Ugc Net Syllabus-NTA

दोस्तो इस आर्टिकल  में NTA द्वारा आयोजित  विभिन्न विषयों के लिए विस्तृत Ugc Net Syllabus दिया गया  है, और इस पोस्ट  में आपको  PDF के रूप में सभी विषयों का डाउनलोड लिंक भी दिया गया है ।

Ugc Net Syllabus

UGC की ओर से, राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) भारतीय प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए एक पात्रता परीक्षा का आयोजन भारतीय नागरिकों की योग्यता का निर्धारण करने के लिए आयोजित करवाई जाती है इसके साथ ही भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर के लिए पात्रता के लिए आयोजित की जाती है।

वर्तमान में , NTA ने देशभर में फैले 91 शहरों में से 104 विषयों में नेट का आयोजन किया जा रहा है।

दिसंबर 2018 से, UGC- NET की परीक्षा का आयोजन NTA द्वारा किया जा रहा है।

सहायक प्रोफेसर के लिए जेआरएफ और पात्रता दोनों के लिए पात्रता या सहायक प्रोफेसर के लिए पात्रता केवल नेट के दोनों पेपरों में उम्मीदवार के प्राप्तांक पर निर्भर करती है । लेकिन , सहायक प्रोफेसर के लिए विशेष रूप से अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को जेआरएफ के पुरस्कार के लिए विचार नहीं किया जाता है। क्यों कि जेआरएफ के लिए टॉप मेरिट में रहना जरुरी है ।असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए पात्रता के लिए टेस्ट उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार संबंधित विश्वविद्यालयों / कॉलेजों / राज्य सरकारों के असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए नियमों और विनियमों द्वारा शासित होते हैं।

UGC NET Syllabus
UGC NET Syllabus

Nta Net Syllabus

पात्रता क्या है ?

जिन उम्मीदवारों ने UGC द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों / संस्थानों से मास्टर डिग्री(M. A.) या समकक्ष परीक्षा में कम से कम 55% अंक प्राप्त किए है
अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी/OBC) गैर-क्रीमी लेयर / अनुसूचित जाति (एससी/SC) / अनुसूचित जनजाति (एसटी/ST) / विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) श्रेणी के उम्मीदवारों से संबंधित हैं, जिन्होंने मास्टर एस में कम से कम 50% अंक प्राप्त किए हैं वो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए योग्य हैं।

वे अभ्यर्थी भी इस परीक्षा में भाग ले सकते है , जो अपने मास्टर डिग्री या समकक्ष पाठ्यक्रम या उनकी योग्यता मास्टर डिग्री (अंतिम वर्ष) परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं और जिनके परिणाम अभी भी पेंडिंग हैं । हालांकि, ऐसे उम्मीदवारों को अनंतिम रूप से इस भर्ती परीक्षा में शामिल किया जाएगा और उन्हें सहायक प्रोफेसर के लिए जूनियर रिसर्च फेलोशिप(JRF) / पात्रता के पुरस्कार के लिए योग्य माना जाएगा, जब उन्होंने कम से कम 55% अंकों के साथ अपनी मास्टर डिग्री(M.A.) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो (ओबीसी में 50% अंक) व अन्य कैटेगरी के अभ्यर्थी ने नियमानुसार प्राप्तांक प्राप्त किये हो |

UGC NET Syllabus in Hindi

पीएच.डी. डिग्री(P.H.D) धारक जिनकी मास्टर स्तर की परीक्षा 19 सितंबर 1991 तक पूरी हो गई थी NET परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल अंकों (यानी 55% से 50% तक) में 5% की छूट के लिए पात्र होंगे।

उम्मीदवारों को पोस्ट ग्रेजुएशन के विषय में उपस्थित होना जरुरी है।,उसी विषय में वह NET /JRF की परीक्षा में बैठ सकता है |

यूजीसी नेट सिलेबस  (Nta UGC NET Syllabus in Hindi)- विषय-वार सिलेबस

Ugc Net Paper 1 Syllabus

पाठ्यक्रम(Syllabus)

प्रश्न पत्र-1

इस प्रश्न पत्र का मुख्य उद्देश्य परीक्षार्थी की शिक्षण और शोध क्षमता का मूल्यांकन करना है। अतः इस परीक्षा का उद्देश्य शिक्षण और शोध अभिवृत्ति का मूल्यांकन करना है। उनसे अपेक्षा है कि परीक्षार्थी से पास संज्ञानात्मक क्षमता हो और वे इसको प्रदर्शित कर सके। संज्ञानात्मक क्षमता में विस्तृत बोध, विश्लेषण, मूल्यांकन, तर्क संरचना की समझ, निगमानात्मक तथा आगमनात्मक तर्क शामिल है। परिक्षार्थियों से यह भी अपेक्षा की जाती है कि उन्हें उच्च शिक्षा में शिक्षण और अधिगम का सामान्य ज्ञान हो। सूचना के स्रोतों की सामान्या जानकारी और ज्ञान हो। उन्हें इसके साथ-साथ उन्हें लोगों, पर्यावरण प्राकृतिक संसाधनों के बीच संव्यवहार और जीवन की गुणवत्ता पर उनके प्रभाव की जानकारी होनी चाहिए। विस्तृत पाठ्यक्रम विवरण इस प्रकार हैंः-

इकाई-1 शिक्षण अभिवृत्ति

✔️ शिक्षणः अवधारणाएं, उद्देश्य, शिक्षण का स्तर (स्मरण शक्ति, समझ और विचारात्मक), विशेषताएं और मूल अपेक्षाएं
✅ शिक्षार्थी की विशेषताएंः किशोर और वयस्क शिक्षार्थी की अपेक्षाएं (शैक्षिक, सामाजिक/भावनात्मक और संज्ञानात्मक, व्यक्तिगत भिन्नताएँ)
✔️ शिक्षण प्रभावक तत्वः शिक्षक, सहायक सामग्री, संस्थागत सुविधाएं, शैक्षिक वातावरण
✅ उच्च अधिगम संस्थाओं में शिक्षण की पद्धतिः अध्यापक केंद्रित बनाम शिक्षार्थी केंद्रित पद्धति, ऑफ लाइन बनाम ऑन-लाइन पद्धतियां (स्वयं, स्वयंप्रभा, मूक्स इत्यादि)।
✔️ शिक्षण सहायक प्रणालीः परंपरागत आधुनिक और आई सी टी आधारित।
✅ मूल्यांकन प्रणालियांः मूल्यांकन के तत्व और प्रकार, उच्च शिक्षा में विकल्प आधारित क्रेडिट प्रणाली में मूल्यांकन, कंप्यूटर आधारित परीक्षा, मूल्यांकन पद्धतियों में नवाचार।

इकाई-2 शोध अभिवृत्ति

✔️ शोधः अर्थ, प्रकार और विशेषताएं, प्रत्यक्षवाद एवं उत्तर-प्रत्यक्षवाद शोध के उपागम
✅ शोध पद्धतियांः प्रयोगात्मक, विवरणात्मक, ऐतिहासिक, गुणात्मक एवं मात्रात्मक।
✔️ शोध के चरण
✅ शोध प्रबन्ध एवं आलेख लेखनः फार्मेट और संदर्भ की शैली
✔️ शोध में आई सी टी का अनुप्रयोग
✅ शोध नैतिकता

इकाई-3 बोधः

✔️ एक गद्यांश दिया जाएगा, उस गद्यांश से पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देना होगा।

Ugc Net Paper 1 Syllabus

इकाई-4 संप्रेषण

✔️ संप्रेषणः संप्रेषण का अर्थ, प्रकार और अभिलक्षण
✅ प्रभावी संप्रेषणः वाचिक एवं गैर- वाचिक, अन्तः सांस्कृतिक एवं सामूहिक संप्रेषण, कक्षा-संप्रेषण
✔️ प्रभावी संप्रेषण की बाधाएं
✅ जन-मीडिया एवं समाज

इकाई-5 गणितीय तर्क और अभिवृत्ति

✔️ तर्क के प्रकार
✅ संख्या श्रेणी, अक्षर शंृखला, कूट और संबंध
✔️ गणितीय अभिवृत्ति (अंश, समय और दूरी, अनुपात, समानुपात, प्रतिशतता, लाभ और हानि, ब्याज और छूट, औसत आदि)

इकाई-6 युक्तियुक्त तर्क

✔️ युक्ति के ढांचे का बोधः युक्ति के रूप, निरूपाधिक तर्कवाक्य का ढाँचा, अवस्था और आकृति, औपचारिक एवं अनौपचारिक युक्ति दोष, भाषा का प्रयोग, शब्दों का लक्ष्यार्थ और वस्त्वर्थ, विरोध का परंपरागत वर्ग
✅ युक्ति के प्रकार; निगमनात्मक और आगमनात्मक युक्ति का मूल्यांकन और विशिष्टीकरण
✔️ अनुरूपताएं
✅ वेन का आरेखः तर्क की वैधता सुनिश्चित करने के लिए वेण आरेख का सरल और बहुप्रयोग
✔️ भारतीय तर्कशास्त्रः ज्ञान के साधन
✅ प्रमाणः प्रत्यक्ष, अनुमान, उपमान, शब्द, अर्थापत्ति और अनुपलब्धि।
✔️ अनुमान की संरचना, प्रकार, व्याप्ति, हेत्वाभास।

इकाई-7 आंकङों की व्याख्या

✔️ आंकङों का स्रोत, प्राप्ति और वर्गीकरण
✅ गुणात्मक एवं मात्रात्मक आंकङे
✔️ चित्रवत वर्णन (बार-चार्ट, हिस्टोग्राम, पाई-चार्ट, टेबल चार्ट और रेखा-चार्ट) और आकङों का मान- चित्रण
✅ आंकङों की व्याख्या
✔️ आंकङे और सुशासन

इकाई-8 सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आई सी टी)

✔️ आई सी टीः सामान्य संक्षिप्तियां और शब्दावली
✅ इंटरनेट, इन्ट्रानेट, ई-मेल, श्रव्य-दृश्य कांफ्रेसिंग की मूलभूत बातें।
✔️ उच्च शिक्षा में डिजिटल पहलें
✅ आई सी टी और सुशासन

इकाई-9 लोग, विकास और पर्यावरण

✔️ विकास और पर्यावरणः मिलेनियम विकास और संपोषणीय विकास का लक्ष्य
✅ मानव और पर्यावरण संव्यवहारः नृजातीय क्रियाकलाप और पर्यावरण पर उनके प्रभाव
✔️ पर्यावरणपरक मुद्देः स्थानीय, क्षेत्रीय और वैश्विक, वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, मृदा प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण, अपशिष्ट (ठोस, तरल, बायो-मेडिकल, जोखिमपूर्ण, इलैक्ट्रानिक) जलवायु परिवर्तन और इसके सामाजिक आर्थिक तथा राजनीतिक आयाम
✅ मानव स्वास्थ्य पर प्रदूषकों का प्रभाव
✔️ प्राकृतिक और ऊर्जा के स्रोत, सौर, पवन, मृदा, जल, भू-ताप, बायो-मास, नाभिकी और वन
✅ प्राकृतिक जोखिम और आपदाएंः न्यूनीकरण की युक्तियां
✔️ पर्यावरण (सरंक्षण) अधिनियम (1986), जलवायु परिवर्तन संबंधी राष्ट्रीय कार्य योजना, अन्तर्राष्ट्रीय समझौते/प्रयास- मोंट्रीयल प्रोटोकाॅल, रियो सम्मेलन, जैव विविधता सम्मेलन, क्योटो प्रोटोकाॅल, पेरिस समझौता, अन्तर्राष्ट्रीय और संधि।

इकाई-10 उच्च शिक्षा प्रणाली

✔️ उच्च अधिगम संस्थाएं और प्राचीन भारत में शिक्षा
✅ स्वतंत्रता के बाद भारत में उच्च अधिगम और शोध का उद्भव
✔️ भारत में प्राच्य, पारंपरिक और गैर- पारंपरिक अधिगम कार्यक्रम
✅ व्यवसायिक/तकनीकी और कौशल आधारित शिक्षा
✔️ मूल्य शिक्षा और पर्यावरणपरक शिक्षा
✔️ नीतियां, सुशासन, राजनीति और प्रशासन

विशेष :
1. प्रत्येक यूनिट से 2-2 अंको वाले 5 प्रश्न तैयार किए जाएंगे

Ugc Net Syllabus

UGC NET Paper 2 Syllabus

Subject Code : 00

Subject : General Paper on Teaching & Research Aptitude (Paper -I)

Subject Code : 01

Subject : Economics / Rural Economics /Co-operation / Demography / Development Planning/ Development Studies / Econometrics/ Applied Economics/Development Eco./Business Economics

Subject Code : 02

Subject : Political Science

Subject Code : 03

Subject : Philosophy

Subject Code : 04

Subject : Psychology

Subject Code : 05

Subject : Sociology

Subject Code : 06

Subject : History

Subject Code : 07

Subject : Anthropology

Subject Code : 08

Subject : Commerce

Subject Code : 09

Subject : Education

Subject Code : 10

Subject : Social Work

Subject Code : 11

Subject : Defence and Strategic Studies

Subject Code : 12

Subject : Home Science

Subject Code : 14

Subject : Public Administration

Subject Code : 15

Subject : Population Studies

Subject Code : 16

Subject : Music

Subject Code : 17

Subject : Management (including Business Admn. Mgt./Marketing/ Marketing Mgt./Industrial Relations and Personnel Mgt./ Personnel Mgt./Financial Mgt./Co-operative Management)

Subject Code : 18

Subject : Maithili

Subject Code : 19

Subject : Bengali

Subject Code : 20

Subject : Hindi

Subject Code : 21

Subject : Kannada

Subject Code : 22

Subject : Malayalam

Subject Code : 23

Subject : Oriya

Subject Code : 24

Subject : Punjabi

Subject Code : 25

Subject : Sanskrit

Subject Code : 26

Subject : Tamil

Subject Code : 27

Subject : Telugu

Subject Code : 28

Subject : Urdu

Subject Code : 29

Subject : Arabic

Subject Code : 30

Subject : English

Subject Code : 31

Subject : Linguistics

Subject Code : 32

Subject : Chinese

Subject Code : 33

Subject : Dogri

Subject Code : 34

Subject : Nepali

Subject Code : 35

Subject : Manipuri

Subject Code : 36

Subject : Assamese

Subject Code : 37

Subject : Gujarati

Subject Code : 38

Subject : Marathi

Subject Code : 39

Subject : French (French Version)

Subject Code : 40

Subject : Spanish

Subject Code : 41

Subject : Russian

Subject Code : 42

Subject : Persian

Subject Code : 43

Subject : Rajasthani

Subject Code : 44

Subject : German

Subject Code : 45

Subject : Japanese

Subject Code : 46

Subject : Adult Education/ Continuing Education/ Andragogy/ Non Formal Education.

Subject Code : 47

Subject : Physical Education

Subject Code : 49

Subject : Arab Culture and Islamic Studies

Subject Code : 50

Subject : Indian Culture

Subject Code : 55

Subject : Labour Welfare/Personnel Management/Industrial Relations/ Labour and Social Welfare/Human Resource Management

Subject Code : 58

Subject : Law

Subject Code : 59

Subject : Library and Information Science

Subject Code : 60

Subject : Buddhist, Jaina, Gandhian and Peace Studies 

Subject Code : 62

Subject : Comparative Study of Religions

Subject Code : 63

Subject : Mass Communication and Journalism

Subject Code : 65

Subject : Performing Art – Dance/Drama/Theatre

Subject Code : 66

Subject : Museology & Conservation

Subject Code : 67

Subject : Archaeology 

Subject Code : 68

Subject : Criminology

Subject Code : 70

Subject : Tribal and Regional Language/Literature

Subject Code : 71

Subject : Folk Literature

Subject Code : 72

Subject : Comparative Literature

Subject Code : 73

Subject : Sanskrit traditional subjects (including) Jyotisha/Sidhanta Jyotish/ Navya Vyakarna/ Vyakarna/ Mimansa/ Navya Nyaya/ Sankhya Yoga/ Tulanatmaka Darsan/ Shukla Yajurveda/ Madhav Vedant/ Dharmasasta/ Sahitya/ Puranotihasa /Agama).

Subject Code : 74

Subject : Women Studies

Subject Code : 79

Subject : Visual Art (including Drawing & Painting/Sculpture Graphics/Applied Art/History of Art)

Subject Code : 80

Subject : Geography

Subject Code : 81

Subject : Social Medicine & Community Health

Subject Code : 82

Subject : Forensic Science

Subject Code : 83

Subject : Pali

Subject Code : 84

Subject : Kashmiri

Subject Code : 85

Subject : Konkani

Subject Code : 87

Subject : Computer Science and Applications

Subject Code : 88

Subject : Electronic Science

Subject Code : 89

Subject : Environmental Sciences

Subject Code : 90

Subject : Politics including International Relations/International Studies including Defence/Strategic Studies, West Asian Studies, South East Asian Studies, African Studies, South Asian Studies, Soviet Studies, American Studies.

Subject Code : 91

Subject : Prakrit

Subject Code : 92

Subject : Human Rights and Duties

Subject Code : 93

Subject : Tourism Administration and Management.

Subject Code : 94

Subject : Bodo

Subject Code : 95

Subject : Santali

Subject Code : 100

Subject : Yoga

Subject Code : 101

Subject : Sindhi

Net Exam Syllabus

UGC NET exam Pattern

सत्र(Session)पेपर(Paper)अंक(Marks)प्रश्नों की संख्या(Total Question)अवधि(Time)
प्रथमI10050Shift 1: 9:30 AM – 12:30 PM
द्वितीयII200100Shift 2: 2:30 PM – 5:30 PM

UGC NET Marking Scheme

  • प्रत्येक सही उत्तर का 2 अंक हैं।
  • UGC NET परीक्षा में में गलत उत्तर के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं है।

Net Exam Syllabus

महत्त्वपूर्ण लिंक :

सूक्ष्म शिक्षण विधि    🔷 पत्र लेखन      

  🔷प्रेमचंद कहानी सम्पूर्ण पीडीऍफ़    🔷प्रयोजना विधि 

🔷 सुमित्रानंदन जीवन परिचय    🔷मनोविज्ञान सिद्धांत

🔹रस के भेद  🔷हिंदी साहित्य पीडीऍफ़  

🔷शिक्षण कौशल  🔷लिंग (हिंदी व्याकरण)🔷 

🔹सूर्यकांत त्रिपाठी निराला  🔷कबीर जीवन परिचय  🔷हिंदी व्याकरण पीडीऍफ़    🔷 महादेवी वर्मा

 

  • ugc net syllabus
  • net syllabus
  • ugc net paper 1 syllabus
  • net jrf syllabus
  • ugc net computer science syllabus
  • net exam syllabus
  • ugc net syllabus in hindi
  • net english syllabus
  • ugc net commerce syllabus
  • net exam pattern
  • ugc net economics syllabus

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top