Sambandh Vachak Sarvanam – संबंधवाचक सर्वनाम | परिभाषा, भेद, उदाहरण

आज के आर्टिकल में हम सर्वनाम के अंतर्गत संबंधवाचक सर्वनाम (Sambandh Vachak Sarvanam), sambandh vachak sarvanam udaharan,संबंध वाचक सर्वनाम किसे कहते हैं,sambandh vachak sarvnam kise kahate hain,संबंध वाचक सर्वनाम के उदाहरण,परिभाषा, भेद, उदाहरण को विस्तार से समझेंगे।

संबंधवाचक सर्वनाम – Sambandh Vachak Sarvanam

Table of Contents

Sambandh Vachak Sarvanam

संबंधवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं – Sambandh Vachak Sarvanam kise Kahate Hain

जो सर्वनाम शब्द दो व्यक्ति या वस्तु के बीच संबंध को दर्शाता है वह संबंधवाचक सर्वनाम कहलाता है। जिन शब्दों से दो वाक्यों के बीच का संबंध पता चलता है उसे संबंधवाचक सर्वनाम कहा जाता है।

संबंधवाचक सर्वनाम की परिभाषा – Sambandh Vachak Sarvanam Ki Paribhasha

जो शब्द संज्ञा या सर्वनाम का किसी अन्य संज्ञा या सर्वनाम शब्दों के साथ संबंध स्पष्ट करते है उन्हें संबंधवाचक सर्वनाम कहते हैं।
सम्बन्धवाचक सर्वनाम का प्रयोग वाक्यों में दो शब्दों को जोङने के लिए किया जाता है।

संबंधवाचक सर्वनाम की पहचान – Sambandh Vachak Sarvanam ki Pahchan

जोकि, जो-सो, जैसा-वैसा, जैसी-वैसी, जिसकी-उसकी, जिसने, तैसी, जहाँ-वहाँ, जितना-उतना।

जो, वह, जिसकी……उसकी, जैसा……वैसा, जब……तब आदि सर्वनाम शब्द शब्दों का संबंध स्पष्ट करने का काम कर रहे हैं इसलिए ये संबंधवाचक सर्वनाम है।

संबंधवाचक सर्वनाम एक शब्द नहीं होता बल्कि दो सर्वनाम शब्द संबंध दिखाने का काम करते है।

संबंधवाचक शब्द

संबंधवाचक सर्वनाम
कारकएकवचनबहुवचन
कर्ताजो, जिसनेजो, जिन्होंने
कर्मजिसे, जिसकोजिन्हें, जिनको
करणजिससे, जिसके द्वारा जिनसे, जिनके द्वारा
सम्प्रदानजिसको, जिसके लिएजिनको, जिनके लिए
अपादान जिससे (अलग होने)जिनसे (अलग होने)
संबंध जिसका, जिसकी, जिसकेजिनका, जिनकी, जिनके
अधिकरण जिस पर,  जिसमेंजिन पर, जिनमें

संबंधवाचक सर्वनाम के उदाहरण – Sambandh Vachak Sarvanam ke Udaharan

यह वही लङकी है जो गाँव गयी थी।’

स्पष्टीकरण – इस वाक्य में यह और जो का प्रयोग करके लङकी और गांव का आपस में सम्बन्ध बताया गया है।

यह वही बाइक है जो मुझे अच्छी लगती है।

स्पष्टीकरण – इस वाक्य में यह और जो का प्रयोग करके दो वस्तुओं के बीच सम्बन्ध बताया गया है।

जो विद्यार्थी मेहनत करते है, वो सफल होते है।

स्पष्टीकरण – इस वाक्य में जो-वो शब्दों का प्रयोग करके कर्म और लक्ष्य में सम्बन्ध बताया गया है। इसमें मेहनत और सफलता में संबंध बताया गया है।

जितना काम आप करोगे, उतनी सेठ पगार देगा।

स्पष्टीकरण – इस वाक्य में जैसा-वैसा शब्दों का प्रयोग करके काम और फल का सम्बन्ध बताने के लिए किया जा रहा है।

जैसा बीच बाओगे, वैसा फल मिलेगा।

स्पष्टीकरण – इस वाक्य में जैसा-वैसा शब्दों का प्रयोग करके बीज एवं फल के बीच सम्बन्ध बताने के लिए किया जा रहा है।

जैसा कर्म करोगे वैसा फल मिलेगा।

स्पष्टीकरण – इस वाक्य में जैसा-वैसा शब्दों का प्रयोग करके कर्म और फल के बीच सम्बन्ध बताने के लिए किया जा रहा है।

संबंधवाचक सर्वनाम के अन्य उदाहरण – Sambandh Vachak Sarvanam ke Example

  • मुझे ऐसे लोग पसन्द है जो वादा पूरा करते है।
  • जो जागत है सो पावत है।
  • जो अनाज पैदा करेगा सो पेट भरेगा।
  • जब गाङी छूटी तब लोगों ने राहत पाई।
  • वह कौन है जो कि रो पङा।
  • जैसी करनी वैसी भरनी।
  • वह बात जगह-जगह फैल गई।
  • जो पाप करेगा वह सजा पाएगा।
  • जिसकी लाठी उसकी भैंस।
  • जो सोवेगा सो खोवेगा।
  • जितना पानी पी सको उतना पियो।
  • जो जागेगा सो पावेगा।
  • यह वही लङका है जिसे पुलिस ढूँढ़ रही है।
  • जब होगा तब देखा जायेगा।
  • वह आज भी आया है, जो पिछले हफ्ते आया था।
  • वह कौन है, जो दरवाजे के बाहर है।
  • यह वही पुस्तक है जो मुझे नहीं मिल रही थी।
  • जो बच्चे मेहनत नहीं करेंगे, वे फेल हो जायेंगे।
  • जो देता है सो लेता है।
  • जो इंसान स्वार्थी है वो पश्चाताप करता है।
  • यह वह गुङिया है जैसी तुमने मांगी थी।
  • जैसे को तैसा
  • आपने जिसे पढ़ाया उसे ही सफलता मिली।
  • जो पकायेगा वो खायेगा।
  • जो माता है वो ममता की मूर्ति है।
  • जो बोले, सो निहाल।
  • जिसने जैसा किया उसको वैसा मिला।
  • जो पिछले हफ्ते आया था, वह आज भी आया है।
  • जिसका कोई नहीं, उसका भगवान है।
  • जो सामने खङा है वो मेरा मित्र है।
  • जैसा बोओगे, वैसा काटोगे।
  • मैं वही करूंगा जैसा तुम कहोगे।
  • यही वही लङका है जो घर आया था।
  • जिसकी चीज है, उसी से पूछो।
  • वह कौन है, जो पङा रो रहा है।
  • जो कहा गया वही करो।

संबंधवाचक सर्वनाम के उदाहरण वाक्य

  • जो सर पहले उठायेगा, सो ही कलम होगा।
  • मैं क्या कहूँ उसकी बहन मेरी दोस्त है।
  • जिसे देखो, वही खुश है।
  • जो सोता है वो खोता है।
  • तुम जितना मांगोगे मैं उतना दूंगा।
  • जिसकी जितनी गलती होती है उसे उतनी ही सजा मिलती है।
  • जहां ताजमहल है वहां मेरा घर है।
  • यह वही छात्र है जो पिछली प्रतियोगिता में प्रथम आया था।
  • यह वही बालक है जिसने मेरी पढ़ाई में मदद की थी।
  • यह वही लङका है जो हमारी सहायता करता है।
  • मेरा वह गिफ्ट कहीं खो गया जो मुझे जन्मदिन पर मिला था।
  • वह चोरी कर रहा है जो कि गलत काम है।
  • जो कर्मठ है सो ही जीत का हकदार है।
  • यह वहीं आदमी है जो परसों यहाँ आया था।
  • जो आया है सो जाएगा भी।
  • जो सामने खङा है वो मेरा मित्र है।
  • जो सत्य बोलता है वह नहीं डरता।
  • जो मन लगाकर पढ़ेगा सो ही बङा व्यक्ति बनेगा।
  • यह वही कुत्ता है जो सबको दुखी करता रहता है।
  • जितना गुङ डालोगे उतना मीठा होगा।
  • हुआ सो हुआ।
  • जितना कर्म करोगे, उतना जल्दी लक्ष्य मिलेगा।
  • मैं वहाँ हूँ जहाँ तुम मुझे ढूंढ नहीं सकते।
  • यही वो इंसान है जिसने मेरा अपमान किया था।
  • जो जीता वही सिकंदर।
  • गया सो गया।
  • बिना विचारे जो करे सो पाछे पछिताय।
  • यही वो रास्ता है जो मेरे गांव की ओर जाता है।
  • जितनी मेहनत करोगे उतना जिंदगी में आगे बढ़ोगे।
  • जो पानी पियेगा उसे प्यास लगी होगी।
  • वह कौन है, जो चिल्ला रहा था।
  • जिसकी जैसी सोच होती है उसकी वैसी ही बरकत होती है।
  • जो पढ़ेगा वो आगे बढ़ेगा।
  • यही वो बुक है जो मुझे अच्छी लगती है।

निष्कर्ष :

हमने आज के आर्टिकल में संबंधवाचक सर्वनाम की परिभाषा और उदाहरण (Sambandh Vachak Sarvanam) के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। हम आशा करते है कि आपको विषयवस्तु की जानकारी समझ में आ गयी होगी। यदि आपका इससे जुड़ा कोई भी सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकतें है। हमें बड़ी ख़ुशी होगी।

संबंधवाचक सर्वनाम के प्रश्न

1. संबंधवाचक सर्वनाम किसे कहते है ?

उत्तर – जो शब्द संज्ञा या सर्वनाम का किसी अन्य संज्ञा या सर्वनाम शब्दों के साथ संबंध स्पष्ट करते है उन्हें संबंधवाचक सर्वनाम कहते हैं।


2. संबंधवाचक सर्वनाम में कौन-कौन से शब्द आते है ?

उत्तर – जोकि, जो-सो, जैसा-वैसा, जैसी-वैसी, जिसकी-उसकी, जिसने, तैसी, जहाँ-वहाँ, जितना-उतना।


3. ’जैसा कर्म करोगे वैसा फल मिलेगा।’ इस वाक्य में कौनसा सर्वनाम है ?

उत्तर – संबंधवाचक सर्वनाम


4. ’जो आया है सो जाएगा भी।’ इस वाक्य में कौनसा सर्वनाम है ?

उत्तर – संबंधवाचक सर्वनाम


5. ’तुम जितना मांगोगे मैं उतना दूंगा।’ इस वाक्य में कौनसा सर्वनाम है ?

उत्तर – संबंधवाचक सर्वनाम


6. ’जहां ताजमहल है वहां मेरा घर है।’ इस वाक्य में कौनसा सर्वनाम है ?

उत्तर – संबंधवाचक सर्वनाम


7. ’जो पढ़ेगा वो आगे बढ़ेगा।’ इस वाक्य में कौनसा सर्वनाम है ?

उत्तर – संबंधवाचक सर्वनाम


8. ’जिसकी जैसी सोच होती है उसकी वैसी ही बरकत होती है।’ इस वाक्य में कौनसा सर्वनाम है ?

उत्तर – संबंधवाचक सर्वनाम


9. ’जिसका कोई नहीं, उसका भगवान है।’ इस वाक्य में कौनसा सर्वनाम है ?

उत्तर – संबंधवाचक सर्वनाम


10. ’मैं वहाँ हूँ जहाँ तुम मुझे ढूंढ नहीं सकते।’ इस वाक्य में कौनसा सर्वनाम है ?

उत्तर – संबंधवाचक सर्वनाम


पदबंध क्या है तत्सम व तद्भव शब्दपारिभाषिक शब्दावली
वचनहिंदी बारहखड़ी सीखेंप्रत्यय
शब्द शुद्धि ओर वाक्य शुद्धि के नियमशब्द भेदवाक्य रचना अन्वय
हिंदी पत्र लेखनसर्वनामहिंदी में लिंग बदलना सीखें
व्याकरण किसे कहते हैं लेटर क्या होता है  लिंग
कारक स्वर व्यंजन क्रिया
हिंदी मात्रा सीखेंहिंदी वर्णमाला चित्र सहितसंयुक्त व्यंजन कितने होते हैं ?
हिन्दी मुहावरेवर्ण-विच्छेद क्या होता है ?गुणवाचक विशेषण
संख्यावाचक विशेषणपरिमाणवाचक विशेषणसार्वनामिक विशेषण
अनेकार्थी शब्दविशेषणवाक्य शुद्धि
विलोम शब्दमुहावरे और लोकोक्ति में अंतरअव्यय के बारे मे जानें
शब्द समूह के लिए एक शब्द

वाक्य 

संज्ञा
कालभाषा किसे कहते हैतुकांत शब्द
तत्पुरुष समासअव्ययीभाव समाससमास
उपसर्गवाच्य : परिभाषा, भेद और उदाहरणविराम चिह्न क्या है
वर्ण किसे कहते हैनिश्चयवाचक सर्वनामसमुच्चयबोधक अव्यय
संधि हिंदी वर्णमाला 
Search Queries:
  • sambandh vachak sarvanam,
  • sambandh vachak sarvanam kise kahate hain,
  • संबंधवाचक सर्वनाम के 10 उदाहरण,
  • sambandh vachak sarvanam ke udaharan,
  • संबंधवाचक सर्वनाम के 20 उदाहरण,
  • संबंधवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं,
  • sambandh vachak sarvanam ki paribhasha,
  • sambandh vachak sarvanam ke 10 udaharan,
  • संबंधवाचक सर्वनाम,
  • संबंधवाचक सर्वनाम के उदाहरण,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top