कृष्णा सोबती का जीवन परिचय – Krishna Sobti ka Jivan Parichay

आज के आर्टिकल में हम कृष्णा सोबती के जीवन परिचय(Krishna Sobti ka Jivan Parichay) के जीवन परिचय को विस्तार से पढेंगे और इनसे जुड़ें महत्त्वपूर्ण तथ्यों को जानेंगे।

कृष्णा सोबती जीवन परिचय – Krishna Sobti ka Jivan Parichay

नामकृष्णा सोबती
जन्म18 फरवरी 1925 ई०
जन्म स्थानगुजरात ( अब पाकिस्तान में )
मृत्यु25 जनवरी 2019
राष्ट्रीयताभारतीय
ज्ञानपीठ पुरस्कार2017
साहित्य अकादमी पुरस्कारज़िन्दगीनामा(1980)

Krishna Sobti

संयमित अभिव्यक्ति और सुथरी रचनात्मकता से अपने लेखन का सृजन करने वाली कृष्णा सोबती का जन्म पाकिस्तान के गुजरात प्रांत में 18 फरवरी 1925 ई० को हुआ था । भारत और पाकिस्तान के विभाजन के बाद इनका परिवार दिल्ली में आकर रहने लगा और यहीं पर इन्होनें साहित्य की सेवा को करना आरम्भ कर दिया ।

अपनी रचनाओं के माध्यम से कृष्णा सोबती ने नारी पर होने वाले विभिन्न प्रकार के अत्याचारों को उजागर किया उनकी विभिन्न समस्याओं के साथ उन्हें प्राप्त होनें वाले सामाजिक अश्लीलता का बखूबी वर्णन किया। 

इनकी रचना “जिंदगीनामा” के लिए 1980 में इन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया और 1996 में साहित्य अकादमी का फेलो बनाया गया जो कि अकादमी का सर्वश्रेष्ठ सम्मान है 

इन्हें 2017 के प्रतिष्ठित ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया । इनकी समस्त रचनाओं में सामाजिक और नैतिक बहसों की जो फिजा मिलती है वह पाठकों के दिलों पर छा जाने वाली है ।

साहित्यिक परिचय – Krishna Sobti ka Jivan Parichay

साहित्य रचना में इन्होनें एक स्वत्रंत और मूल समस्याओं को उजागर करने का प्रयत्न किया अपनी रचनाओं के माध्यम से नारी अत्याचार और सामाज से जुड़ी अन्य मूल समस्याओं का उल्लेख इन्होनें किया है 

उपन्यास

  • डार से बिछुड़ी (1958)
  • सूरजमुखी अंधेरे के (1972)
  • जिंदगी नामा (1979)(साहित्य अकादमी पुरस्कार)
  • मित्रो मरजानी (1984)
  • ऐ लड़की (1991)
  • दिलो दानिश (1993)
  • समय सरगम (2000)
  • यारों के यार
  • तीन पहाड़

कहानी

  • बादलों के घेरे(1980)
  • सिक्का बदल गया
    नोट :  मित्रों मरजानी,सिक्का बदल गया को लघु उपन्यास भी कहा जाता हैं

विचार-संवाद-संस्मरण-

1.हम हशमत (तीन भागों में)
2.सोबती एक सोहबत
3.शब्दों के आलोक में

4.सोबती वैद संवाद
5.मुक्तिबोध : एक व्यक्तित्व सही की तलाश में -2017
6.लेखक का जनतंत्र -2018
7.मार्फ़त दिल्ली -2018

यात्रा-आख्यान

1.बुद्ध का कमण्डल : लद्दाख़

सम्मान

  • साहित्य अकादमी पुरस्कार (1980)
  • शिरोमणी पुरस्कार (1981)
  • हिन्दी अकादमी पुरस्कार (1982)
  • शलाका पुरस्कार (2000-01)
  • ज्ञानपीठ पुरस्कार (2017)

महादेवी वर्मा जीवन परिचय 

सुमित्रानंदन पन्त  का जीवन परिचय 

निराला जी का जीवन परिचय 

भारतेन्दु जीवन परिचय देखें 

साहित्य के शानदार वीडियो यहाँ देखें 

अज्ञेय जीवन परिचय देखें 

विद्यापति जीवन परिचय  देखें 

अमृतलाल नागर जीवन परिचय देखें 

रामनरेश त्रिपाठी जीवन परिचय  देखें 

महावीर प्रसाद द्विवेदी  जीवन परिचय देखें 

डॉ. नगेन्द्र  जीवन परिचय देखें 

भारतेन्दु जीवन परिचय देखें 

  • Krishna Sobti
  • Hindi Writer
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top