1.किस मनोवैज्ञानिक का कहना है की सभी बालक जन्म के समय समान होते है – वाटसन
2.संवेग शब्द का शाब्दिक अर्थ क्या है – उत्तेजना या भावों में उथल-पुथल
3.बालकों में सौन्दर्यभूमि विकसित करने का आधारभूत साधन क्या है – प्रकृति अवलोकन
4.व्यवहारवाद की स्थापना किसने की है – वाटसन ने
5.मौखिक प्रतिवेदन किसने तैयार किया था – वाटसन ने
6.किस मनोवैज्ञानिक ने बालकों के साथ फोबिया पर कार्य किया है – वाटसन ने
7.शिक्षकों को बालकों में राष्ट्रीयता के विकास हेतु क्या करना चाहिए – विद्यालय में राष्ट्रीय कार्यक्रमों को आयोजित करना चाहिए
8.बालक के सामाजिक विकास में सबसे महत्वपूर्ण कारक कौन सा है – वातावरण
9.बालकों के विकास की किस अवस्था को सबसे कठिन काल के रूप में माना जाता है – किशोरावस्था
10.गैस्टाल्ट विचारधारा के प्रतिपादक कौन है – वर्देमीअर
11.आत्म निरीक्षण प्रणाली किसने विकसित की थी – वुड
12.कार्यात्मक विचारधारा के प्रतिपादक कौन थे – जेम्स
13.किस अवस्था में दाँत बनना शुरू होते है – जन्म से पूर्व
14.मस्तिष्क के बाएँ अर्द्धगोल भाग से क्या होता है – भाषात्मक विकास
15.2 वर्ष की आयु के बच्चे की औसत शब्द शक्ति कितनी होती है – 200 से 300 शब्द
व्यक्तित्व परिभाषा और सिद्धान्त