दोस्तों आज की पोस्ट में हम राजेन्द्र यादव की चर्चित कहानी जहाँ लक्ष्मी कैद है के महत्वपूर्ण प्रश्नोतर को पढेंगे
जहाँ लक्ष्मी कैद है – राजेन्द्र यादव(jahaan lakshmi kaid hai)
जन्म: 1929 ई. आगरा (उत्तरप्रदेश)
कहानी संग्रह ⇒ देवताओं की मूर्तियाँ, खेल खिलौने, जहाँ लक्ष्मी कैद है (1957 ई.), अभिमन्यु की आत्महत्या, छोटे-छोटे ताजमहल, किनारे से किनारे तक, टूटना, अपने पार, ढोल।
उपन्यास ⇒ प्रेत बोलते हैं, उखङे हुए लोग, शह और मात, एक इंच मुस्कान, कुलटा, अनदेखे, अनजाने पुल।
कहानी के परीक्षापयोगी प्रश्नोत्तर
1. ’गोविन्द बाबू बङी देर तक पढ़ाई हो रही हैं, आजकल’ ’’जहाँ लक्ष्मी कैद है’’ कहानी में इस कथन का भाव हैं –
⇒व्यंग्य
2. ’उसके गालों पर आँसूओं की लकीरें सूख गई हैं, उसके होेंठ पपङा गए है, चेहरा मुरछा गया है और रेशमी बाल मकङी के जाले जैसे लगते हैं।’’ ’जहाँ लक्ष्मी कैद है’, कहानी में ये पंक्तियाँ किसके लिए प्रयुक्त हुई हैं –
⇒ लक्ष्मी
3. उसे सुनकर उसकी (गोविन्द) आत्मा खाक हो जाती है , रेखांकित शब्द से तात्पर्य है –
⇒ मुंशीजी
4. इसके घर में एक चण्डी जो है ना, उसके साथ सबका निर्वाह नहीं हो सकता। ’जहाँ लक्ष्मी कैद है’ कहानी में उक्त पंक्तियाँ किसने कही –
⇒ चौकीदार दिलावर सिंह
5. ’जहाँ लक्ष्मी कैद है’ कहानी में चौकीदार का वास्तविक नाम था –
⇒ दिलावर
6. ’जहाँ लक्ष्मी कैद है’, कहानी में मिस्त्री सलीम के अलावा रिक्शों की बाकी टूट-फूट सही करता था –
⇒ मिस्त्री अली अहमद
7. ’लालामुहाला जो कंजूस होगा वो रहीस तो होगा ही’। यह कथन है –
⇒ मिस्त्री सलीम
8. ’जैसे धन के ऊपर धन पर बैठा साँप, खुद उसे खा नहीं सकता, खाने तो खैर देगा ही क्या’, जहाँ लक्ष्मी कैद है, कहानी मेें उपर्युक्त पंक्तियाँ किसकी विशेषता बताती है –
⇒ लाला रूपाराम
9. ’उछलती-कूदती है, बुरी-बुरी गालियाँ देती है, बेमतलब रोती-हँसती है, चीजें उठा-उठा कर इधर-इधर फैंकती है।’ उपर्युक्त पंक्तियाँ किसकी विशेषता बताती है –
⇒ लक्ष्मी
10. लाला रूपाराम के सितारे कब फिरे –
⇒ पुत्री जन्म पर
11. गोविन्द का नाम कहाँ आ गया था –
⇒ काॅलेज के नोटिस बोर्ड पर
12. ’’उसकी ठीक उम्र तो किसी को पता नहीं लेकिन अन्दाज से 25-26 से क्या कम होगी।’ चौकीदार के इस कथन में कौनसा भाव है –
⇒ घृणा
13. बस उसकी शादी होनी थी कि सारा खेल उजङ गया। ’जहाँ लक्ष्मी कैद है’, कहानी में यहाँ किसकी ओर संकेत है –
⇒ गौरी
14. ’जहाँ लक्ष्मी कैद है’, कहानी में रोचूराम की बेटी का नाम है –
⇒ गौरी
15. ’जहाँ लक्ष्मी कैद है’ कहानी संग्रह किस वर्ष प्रकाशित हुआ था –
⇒ सन् 1957 ई.
16. लक्ष्मी किस रोग की शिकार हो जाती है –
⇒ हिस्टिरिया
17. ’’लक्ष्मी का विवाह करते ही उसकी सारी श्री और संपदा भी उसका साथ छोङकर चली जाएगी। यह संकीर्ण मनः स्थिति कहानी ’जहाँ लक्ष्मी कैद है’।’’ में किसकी है –
⇒ रूपाराम की
18. ’’मैं तुम्हें प्राणों से अधिक प्यार करती हूँ, मुझे यहाँ से भगा ले चलो, मैं फाँसी लगाकर मर जाऊँगी।’’ इन तीन पंक्तियों को रेखांकित कर किसने किसको दिया ?
⇒ लक्ष्मी ने गोविन्द को
19. लक्ष्मी के बारे में गोविन्द को कौन बताता है –
⇒ चौकीदार
20. लाला रूपाराम का व्यापार था ?
⇒ चक्की का
21. ’’ले, तूने मुझे अपने लिए रखा है, मुझे खा, चबा, मुझे भोग।’’ लक्ष्मी ने अपने पिता से ऐसा क्यों कहा ?
⇒ उसने लक्ष्मी को कैद कर रखा था
22. लाला रूपाराम किसके जन्म लेते ही धनवान बना-
⇒ लक्ष्मी के
23. सलीम क्या कार्य करता था –
⇒ रिक्शों में पंचर लगाने का
24. रूपाराम के सबसे छोटे लङके का नाम क्या था ?
⇒ रामस्वरूप
25. रूपाराम को क्या बीमारी थी ?
⇒ साँस की बीमारी
26. ’आज चण्डी चेत रही है’ कथन है –
⇒ चौकीदार का
27. ’साले सङकर हलुआ तो हो गये है, पर बदलेगा नहीं’ कथन है –
⇒ मिस्त्री का
28. ’जी हाँ उसी की बदौलत तो सारा खेल है वह तो इस भण्डारे की चाबी है’ कथन है –
⇒ चौकीदार का
29. कभी-कभी ऐसा भी हुआ कि किसी अनधिकारी आदमी ने उस द्रव्य को निकलवाना चाहा। रेखांकित शब्द का अर्थ है –
⇒ धन
30. ’जहाँ लक्ष्मी कैद है’, कहानी मे लक्ष्मी के भाई रामस्वरूप की आयु थी –
⇒ 9 वर्ष
31. ’आज चण्डी चेत रही है’ यहाँ ’चण्डी’ शब्द का प्रयोग किसके लिए किया गया है –
⇒ लक्ष्मी
32. लक्ष्मी पर जिन का साया सुनकर गोेेविन्द को अपने गाँव की किस औरत का ध्यान आया –
⇒ विधवा तारा
33. ’जहाँ लक्ष्मी कैद है’, कहानी में लाला रूपाराम के भाई का क्या नाम था –
⇒ रोचूराम
34. उसी की बदौलत तो सारा खेल है- रेखांकित पंक्ति प्रयक्त हुई है –
⇒ लक्ष्मी
35. ’जहाँ लक्ष्मी कैद है’, कहानी में गोविन्द को जो ’मुंशीजी’ का नया खिताब मिला है, उसे सुनकर उसकी क्या प्रतिक्रिया होती थी-
⇒ आत्मा खाक हो जाती
36. राजेन्द्र यादव ने अपनी पत्नी मन्नू भण्डारी के साथ किस उपन्यास को लिखा था –
⇒ एक इंच मुस्कान
37. लक्ष्मी द्वारा रेखांकित अंतिम पंक्ति थी ?
⇒ मैं फाँसी लगाकर जान दे दूँगी।
38. नीली स्याही से अंकित पत्रिका में…………. पंक्तियाँ थी –
⇒ तीन
39. ’सचमुच बाबूजी कभी सोचता हूँ कि भगा ले चलूं’ कथन है –
⇒ चौकीदार का
40. राजेन्द्र यादव का उपन्यास ’प्रेत बोलते है’ किस नये नाम से प्रकाशित हुआ ?
⇒ ’सारा आकाश’
ये भी अच्छे से जानें ⇓⇓
net/jrf हिंदी नए सिलेबस के अनुसार मूल पीडीऍफ़ व् महत्वपूर्ण नोट्स
साहित्य के शानदार वीडियो यहाँ देखें