बुद्धि महत्वपूर्ण प्रश्न #Intelligence important question quiz

बुध्दि महत्वपूर्ण प्रश्न Intelligence important question

(1)-बुद्धि का वैज्ञानिक मापन सर्वप्रथम किसने प्रारम्भ  किया?
1  टरमन
2  बिने✔
3  गिल्फोर्ड
4  स्टैनफोर्ड

(2) मानसिक आयु के संप्रत्यय को किसमे महत्वहीन समझा गया है?
1-बुद्धिलब्धि में
2-विचलन बुद्धि में✔
3-कुशलता सूचकांक में
4-मानव प्राप्तांक में

(3)बुद्धि का द्विकारक सिद्धांत दिया था-
1-टरमन ने
2-स्पियरमैन ने✔
3-बिने ने
4-गिल्फोर्ड ने

(4) बुद्धि का स्रोत है-
1-आनुवांशिक
2-अधिगम का परिणाम
3-स्व तथा वातावरण की अनर्तक्रिया
4-उपर्युक्त सभी✔

(5) थोर्नडाइक ने बुद्धि का कोनसा सिद्धांत प्रतिपादित किया है?
1-एक कारक सिद्धांत
2-द्विकारक सिद्धांत
3-बहुकारक सिद्धांत✔
4-त्रिआयामी सिद्धांत

(6)बुद्धि लब्धि शब्द का जनक कोन है-
1 – टरमन
2-बिने
3-गिल्फोर्ड
4-विलियम स्टर्न✔

(7)बुद्धि लब्धि सूत्र  पूर्ण रूप से किसने दिया –
 1- टरमन✔
2-बिने
3-गिल्फोर्ड
4-स्टैनफोर्ड

(8)गिल्फोर्ड ने बुद्धि का कोनसा आयाम नही बताया-
1 संक्रिया
2 मूल्यांकन✔
3 विषय वस्तु
4 उत्पाद

(9) एक बालिका की मानसिक आयु 10 वर्ष है और वास्तविक आयु 8 वर्ष है तो बालिका की बुद्धि लब्धि कितनी होगी-
1 110
2 85
3 120
4 125✔
  
10 एक बालक की मानसिक आयु 6 वर्ष से बढकर 8 वर्ष हो जाती है और उसकी वास्तविक आयु 10 वर्ष है तो बालक को आप किस श्रेणी में रखोगे?
1 जड बुद्धि
2 मुर्ख बुद्धि
3 मंद बुद्धि✔
4 मूढ़ बुद्धि

(11) बुद्धि का विकास पूर्ण हो जाता है-
1 14 से 16 वर्ष के बीच✔
2 10 से 14 वर्ष के बीच
3 17 से 20 वर्ष के बीच
4 16 से 18 वर्ष के बीच

(12)सामान जुड़वाँ बालको में सहसम्बद्ध गुणांक का मान होता है-
1 0.25
2 0.40
3 0.50
4 0.90✔

(13) बुद्धि परीक्षण की आवश्यकता है-
1 विषय के चयन में
2 कक्षाओ के निर्माण की द्रष्टि से
3 पाठ्यक्रम के चयन में द्रष्टि से
4 सभी द्रष्टि से✔
 
(14) अशाब्दिक सामूहिक  परीक्षण है-
1 आर्मी अल्फ़ा परीक्षण
2 आर्मी बीटा परीक्षण✔
3 सैन्य सामान्य वर्गीकरण
4 टर्मन परीक्षण

(15)जलोटा ने परीक्षण दिया-
1 रूचि परीक्षण
2 सामूहिक बुद्धि परीक्षण✔
3 व्यक्तित्व परिक्षण
4 योग्यता परिक्षण

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top