PRIVACY POLICY

Hindi Sahitya के privacy policy page पर आपका स्वागत है| दोस्तो इस वेबसाइट को क्यों बनाया गया है इसका जानना भी जरुरी है और हर वेबसाइट को यूज़ करने के अलग अलग नियम होते है और आपको इन सभी नियमों को follow करने होते है| तो आपको भी यह  जानना चाहिये कि अगर आप मेरी वेबसाइट पर अपने कार्य की जानकारी लेंगे तो आपको किन किन बातों का ध्यान रखना होगा,ये भी पढ़ें|

सर्वप्रथमआप मुझे जाने – Privacy Policy

आपको शायद पता होगा कि मेरा नाम केवल कृष्ण घोड़ेला है| मैं सितम्बर 2017 से ही इस वेबसाइट पर कार्य कर रहा हूँ| Hindi Sahitya को भी सितम्बर 2017 में ही बनाया गया था जिस पर हम ज्यादातर हिंदी साहित्य से सम्बंधित आर्टिकल ही पब्लिश करते है| आप मेरे बारे में अधिक जानकारी लेना चाहते है तो आप मेरे Contect us पेज को पढ़ सकते है|

मेरी वेबसाइट Hindi Sahitya के बारे में

यह वेबसाइट हिंदी साहित्य से जुड़े हिंदी मित्रो की जिज्ञासाओं को शांत करने के लिए बनाई गयी है ,इस वेबसाइट पर हिंदी साहित्य से सम्बन्धित ढेरों जानकारियाँ आपको पढने को मिलेगी |

आपको इस वेबसाइट पर हिंदी साहित्य के अलावा Hindi grammar,Mnovigyan,gk टॉपिक पर भी कुछ पाठ्यसामग्री मिलेगी |

आप अगर हमारी वेबसाइट पर Visit करते है तो मैं आपसे कभी भी आपकी निजी जानकारी नहीं लूँगा और आपके द्वारा दी गयी जानकारी या किसी भी कमेंट को पब्लिक को  मैं शेयर नहीं करूँगा| आपकी निजी जानकारी की अगर बात की जाए तो मेरे पास आपकी सिर्फ ईमेल आईडी होगी जिस पर हम कभी भी कोई स्पेम नहीं भेजेंगे|

हम आपकी ईमेल का यूज़ सिर्फ आपसे किसी तरह का संपर्क करने के लिये ही करेंगे|

Comment Policy:

⇒ अगर आप मेरी वेबसाइट पर कमेंट करते है तो आपको भी मेरे बताये हुए सभी नियम को अच्छे से follow करने होंगे|

⇔ कमेन्ट में आप हमेशा ही सभ्य भाषा का प्रयोग करेंगे कमेंट करते वक़्त अगर आप किसी गलत भाषा का इस्तेमाल करते है तो मुझे आप पर कार्यवाही करने का पूरा अधिकार होगा|

⇒ आपके द्वारा किये गए कमेंट में किसी तरह का किसी भी प्रकार का लिंक नहीं होना चाहिये अगर ऐसा करना पाया जाता है तो उस कमेंट को स्पेम मानते हुए उसे डिलीट करने का अधिकार हमारे पास सुरक्षित रहेगा|

⇔ जब तक आपके कमेंट को अच्छी तरह से चेक ना किया जाए तब तक आपका कमेंट प्रदर्शित नहीं होगा इसका अर्थ यह होगा कि हम आपका कमेंट मैन्युअल अप्प्रोव करेंगे उसके बाद आपका कमेंट सम्बंधित पोस्ट पर दिखने लगेगा|

⇒ अगर आप किसी तरह का कमेंट करते है और मुझे अगर जरुरत पड़ी तो मैं उस कमेंट को पूरी तरह से एडिट करने का अधिकार अपने पास सुरक्षित रखता हूँ|

हम आपसे यही आशा करते है कि आप हमेशा ही हमारे द्वारा बनाये गए नियमो का पालन करेंगे लेकिन अगर आप ऐसा नहीं करते है तो मजबूरन हमें आपके प्रति एक्शन लेना होगा| अगर आप हमारे बताये गए किसी भी नियम को फॉलो नहीं करते है तो हम आपके IP address को block कर देंगे, इसका मतलब ये हुआ कि फिर भविष्य में आप हमारी इस  वेबसाइट को देख नहीं कर सकेंगे|इसलिए आप ध्यान रखें |

Terms&Conditions

आप हमारी वेबसाइट के नियमों का अच्छे से पालन करेंगे ,हम आपसे यही आशा रखते है

आप इस वेबसाइट के बारे में कीमती सुझाव भेज सकते है | हम आपसे यह भी आशा रखते है कि इस वेबसाइट को और बेहतर बनाने के लिए आप हमें सुझाव भी  भेजेंगे |

Email  :  kkghorela@gmail.com

Youtube Chanel : https://www.youtube.com/hindisahityachannel

Facebook Page: https://www.facebook.com/HINDISAHITYCHANNEL/

Cookies&All Right Reserved

अगर आप मेरे इस वेबसाइट का यूज़ करेंगे तो हम कुकीज़ का उपयोग करने का अधिकार रखते है|

अंत में हम आपसे यही आशा करते है कि आप हमारे सभी नियमो का सही से पालन करेंगे|

आपको कोई भी समस्या है तो हमसे बेझिझक कांटेक्ट कर सकते है

गोपनीयता निति में बदलाव

ऊपर बताई गयी सभी गोपनीयता नीतियों में जरुरत पड़ने पर कभी भी बदलाव किया जा सकता है| इसलिए समय समय पर आप नियम और शर्तो को पढ़ते रहिएगा

गोपनीयता नीति में पहला बदलाव – 15 अक्टूबर  2018

गोपनीयता नीति में दूसरा बदलाव – 5 अक्टूबर 2019

Scroll to Top