावली
4.शैव सर्वस्वसार
प्रश्न13.”मैथिल कोकिल”किसे कहा जाता है?
1.अमीर खुसरो
2.हेमचन्द्र
3.विद्यापति ☑️
4.सरहपा
: प्रश्न 14.”गोरी सोवे सेज पर मुख पर डारे केस।” किसकी पंक्तियाँ हैं?
1.विद्यापति
2.हेमचन्द्र
3.निजामुद्दीन औलिया
4. अमीर खुसरो☑️
: प्रश्न 15.भाषाओं को प्रचीन से नवीन क्रम में व्यवस्थित कीजिए।
1.पालि,प्राकृत,संस्कृत,अपभ्रंश
2.अपभ्रंश,पालि,प्राकृत,संस्कृत
3.संस्कृत,पालि,प्राकृत,अपभ्रंश☑️
4.प्राकृत,.संस्कृत,पालि,अपभ्रंश
: प्रश्न 16.’चौरासी वैष्णवन की वार्ता ‘पुस्तक के लेखक कौन हैं?
1.नाभादास
2.विट्ठलनाथ
3.नन्ददास
4.गोकुलनाथ ☑️
: प्रश्न 17.रामायण की भाषा क्या है?
1.हिन्दी
2.अवधी
3.प्राकृत
4.संस्कृत☑️
प्रश्न 18.दक्खिनी हिन्दी का दूसरा नाम क्या है?
1.हिन्दवी☑️
2.कौरवी
3.खड़ी बोली
4.हैदराबादी
: प्रश्न 19.कीर्तिलता किस भाषा की रचना है?
1.अवहट्ट ☑️
2.प्राकृत
3.पालि
4.संस्कृत
: प्रश्न 20.खड़ी बोली हिन्दी का विकास किस भाषा का से हुआ?
1.संस्कृत
2.पालि
3.प्राकृत
4.अपभ्रंश☑️
भाषा अपभ्रंश,अवहट्ट और पुरानी हिंदी परिचय
ये भी अच्छे से जानें ⇓⇓
- समास क्या होता है ?
- परीक्षा में आने वाले मुहावरे
- सर्वनाम व उसके भेद
- महत्वपूर्ण विलोम शब्द देखें
- विराम चिन्ह क्या है ?
- परीक्षा में आने वाले ही शब्द युग्म ही पढ़ें
- साहित्य के शानदार वीडियो यहाँ देखें
दोस्तो अगर पोस्ट अच्छी लगे तो कमेंट बॉक्स में जरूर कुछ लिखें