वाक्य शुद्धि – Vakya shuddhi | हिंदी व्याकरण | Hindi Grammar

आज की पोस्ट में हम हिंदी व्याकरण के अंतर्गत वाक्य शुद्धि(Vakya shuddhi) को पढेंगे , इससे जुड़े परीक्षापयोगी 1500+ उदाहरण पढेंगे । अगर आप इन सभी उदाहरणों से तैयारी कर लेते हो तो आपका ये प्रश्न परीक्षा में कभी गलत नही होगा ।

वाक्य शुद्धि – Vakya shuddhi

Table of Contents

विचारों की परस्पर भावाभिव्यक्ति का सबसे बङा साधन भाषा है। जिसमें वाक्य का स्थान सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण होता है। किसी विचार अथवा भाव को स्पष्ट एवं पूर्णतः के साथ व्यक्त करने वाला पद समूह वाक्य कहा जाता है। प्रसिद्ध वैयाकरण पण्डित कामता प्रसाद गुरु के अनुसार ’’एक पूर्ण विचार व्यक्त करने वाला शब्द समूह वाक्य कहलाता है।’’

भाषा में अशुद्धियाँ प्रायः वर्तनी और व्याकरण की ही अधिक होती हैं तथा वर्तनी की अशुद्धियाँ भी मात्रा और वर्णों से सम्बन्धित होती हैं।
भाषा में अशुद्धियाँ कहाँ-कहाँ और किस प्रकार की होती हैं उसके कतिपय उदाहरण नीचे दिए जा रहे हैं। पहले संज्ञा सर्वनाम शब्द भेदों से सम्बन्धित और बाद में कारक आदि तथा व्याकरणांशों से सम्बन्धित कुछ उदाहरण क्रमशः प्रस्तुत किए जा रहे हैं।

वाक्य अशुद्धि (Vakya Shuddhi) कई प्रकार से हो सकती है, जिसके विभिन्न उदाहरण क्रमशः इस प्रकार हैं –

अशुद्धियों के प्रकार

  1. संज्ञा सम्बन्धी अशुद्धियाँ
  2. सर्वनाम सम्बन्धी अशुद्धियाँ
  3. विशेषण सम्बन्धी अशुद्धियाँ
  4. क्रिया सम्बन्धी अशुद्धियाँ
  5. कर्ता कारक सम्बन्धी अशुद्धियाँ
  6. कर्म कारक सम्बन्धी अशुद्धियाँ
  7. करण कारक सम्बन्धी अशुद्धियाँ
  8. सम्प्रदान कारक सम्बन्धी अशुद्धियाँ
  9. अपादान कारक सम्बन्धी अशुद्धियाँ
  10. सम्बन्ध कारक सम्बन्धी अशुद्धियाँ
  11. अधिकरण कारक सम्बन्धी अशुद्धियाँ
  12. संज्ञा, सर्वनाम और विशेषण के विभक्ति रूपों से सम्बन्धित अशुद्धियाँ
  13. लिंग, वचन तथा क्रिया सम्बन्धी अशुद्धियाँ
  14. वचन सम्बन्धी अशुद्धियाँ
  15. अव्यय-संबंधी अशुद्धियाँ
  16. पदक्रम-संबंधी अशुद्धियाँ

1. संज्ञा सम्बन्धी अशुद्धियाँ –

कई बार संज्ञा पद का उल्लेख करके उसका पुनः अनावश्यक पद के रूप में उल्लेख हो जाने से वाक्य बोझिल हो जाता है और उसकी प्रभावोत्पादकता में कमी आ जाती है।

जैसे –

अशुद्धशुद्ध
’भारतीय नारी’ नामक शीर्षक निबंध अच्छा है।’भारतीय नारी’ शीर्षक निबंध अच्छा है।
भूमिहीन कृषक रामासरे जीता है।भूमिहीन कृषक राम के आसरे जीता है।
महात्मा के दर्शन से मेरा मन गदगद हो गया।महात्मा के दर्शन से मैं गद्-गद् हो गया।
दुविधाग्रस्त दीपक से अध्यापक ने कहा कि तुम गीता की पुस्तक पढ़ो।दुविधाग्रस्त दीपक से अध्यापक ने कहा कि तुम गीता पढ़ो।
देश में अराजकता की समस्या बढ़ रही है।देश में अराजकता बढ़ रही है।
सेठ रामलाल ने दान दिया यह उनकी अनुकम्पा और कृपा है।सेठ रामलाल ने दान दिया यह उनकी अनुकम्पा है।
सेना के मोर्चा संभालते ही गोलियाँ की बाढ़ आ गई।सेना के मोर्चा संभालते ही गोलियाँ की बौछार आ गई।
स्टेशन पर चाय-काॅफी की दुकान है।स्टेशन पर चाय और काॅफी की दुकान है।
सैनिक की छुट्टी की मंजूरी स्वीकृत हो गई।सैनिक की छुट्टी की प्रार्थना स्वीकृत हो गई।
सर टाॅमसरो ने जहाँगीर को उपहार भेंट किया गया।सर टाॅमसरो ने जहाँगीर को उपहार दिया।
शिमला के दृश्यावलियाँ सुन्दर हैं।शिमला के दृश्य सुन्दर हैं।
अशुद्धशुद्ध
राजू के पिताजी ने उसे समझाया कि वहाँ प्रतिदिन जाने में तुम्हारी क्या अच्छाई है।राजू के पिताजी ने उसे समझाया कि वहाँ प्रतिदिन जाने में तुम्हारी क्या भलाई है।
लालबहादुर शास्त्री जी ख्यातिप्राप्त प्रसिद्ध नेता थे।लालबहादुर शास्त्री जी ख्यातिप्राप्त नेता थे।
लगभग 200 वर्षों तक भारत के गले में गुलामी की बेङियाँ पङी रहीं।लगभग 200 वर्षों तक भारत के पैरों में गुलामी की बेङिया पङी रहीं।
विकास ने रमेश से कहा कि जिसकी लाठी उसकी भैंस वाली कथा सुनी है ?विकास ने रमेश से पूछा कि जिसकी लाठी उसकी भैंस वाली कहावत सुनी है?
विवेक के हाठ उठाते हुए कहा कि आपके प्रश्न का समाधान मेरे पास है।विवेक ने हाथ उठाते हुए कहा कि आपके प्रश्न का उत्तर मेरे पास है।

2. सर्वनाम सम्बन्धी अशुद्धियाँ –

संज्ञा में जो लिंग, वचन व पुरुष होता है उसके सर्वनाम में भी वही लिंग वचन व पुरुष प्रयुक्त होना चाहिए, लेकिन व्यवहार में इस विधान की अपेक्षा से भाषा में अशुद्धियाँ हो जाती हैं।

जैसे –

अशुद्ध – वह तो गया किन्तु वह उसकी पुस्तक नहीं ले गया।
शुद्ध – वह तो गया किन्तु अपनी पुस्तकें नहीं ले गया।
अशुद्ध – किरण और उसकी बहिन पढ़ने के लिए विद्यालय गई हैं।
शुद्ध – किरण और उसकी बहिन पढ़ने के लिए विद्यालय गई हैं।
अशुद्ध – तेरे को यहाँ किसने बुलाया है ?
शुद्ध – तुझे यहाँ किसने बुलाया है ?
अशुद्ध – मेरे को आज किताबें और कापियाँ चाहिए।
शुद्ध – आज मुझे भी पुस्तकें और कापियाँ चाहिए।
अशुद्ध – वह उसके गाँव से आज ही आया।
शुद्ध – वह अपने गाँव से आज ही आया।
अशुद्ध – यह पुष्प इसकी सुगन्ध से महक रहा है।
शुद्ध – यह पुष्प अपनी सुगन्ध से महक रहा है।
अशुद्ध – उसने जल्दी घर जाना था।

शुद्ध – उसे जल्दी घर जाना था।
अशुद्ध – जिन्होंने करना है, वे पाप भी करगे रहेंगे।
शुद्ध – जिन्हें करना है, वे पाप भी करके रहेंगे।
अशुद्ध – वह लोग जा रहे हैं।
शुद्ध – वे लोग जा रहे हैं।

3. विशेषण सम्बन्धी अशुद्धियाँ –

विशेषण संज्ञा व सर्वनाम की विशेषता को व्यक्त करने वाला शब्द भेद है। इसलिए विशेष्य के लिंग वचन विशेषण में भी प्रयुक्त होना चाहिए, लेकिन हिन्दी में इस विषय की कई अशुद्धियाँ मिलती रहती हैं या विशेषणों का अनावश्यक अथवा अपूर्ण प्रयोग भी अशुद्धियों का कारण बन जाता है।

जैसे –

अशुद्ध – मोहन कल सारी रातभर जागता रहा।
शुद्ध – मोहन कल रातभर जागता रहा।
अशुद्ध – उनका का काम वास्तव में श्रेष्ठतम है।
शुद्ध – उनका काम वस्तुतः श्रेष्ठ है।
अशुद्ध – नीलाकाश अति स्वच्छ है।
शुद्ध – आकाश अति स्वच्छ है।
अशुद्ध – इतना भारी दुःख उसने कैसे सहा ?
शुद्ध – उसने इतना बङा दुःख कैसे सहन किया ?
अशुद्ध – हाथी दीर्घ काय पशु है।
शुद्ध – हाथी एक विशालकाय पशु है।
अशुद्ध – तुम लोग अपना लेख लिखो।
शुद्ध – तुम लोग अपना-अपना लेख लिखो।
अशुद्ध – अब महँगाई भारी मात्रा में बढ़ रही है।
शुद्ध – अब महँगाई बहुत बढ़ गई है।
अशुद्ध – अल्पायु में भी समग्र ज्ञानी है।
शुद्ध – अल्पायु में भी वह पूर्ण ज्ञानी है।

अशुद्ध – आगामी दुर्घटना कहकर नहीं आती है।
शुद्ध – भावी विपत्ति कहकर नहीं आती है।
अशुद्ध – आम नितांत खट्टे हैं इनको और पकने दो।
शुद्ध – आम खट्टे हैं इनको और पकने दो।
अशुद्ध – घातक विष, सुन्दर शोभा, बुरी कुदृष्टि।
शुद्ध – विष, शोभा, कुदृष्टि।
अशुद्ध – छात्रों ने शिकायत की सवाल पूरा गलत था।
शुद्ध – छात्रों ने शिकायत की कि पूरा सवाल गलत था।
अशुद्ध – झूठ, चोरी आदि मैं ऐसी बातों से घृणा करता हूँ।
शुद्ध – मैं झूठ, चोरी आदि बातों से घृणा करता हूँ।
अशुद्ध – पीङा होते हुए भी महावीर ने बहुत अधिक धैर्य रखा।
शुद्ध – पीङा होते हुए भी महावीर ने बहुत धैर्य रखा।
अशुद्ध – प्रशिक्षक ने कहा कि अवसर केवल एक बार मिलता है।
शुद्ध – प्रशिक्षक ने कहा कि अवसर केवल एक बार मिलता है।
अशुद्ध – बहुत स्वस्थ होने पर खेलना चाहिए।
शुद्ध – पूर्ण स्वस्थ होने पर खेलना चाहिए।

अशुद्ध – पोलियो के निवारण हेतु सात दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होगा।
शुद्ध – पोलियो के निवारण हेतु सात दिन का कार्यक्रम आयोजित होगा।
अशुद्ध – भीमकाय वृक्ष एक ही क्षण में गिर पङा।
शुद्ध – विशाल वृक्ष एक ही क्षण में गिर पङा।
अशुद्ध – मौर्यकालीन समय में लोग सुखी थे।
शुद्ध – मौर्यकाल में लोग सुखी थे।
अशुद्ध – थोङे स्वप्न यथार्थ होते हैं।
शुद्ध – कुछ स्वप्न यथार्थ होते हैं।
अशुद्ध – सब ने अपने कपङे पहिने।
शुद्ध – सब ने अपने-अपने कपङे पहिने।
अशुद्ध – रिश्तेदारों को बहुत बार बुलाया।
शुद्ध – रिश्तेदारों को अनेक बार बुलाया।
अशुद्ध – रुष्ट होते हुए भी आचार्य अत्यन्त कोमल वाणी में बोले।
शुद्ध – रुष्ट होते हुए भी आचार्य अत्यन्त मधुर वाणी में बोले।
अशुद्ध – विदेशी जहाज को गम्भीर क्षति पहुँची।
शुद्ध – विदेशी जहाज को भारी क्षति पहुँची।

4. क्रिया सम्बन्धी अशुद्धियाँ –

क्रिया पद का सही प्रयोग न होने से वाक्य का आशय अस्पष्ट हो जाता है। क्रिया पद के प्रयोग के समय कर्ता पद से समन्वय न होने से वाक्य का स्वरूप ही अस्पष्ट हो जाता है। कहीं काल सम्बन्धी अशुद्धि और कहीं वचन सम्बन्धी अशुद्धि वाक्य को पूर्णतया निरर्थक बना देती है। क्रिया सम्बन्धी अशुद्धियों के कुछ उदाहरण प्रस्तुत किए जा रहे हैं।

जैसे –

अशुद्ध – क्या उस प्रश्न का हल करने आवश्यकता हैं ?
शुद्ध – क्या उस प्रश्न के हल की आवश्यकता है ?
अशुद्ध – वह आज दूध निकालकर गायों को चराने का काम करेगा।
शुद्ध – वह आज दूध दुहकर गायें चराएगा।
अशुद्ध – गाँव के प्रधानाध्यापक के पदोन्नति पर जाने पर गाँव वालों ने उन्हें अभिनन्दन-पत्र प्रदान किया।
शुद्ध – गाँव के प्रधानाध्यापक की पदोन्नति होने पर गाँव वालों ने उन्हें अभिनन्दन-पत्र भेंट किया।
अशुद्ध – जेम्सवाट ने भाप के इंजन की खोज की।
शुद्ध – जेम्सवाट ने भाप के इंजन का आविष्कार किया।
अशुद्ध – जगदीश चन्द ने वसु ने टेलीफोन की उत्पत्ति की थी।
शुद्ध – जगदीश चन्द वसु ने टेलीफोन का आविष्कार किया था।
अशुद्ध – अच्छे बच्चों को माता-पिता की आज्ञा माननी चाहिए।
शुद्ध – अच्छे बच्चों को माता-पिता की आज्ञा का पालन करना चाहिए।
अशुद्ध – अब्राहम लिंकन देवता था।
शुद्ध – दास समुदाय के लिए अब्राहम लिंकन देवता के समान थे।
अशुद्ध – कुणाल साँप देखा और भाग लिया।
शुद्ध – कुणाल साँप को देखते ही भाग गया।

अशुद्ध – चालक ने पूछा कि यह सङक कहाँ जाती है ?
शुद्ध – चालक ने पूछा कि इस सङक से कहाँ पहुँचा जा सकता है ?
अशुद्ध – जब से जोधपुर से आया हूँ मैं बीमार हूँ।
शुद्ध – जोधपुर से लौटने के बाद मैं लगातार बीमार हूँ।
अशुद्ध – पानी तेल से भारी है।
शुद्ध – पानी का घनत्व तेल से अधिक है।
अशुद्ध – बिना अभ्यास के कोई प्रवीण नहीं हो सकता।
शुद्ध – बिना अभ्यास किए, कोई प्रवीण नहीं हो सकता।
अशुद्ध – स्त्रियों का कल्याण उन्हें सुविधा प्रदान करने से हो सकता है।
शुद्ध – स्त्रियों का कल्याण उनका आर्थिक और सामाजिक स्तर सुधारने से हो सकता है।
अशुद्ध – योजना आयोग देश की उन्नति कर रहा है।
शुद्ध – योजना आयोग देश की उन्नति में सहयोग कर रहा है।
अशुद्ध – यद्यपि वह गरीब है, किन्तु संतुष्ट है।
शुद्ध – गरीब होने पर भी वह सन्तोषी है।
अशुद्ध – यदि तुम अधिक खाओगे तो बीमार पङ जाओगे।
शुद्ध – अधिक खाने से तुम बीमार पङ जाओगे।
अशुद्ध – यात्री खाने के सस्ते भोजनालय में गए।
शुद्ध – यात्री उस भोजनालय में गए जहाँ खाना सस्ता था।
अशुद्ध – रामू ने आम तोङा और भाग गया।
शुद्ध – रामू आम तोङ कर भाग गया।
अशुद्ध – रात अन्धेरी है, लालटेन ले लो।

शुद्ध – बाहर अन्धेरी है इसलिए लालटेन ले लो/लेकर चली।

अशुद्ध – गणेश यहाँ आए बिना नहीं रह सकता है।
शुद्ध – गणेश यहाँ आए बिना नहीं रह सकता।
अशुद्ध – वह ग्रंथ विद्क्तापूर्ण लिखा है।
शुद्ध – वह ग्रंथ विद्वतापूर्ण है।
अशुद्ध – छात्रों ने गुरु जी को अभिनन्दन-पत्र प्रदान किया।
शुद्ध – छात्रों ने गुरु जी को अभिनन्दन-पत्र भेंट किया।
अशुद्ध – तेज तूफान के बावजूद जहाज समुद्र तैर ही गया।
शुद्ध – तेज तूफान के बावजूद जहाज समुद्र पार कर ही गया।
अशुद्ध – युग की माँग का यह बीङा कौन चबाता है ?
शुद्ध – कृपया गंदगी मत कीजिए।
अशुद्ध – कृपया गंदगी न करें।
अशुद्ध- कबड्डी खेलने लङके रोज जाया किए थे।
शुद्ध – लङके रोज कबड्डी खेलने जाया करते थे।

5. कर्ता कारक सम्बन्धी अशुद्धियाँ –

सकर्मक एवं भूतकाल की क्रिया होने पर कर्ता के साथ ’ने’ चिह्न अवश्य होता है, लेकिन अकर्मक क्रिया  के साथ ’ने’ चिह्न का प्रयोग नहीं होता है। साथ ही संयुक्त क्रिया व भूतकालिक क्रिया के साथ होने पर कर्ता के साथ ’ने’ चिह्न नहीं होता है। इसी प्रकार मुख्य क्रिया के सकर्मक एवं भूत कृदन्त होने पर कर्ता के साथ ’ने’ चिह्न का प्रयोग होता है।

जैसे –

अशुद्ध – मैं लेख लिखा।
शुद्ध – मैंने लेख लिखा।
अशुद्ध – वह कहा कि मैं स्कूल में पढ़ आया।
शुद्ध – उसने कहा कि मैं स्कूल में पढ़ आया।
अशुद्ध – उस छोटी बच्ची ने रोया।
शुद्ध – वह छोटी बच्ची रोयी।
अशुद्ध – राम ने पुस्तक पढ़कर घर गया।
शुद्ध – राम पुस्तक पढ़कर घर गया।
अशुद्ध – श्याम ने कृष्ण को देखकर बहुत हँसा।
शुद्ध – श्याम कृष्ण को देखकर बहुत हँसा।
अशुद्ध – कवि कवि सम्मेलन अच्छी कविता सुनाई।
शुद्ध – कवि ने कवि सम्मेलन में अच्छी कविता सुनाई।
अशुद्ध – असम की दानादार चाय प्रसिद्ध है।
शुद्ध- असम की दानेदार चाय प्रसिद्ध है।
अशुद्ध – कल से आज तक मैं सारी पुस्तक पढ़ डाली।
शुद्ध – कल से आज तक मैंने सारी पुस्तक पढ़ डाली।
अशुद्ध – कल का क्या भरोसा आयु क्षणभंगुर है।
शुद्ध – कल का क्या भरोसा जीवन क्षणभंगुर है।

अशुद्ध – चैथे प्रश्न में तुम सबों ने यह भूल की।
शुद्ध – चैथे प्रश्न में तुम सबने यह भूल की।
अशुद्ध – चिकित्सक ने कहा कि अधिक बात मत करो।
शुद्ध – चिकित्सक ने कहा कि अधिक बातें मत करो।
अशुद्ध – बिमारी में भी परीक्षा देकर आया है शायद वह अवश्यक पास हो जाए।
शुद्ध – बीमारी में भी परीक्षा देकर आया है, सम्भवतः वह पास हो जाए।
अशुद्ध – तीन गाय और दो भैंसों ने कालूनाथ का सारा खेत उजाङ दिया।
शुद्ध – तीन गायों और दो भैंसों ने कालूनाथ का सारा खेत उजाङ दिया।

अशुद्ध – तुम दो या न दो, मैंने तुम्हारा साथ देना है।
शुद्ध – तुम दो या न दो, मुझे तुम्हारा साथ देना है।
अशुद्ध – तुम्हारे करने पर भी हमारे को तुम्हारी सहायता नहीं चाहिए।
शुद्ध – तुम्हारे कहने पर भी हमें तुम्हारी सहायता नहीं चाहिए।
अशुद्ध – राकेश को छुपते हुए मैं अपनी आँखों से देखा।
शुद्ध – मैंने अपनी आँखों से राकेश को छुपते हुए देखा।

6. कर्म कारक सम्बन्धी अशुद्धियाँ –

वाक्य में कर्म पर अधिक बल देने के लिए ’को’ चिह्न का प्रयोग किया जाता है।

जैसे –
अशुद्ध – इस कार्य में रमेश ने सफलता को प्राप्त नहीं किया।
शुद्ध – रमेश ने इस कार्य में सफलता प्राप्त नहीं की।
अशुद्ध – इलाहाबादी आम जिसने भी खाए है, प्रशंसा की है।
शुद्ध – इलाहाबादी आम जिसने भी खाए हैं, उनकी प्रशंसा की है।
अशुद्ध – उसको तो देर से आने की आदत है।
शुद्ध – उसे तो देर से आने की आदत है।
अशुद्ध – उद्योगी व्यक्ति समय को नष्ट नहीं करते।
शुद्ध – उद्योगी व्यक्ति समय नष्ट नहीं करते।
अशुद्ध – कश्मीर सीमा पर सरकार आतंक को कभी सहन नहीं करेगी।
शुद्ध – कश्मीर में सरकार आतंकवाद कभी सहन नहीं करेगी।
अशुद्ध – इस पाठ को पढ़ो।
शुद्ध – यह पाठ पढ़ो।

अशुद्ध – मुझे बहुत पुस्तकों को पढ़ना पङता है।
शुद्ध – मुझे बहुत पुस्तकें पढ़नी पङती हैं।
अशुद्ध – महात्मा गाँधी जी ने हरिजन को सम्बल दिया।
शुद्ध – महात्मा गाँधी जी ने हरिजनों को संबल दिया।
अशुद्ध – दीनानाथ प्रतिदिन पाठशाला को जाता है।
शुद्ध – दीनानाथ प्रतिदिन पाठशाला जाता है।
अशुद्ध – उसको तो समझ में आता नहीं।
शुद्ध – उसे तो समझ में आता नहीं।

7. करण कारक सम्बन्धी अशुद्धियाँ –

जहाँ साधन रूप में प्रयुक्त करण का प्रयोग होता है वहाँ ’से’ चिह्न का प्रयोग होता है, लेकिन करण पद के सामने वाले शब्द के साथ समास हो जाने पर ’से’ चिह्न लुप्त हो जाता है।
जैसे –
अशुद्ध – जल्दी करो नल में से पानी भर लो।
शुद्ध – जल्दी करो, नल से पानी भर लो।
अशुद्ध – प्रिय शिष्य आनन्द ने गौतम बुद्ध की दीक्षा ली।
शुद्ध – प्रिय शिष्य आनन्द ने गौतम बुद्ध से दीक्षा ली।
अशुद्ध – तीन दिन से वह बस के साथ ही यात्रा कर रहा है।
शुद्ध – तीन दिन से वह बस से यात्रा कर रहा है।
अशुद्ध – अपनी गरज को नाक रगङता फिरता है।
शुद्ध – अपनी गरज से नाक रगङता फिरता है।
अशुद्ध – सुनील ने चिढ़ते हुए कहा कि मुझे फूल मत मारो।
शुद्ध – सुनील ने चिढ़ते हुए कहा कि मुझे फूल से मत मारो।
अशुद्ध – यह सरकारी कार्यालय ईंट और चूने का है।
शुद्ध – यह सरकारी कार्यालय ईंट और चूने से बनाया गया है।

अशुद्ध – यह अवतरण ’सूर के पद’ का लिया गया है।
शुद्ध – यह अवतरण ’सूर के पद’ से लिया गया है।

8. सम्प्रदान कारक सम्बन्धी अशुद्धियाँ –

सम्प्रदान कारक का चिह्न ’के लिए’ है, किन्तु हिन्दी में इसके लिए ’को’ चिह्न भी मान्य है। वाक्य का आकार अनावश्यक लम्बा न हो इसलिये चतुर्थी या सम्प्रदान के अर्थ में बहुधा ’को’ चिह्न का प्रयोग होता है तथापि ’के लिये’ सर्वथा वर्जित नहीं है, अपितु जहाँ वाक्य स्वरूप या शब्द समन्वय जिस चिह्न (के लिए/को) से अच्छा प्रतीत होता हो तो वहाँ उसका प्रयोग होना चाहिए।

जैसे –

अशुद्ध – पिता ने पुत्र के लिए एक रुपया दिया।
शुद्ध – पिता ने पुत्र को एक रुपया दिया।
अशुद्ध – कुछ लोग खाने को जीते हैं, और कुछ जीने को खाते हैं।
शुद्ध – कुछ लोग खाने के लिए जीते हैं और कुछ जीने के लिए खाते हैं।
अशुद्ध – कृपया आप मेरे लिए क्षमा दें।
शुद्ध – कृपया आप मुझे क्षमा करें।
अशुद्ध – गाँधी जी ने देश के लिए स्वतंत्रता दिलाई।
शुद्ध – गाँधी जी ने देश को स्वतंत्रता दिलाई।

अशुद्ध – पुजारी जी ने भक्तों के लिए भजन सुनाया।
शुद्ध – पुजारी जी ने भक्तों के लिए भजन सुनाया।
अशुद्ध – पंचवर्षीय योजना में कृषि-सुधार पर बहुत महत्त्व दिया गया है।
शुद्ध – पंचवर्षीय योजना में कृषि-सुधार को बहुत महत्त्व दिया गया है।
अशुद्ध – दरगाह शरीफ का दरवाजा सबको खुला रहता है।
शुद्ध – दरगाह शरीफ का दरवाजा सबके लिए खुला रहता है।
अशुद्ध – ललिता ने अपनी सहेली के लिए निमंत्रण-पत्र दिया।
शुद्ध – ललिता ने अपनी सहेली को निमंत्रण-पत्र दिया।

9. अपादान कारक सम्बन्धी अशुद्धियाँ –

जिस वस्तु से कोई वस्तु अलग होती है वहाँ अपादान कारक के चिह्न ’से’ का प्रयोग होता है। इसी प्रकार एक वस्तु या अनेक वस्तुओं से दूसरी वस्तु की तुलना करने के लिए ’भी’ चिह्न का प्रयोग होता है। ऐसे स्थल पर ’से’ का प्रयोग न करने से या इसका अन्यत्र प्रयोग करने से भी वाक्य अशुद्ध हो जाते हैं।

जैसे –

अशुद्ध – वह आज सवेरे का ऊब रहा है।
शुद्ध – वह आज सुबह से ऊब आ रहा है।
अशुद्ध – घासी गाँव का दूध लाकर लोगों को बेचता है।
शुद्ध – घासी गाँव से दूध लाकर लोगों को बेचता है।
अशुद्ध – वहाँ का घी शुद्ध होता है।
शुद्ध – वहाँ से लाया हुआ घी शुद्ध होता है।
अशुद्ध – करोङी ने बैंक में चैक भँजा लिया।
शुद्ध – करोङी ने चैक भँजाकर बैंक से धनराशि ले ली।
अशुद्ध – घर में अत्यंत दुःखी होकर पवन वहाँ आ गया।
शुद्ध – अत्यन्त दुःखी होकर पवन घर से यहाँ आ गया।
अशुद्ध – घुङसवारी सीखते हुए मनोज घोङे पर से गिर पङा।
शुद्ध – घुङसवारी सीखते हुए मनोज घोङे से गिर पङा।

अशुद्ध – चंचल मन के होते हुए संसार में विरक्त होना कठिन है।
शुद्ध – चंचल मन के होते हुए संसार से विरक्त होना कठिन है।
अशुद्ध – छुट्टी की घण्टी बजते ही छात्र नौ दो ग्यारह हो गए।
शुद्ध – छुट्टी की घण्टी बजते ही छात्र स्कूल से भाग गए।
अशुद्ध – बैंगलोर से चलकर दिल्ली-मेल जयपुर आ गया।
शुद्ध – बैंगलोर से चलकर रेलगाङी जयपुर आ गई।
अशुद्ध – दौङ की प्रतियोगिता में उन सभी में मैं ही पहले पहुँचा।
शुद्ध – दौङ की प्रतियोगिता में उन सब में से मैं ही पहले पहुँचा।

10. सम्बन्ध कारक सम्बन्धी अशुद्धियाँ –

जहाँ पर दो वस्तुओं या अधिक वस्तुओं का परस्पर सम्बन्ध करने वाले चिह्न ’का’, ’के’, ’की’, रा, रे, री, ना, ने, नी आदि का प्रयोग होता है, लेकिन इन चिह्नों के सामने यदि दूसरा पद समास के योग्य हो तो उक्त चिह्न का लोप हो जाता है। इसके अतिरिक्त उक्त सम्बन्ध को व्यक्त करने वाले चिह्नों का जहाँ प्रयोग नहीं होता है वहाँ सम्बन्ध कारक सम्बन्धी अशुद्धि भी मानी जाती है।

जैसे –

अशुद्ध – राम श्याम के गाँव अलग-अलग है।
शुद्ध – राम का और श्याम का गाँव अलग-अलग है।
अशुद्ध – यह पानी का कुआँ है।
शुद्ध – यह कुआँ है।
अशुद्ध – यह विदेश का आदमी यहाँ कैसे आ गया ?
शुद्ध – यह विदेशी यहाँ कैसे आ गया ?
अशुद्ध – यहाँ गाँव के विद्यालयों के छात्र हैं।
शुद्ध – यहाँ ग्रामीण विद्यालयों के छात्र हैं।
अशुद्ध – उत्तम स्वास्थ्य संतुलित भोजन में है।
शुद्ध – उत्तम स्वास्थ्य के लिए सन्तुलित भोजन आवश्यक है।
अशुद्ध – गधे के आगे नृत्य करना मूर्खतापूर्ण बात है।
शुद्ध – गधे के आगे नृत्य करना मूर्खता की बात है।
अशुद्ध – गाँव में यह पानी का कुआँ कैसे सूख गया ?
शुद्ध – गाँव में यह कुआँ कैसे सूख गया ?

अशुद्ध – पिताजी ने टिल्लू को फटकारा कि तुमका यहाँ क्या काम हैं ?
शुद्ध – पिताजी ने टिल्लू को फटकारा कि तुम्हारा यहाँ क्या काम है ?
अशुद्ध – भारतभ्रमण हेतु अपना ’टिफिन-कैरियर’ लेकर हम चल दिए।
शुद्ध – भारतभ्रमण हेतु हम अपनी भोजन की सामग्री लेकर चल दिए।
अशुद्ध – धूम्रपान, मद्यपान आदि अपने ऐसी बातों से दूर रहते हैं।
शुद्ध – मैं धूम्रपान, मद्यपान आदि दुर्गुणों से दूर रहता हूँ।
अशुद्ध – निम्नलिखित पद में वचन-अशुद्धि है।
शुद्ध – निम्नलिखित पद में वचन की अशुद्धि है।
अशुद्ध – सर्वविदित है कि परिवर्तन का नियम संसार है।
शुद्ध – सर्वविदित है कि परिवर्तन संसार का नियम है।
अशुद्ध – सफेद संगमरमर के ताजमहल की सौन्दर्य अवर्णनीय है।
शुद्ध – सफेद संगमरमर के ताजमहल का सौन्दर्य अवर्णनीय है।

11. अधिकरण कारक सम्बन्धी अशुद्धियाँ –

जहाँ पर आधार अर्थ को व्यक्त किया जाता है वहाँ ’में, पर’ आदि चिह्नों का प्रयोग होता है। यदि चिह्नों के सामने समास के योग्य पद होता है तो वहाँ पर समास हो जाने से अधिकरण सम्बन्धी चिह्नों का प्रयोग नहीं होता है, परन्तु जहाँ आवश्यक होते हुए भी उक्त चिह्नों का प्रयोग नहीं किया जाता है तो वहाँ अधिकरण कारक सम्बन्धी अशुद्धि होती है।

जैसे –

अशुद्ध – घर कौन है? मुझे कुछ पूछना है।
शुद्ध – घर पर कौन है? मुझे उनसे कुछ पूछना है।
अशुद्ध – अधिकारी ने कहा कि अधिसूचना ऐसा नहीं कहती।
शुद्ध – अधिकारी ने कहा कि अधिसूचना में ऐसा नहीं कहा गया है।
अशुद्ध – आज बजट के ऊपर बहस होगी।
शुद्ध – आज बजट पर बहस होगी।
अशुद्ध – आदर्श वाक्य है कि माता-पिता से आस्था रखो।
शुद्ध – आदर्श वाक्य है कि माता-पिता में आस्था रखो।
अशुद्ध – इतनी रात गए कुँए में कौन पानी भर रहा है ?
शुद्ध – इतनी रात गए कुँए पर कौन पानी भर रहा है ?
अशुद्ध – कल सांय से ही चिङिया पेङ में है।
शुद्ध – कल सांय से ही चिङिया पेङ पर है।

अशुद्ध – कन्हैया हलवाई की मिठाई में मक्खियाँ बैठ रही है।
शुद्ध – कन्हैया हलवाई की मिठाई पर मक्खियाँ बैठ रही है।
अशुद्ध – खस से निर्मित इत्र के भीतर सुगंध है।
शुद्ध – खस से निर्मित इत्र में सुगंध है।
अशुद्ध – मुगलगार्डन राष्ट्रपति भवन पर है।
शुद्ध – मुगल गार्डन राष्ट्रपति भवन में है।
अशुद्ध – मैं प्रार्थना करता हूँ कि आपका घर शान्त रहे।
शुद्ध – मैं प्रार्थना करता हूँ कि आपके घर में शान्ति रहे।
अशुद्ध – सम्राट् देश में शासन करता है।
शुद्ध – सम्राट् देश पर शासन करता है।
अशुद्ध – यथार्थ मानव धर्म का विश्वास रखता है।
शुद्ध – यथार्थ मानव धर्म पर विश्वास रखता है।

12. संज्ञा, सर्वनाम और विशेषण के विभक्ति रूपों से सम्बन्धित अशुद्धियाँ –

अशुद्ध – आलसी ने भगवान से कहा कि मैं चाहता हूँ कि मुझे सुख मिले।
शुद्ध – आलसी ने भगवान से कहा कि मैं चाहता हूँ कि मैं सुखी रहूँ।
अशुद्ध – आपका कुत्ता भाग गया, कहाँ से आएगा?
शुद्ध – आपका कुत्ता भाग गया, अब वह कहाँ से आएगा ?
अशुद्ध – कबीर ने कहा कि अकेला वही दुःखी हूँ।
शुद्ध – कबीर ने कहा कि अकेला मैं ही दुःखी हूँ।
अशुद्ध – कृष्ण और राम अपने घर गए।
शुद्ध – कृष्ण और राम अपने-अपने घर गए।
अशुद्ध – गौतम बुद्ध की मूर्ति में एक आभा नृत्य करती दिखाई देती है।
शुद्ध – गौतम बुद्ध की मूर्ति में एक आभा प्रतिभासित होती है।
अशुद्ध – गायत्री अपना पढ़ती है और घर का काम भी करती है।
शुद्ध – गायत्री पढ़ती है और अपने घर का काम भी करती है।
अशुद्ध – चार लङकियाँ और दो बालकों का ध्यान रखना।
शुद्ध – चार लङकियों और दो बालकों का ध्यान रखना।

अशुद्ध – पक्षी ने घोंसला वृक्ष पर बनाया।
शुद्ध – पक्षी ने वृक्ष पर अपना घोंसला बनाया।
अशुद्ध – भिक्षुओं का यह मानना है कि उससे मांगो, जो धन रखता हो।
शुद्ध – भिक्षुओं का यह मानना है कि जिसके पास धन हो, उससे माँगो।
अशुद्ध – डाक बंगले के कमरे में दो दरवाजे थे, दोनों बन्द थे।
शुद्ध – डाक बंगले के कमरे में दो दरवाजे थे और वे दोनों बन्द थे।
अशुद्ध – दुकानदार ने कहा कि खाना-कपङा का पैसा कौन देगा ?
शुद्ध – दुकानदार ने कहा कि खाने-कपङे का पैसा कौन देगा ?
अशुद्ध – सेठ भिखारी को पीट रहा था मैंने और आपने वह सब देखा।
शुद्ध – सेठ भिखारी को पीट रहा था, आपने और मैंने वह सब देखा।
अशुद्ध – संजय सुस्त है, काम नहीं करता है।
शुद्ध – संजय सुस्त है, कोई काम नहीं करता है।
अशुद्ध – सभी को परस्पर एक दूसरे से मिलकर रहना चाहिए।
शुद्ध – सभी को परस्पर मिलकर रहना चाहिए।
अशुद्ध – स्वयं को दोषों को छुपाना तथा दूसरे के दोष निकालना सरल है।
शुद्ध – स्वयं के दोषों को छुपाना तथा दूसरों के दोष निकालना सरल है।
अशुद्ध – स्लेट का परीक्षा परीणाम सुनकर गीता को ऐसा धक्का लगा कि गिर पङी।
शुद्ध – स्लेट का परीक्षा परिणाम सुनकर गीता को ऐसा धक्का लगा कि वह गिर पङी।

13. लिंग, वचन तथा क्रिया सम्बन्धी अशुद्धियाँ –

वाक्यों में विशेष्य जिस-जिस लिंग का होता है उसके लिए प्रयुक्त विशेषण भी उसी लिंग का होना चाहिए। हिन्दी भाषा मे अन्य भाषाओं की अपेक्षा क्रिया भी कर्ता या विषय के लिंग के अनुसार ही प्रयुक्त होती है, जैसे – बालक जा रहा है और बालिका जा रही है। ’बालक’ शब्द पुल्लिंग है इसलिए ’जा रहा है’ यह क्रिया पद का प्रयोग किया गया, जबकि ’बालिका’ शब्द स्त्रीलिंग है इसलिए ’जा रही’ क्रिया पद उसके साथ जुङ गया।

अतः हिन्दी में कर्ता या विषय के अनुकूल क्रिया पद के प्रयोग का ध्यान रखना आवश्यक है। जहाँ लिंग, वचन का तथा उनके अनुकूल क्रिया पद का प्रयोग नहीं होता है वहाँ लिंग, वचन तथा क्रिया सम्बन्धी अशुद्धियाँ हो जाती हैं।

जैसे –
अशुद्ध – मोहन! थोङी देर हमारे वस्तुओं का ध्यान रखना।
शुद्ध – मोहन! थोङी देर हमारी वस्तुओं का ध्यान रखना।
अशुद्ध – सुन, वह लङकी मधुर गीत गा रहा है।
शुद्ध – सुन, वह लङकी मधुर गीत गा रहा है।
अशुद्ध – विद्यालय में कई विषय पढ़ना पढ़ता है।
शुद्ध – विद्यालय में कई विषय पढ़ने पढते है।
अशुद्ध – ओह! उन सबकी सारा आकृति विकृति हो गए।
शुद्ध – ओह! उन सबकी सारी आकृतियाँ विकृत हो गई है।

अशुद्ध – प्रत्येक छात्र अनुपस्थिति दण्ड देनी होगी।
शुद्ध – प्रत्येक छात्र को अनुपस्थिति दण्ड देना पङेगा।
अशुद्ध – इतनी पुस्तकें सभी को नहीं मिलेंगे।
शुद्ध – इतनी पुस्तकंे किसी को नहीं मिलेंगी।
अशुद्ध – यह कार्य इतना आसान नहीं है, इसमें देरी लग सकता है।
शुद्ध – यह कार्य इतना आसान नहीं है इसमें देरी लग सकती है।
अशुद्ध – कृष्ण गाय चराने जाता है और मधु गाय दोहने जाता है।
शुद्ध – कृष्ण गाय चराने जाता है और मधु गाय दुहने जाती है।
अशुद्ध – पत्र डाल कर हम अभी आई।
शुद्ध – पत्र डाल कर हम अभी आए।

अशुद्ध – प्रसन्न होकर गृहपति ने उपहार में कंगन दी
ंशुद्ध – प्रसन्न होकर गृहपति ने उपहार में कंगन दिए।
अशुद्ध – पूर्वाह्न दोपहर से पहले की समय होती है।
शुद्ध -पूर्वाह्न दुपहर से पहले का समय होता है।
अशुद्ध – पारलौकिक ज्ञान प्राप्त करनी कठिन है।
शुद्ध – पारलौकिक ज्ञान प्राप्त करना कठिन है।
अशुद्ध – पुरुषोत्तम और करीम खाँ पुराना समय देखे हैं।
शुद्ध – पुरुषोत्तम और करीम खाँ ने पुराना समय देखा है।
अशुद्ध – बस पुल से गिर गई, हमें यह समाचार देर से मिली।
शुद्ध – बस पुल से गिर गई, हमें यह समाचार देर से मिला।
अशुद्ध – दशरथ की आज्ञा से राम और सीता वन को गई।
शुद्ध – दशरथ की आज्ञा से राम और सीता वन को गए।
अशुद्ध – रमेश की गंेद से शीशा टूट कर गिर पङी।
शुद्ध – रमेश की गंेद से शीशा टूट कर गिर पङा।
अशुद्ध – वे धन्य होते हैं जो सबका भला करता है।
शुद्ध – वे धन्य होते हैं जो सबका भला करते हैं।

अशुद्ध – वहाँ मत जाओ यह बात तुमसे पहले ही कहा गया था।
शुद्ध – वहाँ मत जाओ, यह बात तुमसे पहले भी कही गई थी।
अशुद्ध – विद्यालय में दस छात्र और एक छात्रा कक्षा में बैठ है।
शुद्ध – विद्यालय में दस छात्र और एक छात्रा कक्षा में बैठे हैं।
अशुद्ध – अन्ततोगत्वा उसका प्राण उङ गया।
शुद्ध – अन्ततोगत्वा उसके प्राण निकल गए।
अशुद्ध – साम्प्रदायिक दंगों के हालातों में चुनाव सम्भव नहीं है।
शुद्ध – साम्प्रदायिक दंगों के इन हालात में चुनाव सम्भव नहीं है।
अशुद्ध – उसकी आँख से आँसू बह रहा था।
शुद्ध – उसकी आँखों से आँसू बह रहे थे।
अशुद्ध – कमल की घङी में अभी तीन बजा है।
शुद्ध – कमल की घङी में अभी तीन बजे हैं।
अशुद्ध – अंको की औसत अच्छी है।
शुद्ध – अंको की औसत अच्छा है।

अशुद्ध – घाटियों में अभ्यास हेतु स्काउटों के दल आए हैं।
शुद्ध – घाटियों में अभ्यास हेतु स्काउटों के दल आया है।
अशुद्ध – जन्तु विज्ञानी डाॅल्फिन का शिकार पसन्द नहीं करता।
शुद्ध – जन्तु विज्ञानी डाॅल्फिन का शिकार पसन्द नहीं करते।
अशुद्ध – राजनीतिज्ञों के हस्तक्षेप से खेल पर बुरे असर पङ रहे है।
शुद्ध – राजनीतिज्ञों के हस्तक्षेप से खेल पर बुरा असर पङ रहा है।
अशुद्ध – योजनाकाल में शेष धन दूसरी परियोजनाओं पर व्यय होंगे।
शुद्ध – योजनाकाल में शेष धन दूसरी परियोजनाओं पर व्यय होगा।
अशुद्ध – सुगंधित लाल रंग के गुलाब अधिक पसन्द किया जाता है।
शुद्ध – लाल रंग के सुगंधित गुलाब अधिक पसन्द किए जाते हैं।
अशुद्ध – ताजमहल बीस वर्ष में बना था।
शुद्ध – ताजमहल बीस वर्षों में बना था।

14. वचन सम्बन्धी अशुद्धियाँ –

मुख्यतया होने वाली अशुद्धियों के संशोधन सहित अभ्यास हेतु कुछ उदाहरण प्रस्तुत किए जा रहे हैं।
जैसे –
अशुद्ध – आज के लोगों का व्यक्तित्व पहले के लोगों जैसा महान् नहीं है।
शुद्ध – आज के लोगों का व्यक्तित्व पहले के लोगांे जैसा महान् नहीं है।
अशुद्ध – हम दोनों की स्थिति समान है।
शुद्ध – हम दोनों की स्थितियाँ समान है।
अशुद्ध – तुम्हें अपनी शिक्षा पर अहंकार होना चाहिए।
शुद्ध – तुम्हें अपनी शिक्षा पर गर्व होना चाहिए।
अशुद्ध – समादरणीय प्रधानाध्यापिका जी कहाँ हैं ?
शुद्ध – समादरणीया प्रधानाध्यापिका जी कहाँ हैं?
अशुद्ध – देशभक्त बङी-बङी यातनाओं के सहते हैं।
शुद्ध – देशभक्त बङी-बङी यातनाओं को सहते हैं।
अशुद्ध – मुझे मेला में जाना है।
शुद्ध – मुझे मेले में जाना है।

अशुद्ध – वह बालक जन्मते ही मर गया।
शुद्ध – वह बालक जन्म लेते ही मर गया।
अशुद्ध – यह महिला विद्वान है।
शुद्ध – यह महिला विदुषी है।
अशुद्ध – उसकी सौन्दर्यता कभी कम न होगी।
शुद्ध – उसका सौन्दर्य कभी कम न होगा।
अशुद्ध – तब शायद यह काम अवश्य हो जाएगा।
शुद्ध – तब शायद यह काम हो जाएगा।
अशुद्ध – सुभद्रा कुमारी चैहान बङी जीवंत कवि थीं।
शुद्ध – सुभद्रा कुमारी चैहान बङी जीवंत कवयित्री थीं।
अशुद्ध – सप्रमाण सहित उत्तर दीजिए।
शुद्ध – प्रमाण सहित उत्तर दीजिएए अथवा सप्रमाण उत्तर दीजिए।
अशुद्ध – मेरे घर में केवल मात्र एक चारपाई है।
शुद्ध – मेरे घर में केवल एक चारपाई है।

अशुद्ध – कामायनी के लेखक जयशंकरप्रसाद है।
शुद्ध – कामायनी के रचयिता जयशंकरप्रसाद है।
अशुद्ध – मनुष्य को संकट में धैर्यता रखनी चाहिए।
शुद्ध – मनुष्य को संकट में धैर्य रखना चाहिए।
अशुद्ध – सीता राम की स्त्री थी।
शुद्ध – सीता राम की पत्नी थी।
अशुद्ध – गाँधीजी के असामयिक निधन से देश में दुःख छा गया।
शुद्ध – गाँधीजी के असामयिक निधन से देश में शोक छा गया।
अशुद्ध – यहाँ शुद्ध गाय का दूध मिलता है।
शुद्ध – यहाँ गाय का शुद्ध दूध मिलता है।
अशुद्ध – मोतियों का यह हार अमूल्य है।
शुद्ध – मोतियों का यह हार बहुमूल्य है।
अशुद्ध – लोकसभा की बक-झक से मेरे कान भर गए थे।
शुद्ध – लोकसभा की बक-झक से मेरे कान पक गए थे।
अशुद्ध – श्याम आज ही कलकत्ता से वापस लौटा है।
शुद्ध – श्याम आज ही कलकत्ता से लौटा है।

अशुद्ध – यद्यपि तुम अविश्वसनीय हो, परन्तु मैं तुन्हें अवसर देता है।
शुद्ध – यद्यपि तुम अविश्वसनीय हो, तथापि मैं तुम्हें अवसर देता हूँ।
अशुद्ध – बलराम को यहाँ आने के लिए बोल दो।
शुद्ध – बलराम को यहाँ आने के लिए कह दो।
अशुद्ध – कैलाश की अभद्रता से मैं क्षुब्धित हूँ।
शुद्ध – कैलाश की अभद्रता से मैं क्षुब्ध हूँ।
अशुद्ध – महादेवी वर्मा हिन्दी की प्रसिद्ध कवि है।
शुद्ध – महादेवी वर्मा हिन्दी की प्रसिद्ध कवयित्री है।
अशुद्ध – वृक्षों पर कोयल बोल रही है।
शुद्ध – वृक्ष पर कोयल बोल रही है।
अशुद्ध – ऋणी, मुनी और गुरु देश की वास्तविक धरोहर हैं।
शुद्ध – ऋषि, मुनी और गुरु देश की वास्तविक धरोहर है।

अशुद्ध – कई सौ वर्ष तक भारत के गले में पराधीनता की बेङियाँ पङी रहीं।
शुद्ध – कई सौ वर्षों तक भारत के पाँवों में पराधीनता की बेङियाँ पङी रहीं।
अशुद्ध – ये सुन्दर चित्र मोनालिसा का है।
शुद्ध – यह सुन्दर चित्र मोनालिसा का है।
अशुद्ध – मैंने प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास किया है।
शुद्ध – मैंने प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास की है।
अशुद्ध – उज्जवल चरित्र के लिए मानसिक दृढ़ता आवश्यक है।
शुद्ध – उज्ज्वल चरित्र के लिए मानसिक दृ़ढ़ता आवश्यक है।
अशुद्ध – मधुर स्वर में नीता ने चार कविता सुनाए।
शुद्ध – मधुर स्वर में गीता ने चार कविताएँ सुनायीं।
अशुद्ध – परीक्षा की तैयारी हेतु मैं, तुम और वह पढ़ रहा है।
शुद्ध – परीक्षा की तैयारी हेतु मैं तुम और वह पढ़ रहे हैं।
अशुद्ध – कृपया कल घर पधारने की कृपा करें।
शुद्ध – कृपया कल घर पधारें।

अशुद्ध – सच्चा मित्र जीवन में कोई एक ही विरला होता है।
शुद्ध – सच्चा मित्र जीवन में कोई एक विरला ही होता है।
अशुद्ध – एक गीतों का किताब ले आइएगा।
शुद्ध – गीतों की एक किताब ले आईएगा।
अशुद्ध – अम्मा ने इतनी सुन्दर कथा सुनी कभी थी नही।
शुद्ध – अम्मा ने इतनी सुन्दर कथा कभी नहीं सुनी थी।
अशुद्ध – हिमालय बहुत उच्च पर्वत है।
शुद्ध – हिमालय बहुत ऊँचा पर्वत है।
अशुद्ध – विद्या-प्राप्ति विद्यार्थियों का लक्ष्य होना चाहिए।
शुद्ध – विद्यार्थियों का लक्ष्य विद्या-प्राप्ति होना चाहिए।
अशुद्ध – अभी तुम्हें बहुत-सी बातें सीखना है।
शुद्ध – अभी तुम्हें बहुत-सी बातें सीखनी है।

अशुद्ध – राजनैतिक शरण देकर आतंकवादी पालना, सौंप पालने के समान है।
शुद्ध – राजनीतिक शरण देकर आतंकवादी पालना, सौंप पालने के समान है।
अशुद्ध – राजतंत्र की अपेक्षा प्रजातंत्र की महत्त्वता स्वयंसिद्ध है।
शुद्ध – राजतंत्र की अपेक्षा प्रजातंत्र का महत्त्व स्वयंसिद्ध है।
अशुद्ध – होटल में भोजन के पश्चात् मेरे को पेट में दर्द हो रहा है।
शुद्ध – होटल में भोजन के पश्चात् मेरे पेट में दर्द हो रहा है।
अशुद्ध – यह घटना जब मैं आठ वर्ष का बालक था, उस समय की है।
शुद्ध – यह घटना उस समय की है जब मैं आठ वर्ष का बालक था।
अशुद्ध – दिपेश ने अपनी माता-पिता का अनादर किया।
शुद्ध – दीपेश ने अपने माता-पिता का अनादर किया।
अशुद्ध – गाँधीजी महात्मा थे, क्योंकि उसने विश्व को ही अपना परिवार समझा।
शुद्ध – गाँधीजी महात्मा थे, क्योंकि उन्होंने विश्व को ही अपना परिवार समझा।

अशुद्ध – उन्होंने अपने जीवन में बहुत-सा उतार-चढ़ाव देखे था।
शुद्ध – उन्होंने अपने जीवन में बहुत उतार-चढ़ाव देखे थे।
अशुद्ध – निम्न प्रश्नों के उत्तर दो।
शुद्ध – निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दो।
अशुद्ध – वो अभी क्या कर रहे हैं ?
शुद्ध – वे अभी क्या कर रहे हैं ?
अशुद्ध – आप अभी कहाँ जा रहे हो ?
शुद्ध – आप अभी कहाँ जा रहे हैं ?
अशुद्ध – देवता को एक फूलों की माला अर्पित कर दो।
शुद्ध – देवता को फूलों की एक माला अर्पित कर दो।
अशुद्ध – मैं मेरे घर जा रहा हूँ।
शुद्ध – मैं अपने घर जा रहा हूँ।

अशुद्ध – निखिल के दादे का क्या नाम है ?
शुद्ध – निखिल के दादा का क्या नाम है ?
अशुद्ध – गाय का दूध गरम पीना चाहता हूँ।
शुद्ध – गाय का गरम दूध पीना चाहता हूँ।
अशुद्ध – मेरे कान के परदे फटे जा रहे हैं।
शुद्ध – मेरे कानों के परदे फटे जा रहे हैं।
अशुद्ध – रोगी कमजोरियों के कारण उठ भी नहीं सकता।
शुद्ध – रोगी कमजोरी के कारण उठ भी नहीं सकता।
अशुद्ध – सामाजिक कुरीतियों का एकमात्र कारण अज्ञानता है।
शुद्ध – सामाजिक कुुरीतियों का एकमात्र कारण अज्ञान है।
अशुद्ध – वर्तमान युग में राष्ट्रों के बीच शत्रुताएँ हैं।
शुद्ध – वर्तमान युग में राष्ट्रों के बीच शत्रुता है।

अशुद्ध – सैनिकों के लिए पत्रों को भेजा जा रहा है।
शुद्ध – सैनिकों के लिए पत्र भेजे जा रहे हैं।
अशुद्ध – मार्ग में बीच में आने वाले पेङों को काटा गया।
शुद्ध – मार्ग के बीच में आने वाले पेङ काटे गए।
अशुद्ध – आलोक को चित्रकला सीखना है।
शुद्ध – आलोक को चित्रकला सीखनी है।
अशुद्ध – सोभना ने राधा को दही खिलायी।
शुद्ध – शोभना ने राधा को दही खिलायी।
अशुद्ध – गुरूजी के आदेश को उसने माना पर तुमने नहीं माने।
शुद्ध – गुरुजी के आदेश को उसने माना, पर तुमने नहीं माना।
अशुद्ध – मैंने बाजार से दो किलो अमरूद और एक तरबूज खरीदे।
शुद्ध – मैंने बाजार से दो किलो अमरूद और एक तरबूज खरीदा।
अशुद्ध – तब वे स्कूल में एक शिक्षक हुआ करते थे।
शुद्ध – तब वे स्कूल में शिक्षक थे।

अशुद्ध – बस खायी में गिर गई।
शुद्ध – बस खाई में गिर गई।
अशुद्ध – व्यक्ति की पढ़ायी कभी समाप्त नहीं होती।
शुद्ध – व्यक्ति की पढ़ाई कभी समाप्त नहीं होती।
अशुद्ध – कई सचिवालय के कर्मचारियों की गिरफ्तारी हुई।
शुद्ध – कई सचिवालय के कर्मचारियों की गिरफ्तारी हुई।
अशुद्ध – प्रफुल्ल भात और मीन पसन्द करता है।
शुद्ध – प्रफुल्ल भात और मछली पसन्द करता है।
अशुद्ध – चिकित्सक ने वृद्ध से पूछा कि आपकी आयु क्या है ?
शुद्ध – चिकित्सक ने वृद्ध से पूछा कि आपकी उम्र कितनी है ?
अशुद्ध – मेरे को दफ्तर जाना है।
शुद्ध – मुझे दफ्तर जाना है।

अशुद्ध – बम एक प्रकार का शस्त्र है।
शुद्ध – बम एक प्रकार का अस्त्र है।
अशुद्ध – पुलिस ने रजनीचर को पकङा।
शुद्ध – पुलिस ने चोर को पकङा।
अशुद्ध – यह इतिहासिक घटना है।
शुद्ध – यह ऐतिहासिक घटना है।
अशुद्ध – प्रत्येक प्राणी को स्वयं आत्म-निर्भर होना चाहिए।
शुद्ध – प्रत्येक प्राणी को आत्म-निर्भर होना चाहिए।
अशुद्ध – राजा से उसे मुँह से माँगा पुरस्कार मिलेगा।
शुद्ध – राजा से उसे मुँह माँगा पुरस्कार मिलेगा।
अशुद्ध – राजकीय पुस्तक आलय में बहुत किताबंे हैं।
शुद्ध – राजकीय पुस्तकालय में बहुत किताबें है।

अशुद्ध – एक पानी का गिलास दीजिए।
शुद्ध – एक गिलास पानी दीजिए।
अशुद्ध – मैं कपङे नहीं दिए हैं।
शुद्ध – मैंने कपङे नहीं दिए हैं।
अशुद्ध – प्रकाश ने मुझे गाली क्यों दिया ?
शुद्ध – प्रकाश ने मुझे गाली क्यों दी ?
अशुद्ध – जल्दबाजी में मैनें पत्र नहीं पढ़ पाया।
शुद्ध – जल्दबाजी में मैं पत्र नहीं पढ़ पाया।
अशुद्ध – मैं आपकी प्रतिरक्षा करता रहा।
शुद्ध – मैं आपकी रक्षा करता रहा।

अशुद्ध – नीरज ने नीना को कहा।
शुद्ध – नीरज ने नीना से कहा।
अशुद्ध – कृष्ण पितांबर धारण करते थे।
शुद्ध – कृष्ण पीतांबर धारण करते थे।
अशुद्ध – बहुत मशक्कत के बाद चोरों को पकङा गया।
शुद्ध – बहुत मशक्कत के बाद चोर पकङे गए।
अशुद्ध – गोपाल की दोनों गाय सफेद हैं।
शुद्ध – गोपाल की दोनों गायें सफेद हैं।
अशुद्ध – डाॅक्टर ने कहा कि हरेक गायें दूध नहीं देती।
शुद्ध – डाॅक्टर ने कहा कि हरेक गाय दूध नहीं देती।
अशुद्ध – बाग में अमरूद, आम, अनार, अंजीर के पेङ हैं।
शुद्ध – बाग में अमरूद, आम, अनार और अंजीर के पेङ हैं।

अशुद्ध – पुनीत का स्वास्थ ठीक है।
शुद्ध – पुनीत का स्वास्थ्य ठीक है।
अशुद्ध – पवन को उपरोक्त शर्तें स्वीकृत हैं।
शुद्ध – पवन को उपर्युक्त शर्तें स्वीकृत हैं।
अशुद्ध – दीपक को पैसे दे देने पर भी वह काहे को आया है।
शुद्ध – दीपक को पैसे दे देने पर भी वह क्यों आया है ?
अशुद्ध – महाविद्यालय का देख अरुण बोला कि मैं अगले साल यहाँ पढ़ता था।
शुद्ध – महाविद्यालय को देख अरुण बोला कि मैं पिछले साल यहाँ पढ़ता थ।
अशुद्ध – सूर्य प्रतिदिन पश्चिम में डूब रहा है।
शुद्ध – सूर्य प्रतिदिन पश्चिम में डूबता है।

अशुद्ध – मेरी सफलता मेरे परिश्रम पर निर्भर करती है।
शुद्ध – मेरी सफलता मेरे परिश्रम पर निर्भर है।
अशुद्ध – भारत में कितने असंख्य लोग दुःखी है।
शुद्ध – भारत में असंख्य लोग दुःखी हैं।
अशुद्ध – उनके हाथों में बेङियाँ पङी थी।
शुद्ध – उनके पैरों में बेङियाँ पङी थीं।
अशुद्ध – तरुण नवयुवक उत्साही होते हैं।
शुद्ध – नवयुवक उत्साही होते हैं।
अशुद्ध – राज्य उसके लिए एक थाती थी।
शुद्ध – राज्य उसके लिए थाती था।
अशुद्ध – शायद आज आँधी अवश्य आएगी।
शुद्ध – शायद आज आँधी आएगी।
अशुद्ध – यह मेरी पैत्रिक सम्पत्ति है।
शुद्ध – यह मेरी पैतृक सम्पत्ति है।

अशुद्ध – समाज के अन्तर्गत भ्रष्टाचार व्याप्त है।
शुद्ध – समाज में भ्रष्टाचार व्याप्त है।
अशुद्ध – विख्यात डाकू मानसिंह मारा गया।
शुद्ध – कुख्यात डाकू मानसिंह मारा गया।
अशुद्ध – भेङों, बकरियों और गायों का वध अनुचित है।
शुद्ध – पुस्तक में चिन्ह मत लगाओ।
अशुद्ध – राजीव ने उत्साह के साथ कष्ट सहन किए।
शुद्ध – राजीव ने धैर्य के साथ शोक सहन किया।
अशुद्ध – यह वाक्य अनेक-अनेक भावों को प्रकट करता है।
शुद्ध – यह वाक्य अनेक भाव प्रकट करता है।
अशुद्ध – डाकू कुत्ते की मौत मरे।
शुद्ध – डाकू कुत्तों की मौत मरे।

अशुद्ध – बस से जाना है तो बस का समय मालूम कर लो।
शुद्ध – बस से जाना है तो उसका समय मालूम कर लो।
अशुद्ध – देश की वर्तमान मौजूदा हालत ठीक नहीं है।
शुद्ध – देश की वर्तमान हालत ठीक नहीं है।
अशुद्ध – जबरदस्ती से अधिकारी जो चाहे सो कराए।
शुद्ध – अधिकारी जबरदस्ती से जो चाहे सो कराए।
अशुद्ध – मेरे प्रस्तोता त्रिपाठी जी हैं।
शुद्ध – मेरे प्रस्तावक त्रिपाठी जी हैं।
अशुद्ध – उससे बोल दो कि वह यहाँ से चला जाए।
शुद्ध – उससे कह दो कि यहाँ से चला जाए।
अशुद्ध – उसके आँख से आँसू बहता है।
शुद्ध – उसकी आँखों से आँसू बहते हैं।

अशुद्ध – शेर को देखकर उसका प्राण सूख गया।
शुद्ध – शेर को देखकर उसके प्राण सूख गए।
अशुद्ध – आपके एक-एक वाक्य तुले हुए है।
शुद्ध – आपका एक-एक वाक्य तुला हुआ है।
अशुद्ध – यह कार्य आप पर निर्भर करता है।
शुद्ध – यह कार्य आप पर निर्भर है।
अशुद्ध – तमाम देश भर में यह बात फैल गयी।
शुद्ध – देश-भर में यह बात फैल गयी।
अशुद्ध – इसके बाद वे वापस लौट गए।
शुद्ध – इसके बाद वे लौट गए।
अशुद्ध – संसार में असंख्य सूर्य, चन्द्र और ग्रह-नक्षत्र है।
शुद्ध – संसार में अगणित सूर्य, चन्द्र और ग्रह-नक्षत्र हैं।
अशुद्ध – संजय पठित व्यक्ति है।
शुद्ध – संजय शिक्षित व्यक्ति है।

अशुद्ध – साहित्य और समाज का घोर सम्बन्ध है।
शुद्ध – साहित्य और समाज का घनिष्ठ सम्बन्ध है।
अशुद्ध – ईश्वर के अनेकों रूप हैं।
शुद्ध – ईश्वर के अनेक रूप हैं।
अशुद्ध – बंदूक के अनेकों रूप है।
शुद्ध – बंदूक के अनेक रूप हैं।
अशुद्ध – काम तो कुछ करता नहीं मुकेश तो नाम मात्र का ही अध्यक्ष है।
शुद्ध – काम तो कुछ करता नहीं, मुकेश नाम मात्र का अध्यक्ष है।
अशुद्ध – कवि ने अपनी रचना स्वयं आप पढ़कर सुनाई।
शुद्ध – कवि ने अपनी रचना स्वयं पढ़कर सुनाई।
अशुद्ध – हम केवल बुद्धिजीवी मात्र हैं।
शुद्ध – हम केवल बुद्धिजीवी हैं।

अशुद्ध – मेज पर कागज, कलम, दवात है।
शुद्ध – मेज पर कागज, कलम और दवात है।
अशुद्ध – वर्तमान में अनेक ग्रंथों का नागरी में अनुवाद हो रहा है।
शुद्ध – वर्तमान में अनेक ग्रंथों का हिन्दी में अनुवाद हो रहा है।
अशुद्ध – तीर्थराज प्रयाग का बङा महात्म है।
शुद्ध – तीर्थराज प्रयाग का बङा माहात्म्य है।
अशुद्ध – पिता का उत्तरदायित्व पुत्र के ऊपर होता है।
शुद्ध – पिता का उत्तरदायित्व पुत्र पर होता है।
अशुद्ध – खजाने का रहस्य अपने भाई को प्रकट कर दो।
शुद्ध – खजाने का रहस्य अपने भाई के समक्ष प्रकट कर दो।
अशुद्ध – यह कार्य उसकी इच्छानुसार नहीं किया।
शुद्ध – यह कार्य उसने इच्छानुसार नहीं किया।

अशुद्ध – ग्यान बिना कर्तव्य का महत्त्व समझ में नहीं आता।
शुद्ध – ज्ञान बिना कर्तव्य का महत्त्व में नहीं आता।
अशुद्ध – हँसी और खाँसी दोनों ही झगङे व उपहास की जङ हैं।

परीक्षापयोगी उदाहरण

शुद्ध – हँसी और खाँसी दोनों ही झगङे व उपहास की जङ है।
अशुद्ध – जैसे भी हो हमने यह काम आज करना है।
शुद्ध – जैसे भी हो, हमको यह काम आज करना है।
अशुद्ध – सम्मेलन में मैंने उनका बात किया।
शुद्ध – सम्मेलन में मैंने उनकी बात की।
अशुद्ध – सुधीर अथवा अजय कोई आएँगे ही।
शुद्ध – सुधीर अथवा अजय आयेगा ही।
अशुद्ध – इस उपलक्ष्य पर तुमको पाँच साङी दी जाती है।
शुद्ध – इस उपलक्ष्य पर तुमको पाँच साङियाँ दी जाती है।
अशुद्ध – पढ़ लिख जाने पर मेरे मित्र की स्त्री ने परदा छोङ दिया है।
शुद्ध – पढ़-लिख जाने पर मेरे मित्र की पत्नी ने पर्दा छोङ दिया है।
अशुद्ध – यदि वह रुपया दे दे तो काम बन जाएगा।
शुद्ध – यदि वह रुपया दे दे तो काम बन जाय।

अशुद्ध – मेरे से दूर हट, मैं तेरे से कुछ नहीं कहता।
शुद्ध – मुझसे दूर हट, मैं तुझसे कुछ नहीं कहता।
अशुद्ध – क्या जानता है बनाना खाना आपका नौकर ?
शुद्ध – क्या आपका नौकर खाना बनाना जानता है ?
अशुद्ध – यह मणि अमूल्य है, यत्न से रखना।
शुद्ध – यह मणि बहुमूल्य है, यत्न से रखना।
अशुद्ध – विदेशी ने धैर्यता के साथ ताज की सौन्दर्यता देखी
शुद्ध – विदेशी ने धैर्य के साथ ताज की सुन्दरता देखी।
अशुद्ध – चाँदी की उपेक्षा सोना श्रेष्ठ है।
शुद्ध – चाँदी की अपेक्षा सोना श्रेष्ठ है।
अशुद्ध – प्रदीप कद में बङा छोटा है।
शुद्ध – प्रदीप कद में बहुत छोटा है।

अशुद्ध – देशवासियों का लक्ष्य देश की चहुँमुखी प्रगति होनी चाहिए।
शुद्ध – देशवासियों का लक्ष्य देश की चहुँमुखी प्रगति होना चाहिए।
अशुद्ध – कमलेश को सुरेश को और सुनील को कल मैंने साथ-साथ देखा था।
शुद्ध – मैंने कमलेश, सुरेश और सुनील को कल एक-साथ देखा था।
अशुद्ध – श्रीधर ने सुखदेव से कहा, क्या आप पढ़ लिए हैं ?
शुद्ध – श्रीधर ने सुखदेव से कहा, क्या आपने पढ़ लिया है ?
अशुद्ध – स्कूल के प्रधानाचार्य अध्यापक को बुलाया।
शुद्ध – स्कूल के प्रधानाचार्य ने अध्यापक को बुलाया।
अशुद्ध – इस स्थान पर परसों एक लङका और एक लङकी बैठी थीं।
शुद्ध – इस स्थान पर परसों एक लङका और एक लङकी बैठे थे।
अशुद्ध – दिलीप ने अपने चाचा से पूछा, क्या आप आ सकोगे ?
शुद्ध – दिलीप ने अपने चाचा से पूछा, क्या आप आ सकेंगे ?
अशुद्ध – नेताजी ने कहा, उत्तम चरित्र हमारे लक्ष्य होना चाहिए।’’
शुद्ध – पुस्तकालय अध्यक्ष ने पूछा पुस्तकें ये किसकी हैं ?
अशुद्ध – पुस्तकालयाध्यक्ष ने पूछा कि ये पुस्तकें किसकी है ?

शुद्ध – किवदंती के अनुसार सावित्री जो सत्यवान की पत्नी सावित्री एक पतिव्रता नारी थी।
अशुद्ध – किवदंती के अनुसार सत्यवान की पत्नी सावित्री एक पतिव्रता नारी थी।
शुद्ध – कल रात योगेश ने घर गया और सोया।
अशुद्ध – रमेश ने अध्यापक से हिन्दी पढ़ायी है।
शुद्ध – रमेश ने अध्यापक से हिन्दी पढ़ी है।
अशुद्ध – राजू ने पिताजी से कहा अध्यापक ने हमसे लेख लिखाया।
शुद्ध – राजू ने पिताजी से कहा, अध्यापक ने हमसे लेख लिखाए।
अशुद्ध – कल रात पास वाले गाँव में डाकुओं ने चैकी लूटी।
शुद्ध – कल रात पास वाले गाँव में डाकुओं ने चैकी लूट ली।
अशुद्ध – व्याख्याता ने कहा कि कल सभी छात्र पुस्तकें ना लाओ।
शुद्ध – व्याख्याता ने कहा कि कल सभी छात्र पुस्तकें न लाएँ।
अशुद्ध – राजस्थान में अनेक दर्शनीय स्थल देखने योग्य हैं।
शुद्ध – राजस्थान में अनेक दर्शनीय स्थल है।

अशुद्ध – कर्मचारी ने आफिसर से कहा कृपया आज का अवकाश देने की कृपा करें।
शुद्ध – कर्मचारी ने आॅफिसर से कहा कि आज का अवकाश देने की कृपा करें।
अशुद्ध – साक्षात्कार के समय राजेश ने कहा कि मैं सप्रमाण सहित बता रहा हूँ।
शुद्ध – साक्षात्कार के समय राजेश ने कहा कि मैं प्रमाण सहित बता रहा हूँ।
अशुद्ध – पेङ पर लगभग कोई एक दर्जन के करीब आम हैं।
शुद्ध – पेङ पर लगभग एक दर्जन आम हैं।
अशुद्ध – प्रबन्धक ने कर्मचारी से कहा, पुस्तक छापने की व्यवस्था का प्रबन्ध करें।

विशेष उदाहरण

शुद्ध – प्रबन्धक ने कर्मचारी से कहा कि पुस्तक छापने की व्यवस्था करें।
अशुद्ध – राम के प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने पर पिताजी का शरीर गद्गद् हो गया।
शुद्ध – राम के प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने पर पिताजी गद्गद हो गए।
अशुद्ध – माली जल से पौधों को सिंचता था।
शुद्ध – माली पौधों को सींचता था।
अशुद्ध – राहुल ने विवेक से कहा कि मैं सोमवार के दिन यहाँ पहुँच जाऊँगा।
शुद्ध – राहुल ने विवेक से कहा कि मैं सोमवार के दिन यहाँ पहुँच जाऊँगा।
अशुद्ध – नौकरी छोङते समय विजय ने कहा गुलामी की दासता किसे पसंद होगी
शुद्ध – नौकरी छोङते समय विजय ने कहा कि गुलामी किसे पसंद होगी।

अशुद्ध – रमेश की पतिव्रता नारी को छूने का उत्साह कौन करेगा।
शुद्ध – रमेश की पतिव्रता नारी को छूने का साहस कौन करेगा!
अशुद्ध – कमलेश पर तो जिसकी लाठी उसकी भैंस वाली कथा चरितार्थ होती है।
शुद्ध – कमलेश पर तो जिसकी लाठी उसकी भैंस वाली कहावत चरितार्थ होती है।
अशुद्ध – कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि हमारी व्यवस्था की रीढ़ है।
शुद्ध – कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि हमारी व्यवस्था का आधार है।
अशुद्ध – पिछले वर्ष उङीसा राज्य में भूख की भारी घटनाएँ हुईं।
शुद्ध – पिछले वर्ष उङीसा राज्य में भुखमरी की अनेक घटनाएँ हुई।
अशुद्ध – नासा में इस यंत्र की उत्पत्ति पिछले वर्ष हुई है।
शुद्ध – नासा में इस यंत्र का आविष्कार पिछले वर्ष हुआ।
अशुद्ध – कवि ने श्रोताओं से कहा कि हिन्दी के प्रचार में अब भी बङे-बङे संकट है।
शुद्ध – कवि ने श्रोताओं से कहा कि हिन्दी के प्रचार में अब भी बङी-बङी बाधाएँ हैं।
अशुद्ध – इंजीनियर ने कहा कि यह इमारत गिर जाने का संदेह है।
शुद्ध – उच्च वर्ग के लोगों का रहन-सहन का दर्जा ऊँचा होता है।
अशुद्ध – सेठ रामप्रसाद के पास हीरे जवाहरातों की बङी संख्या है।
शुद्ध – सेठ रामप्रसाद के पास हीरे-जवाहरात की बहुतायत है।

अशुद्ध – पुष्कर मेले में यात्रियों का तारतम्य नहीं टूटता था।
शुद्ध – पुष्कर मेले में यात्रियों का ताँता लगा था।
अशुद्ध – इंजेक्शन लगाते ही रोगी के पसीने की संख्या बढ़ती गई।
शुद्ध – इंजेक्शन लगाते ही रोगी के पसीने की मात्रा बढ़ती गई।
अशुद्ध – जेठानी ने देवरानी से कहा कि विष्णुपद में चंद्रमा को देखी।
शुद्ध – जेठानी ने देवरानी से कहा कि आकाश में चंद्रमा को देखो।
अशुद्ध – ओमप्रकाश ने गौरव से कहा कि मुझे सफल होने की निराशा है।
शुद्ध – ओमप्रकाश ने गौरव से कहा कि मुझे अपने सफल होने की आशा नहीं है।
अशुद्ध – भ्रष्टाचार की समस्या की औषध सिर्फ जनता के पास है।
शुद्ध – भ्रष्टाचार की समस्या का हल सिर्फ जनता के पास है।
अशुद्ध – रास्ते में मिले बैग को लौटाकर जितेन्द्र ने अपनी शराफत का पूरा तजुर्बा दिया है।
शुद्ध – रास्ते में मिले बैग को लौटाकर जितेन्द्र ने अपनी शराफत का पूरा सबूत दिया है।
अशुद्ध – अनिल साक्षात्कार के लिए निज में वहां जाना नहीं चाहता था।
शुद्ध – अनिल साक्षात्कार के लिए स्वयं वहाँ जाना नहीं चाहता था।

अशुद्ध – स्टेशन से आते हुए कमल बोला तुम तो आ गए पर आपका सामान नहीं आया।
शुद्ध – स्टेशन से आते हुए कमल बोला आप तो आ गए पर आपका सामान नहीं आया।
अशुद्ध – क्षुब्ध होते हुए गौरी शंकर बोला कि तुम तुम्हारे घर चले जाओ।
शुद्ध – क्षुब्ध होते हुए गौरी शंकर बोला कि तुम अपने घर चले जाओ।
अशुद्ध – वर्णन करते हुए पुनीत ने कहा कि मैं उन्हीं से बाते करने लगा।
शुद्ध – वर्णन करते हुए पुनीत ने कहा कि मैं उन्हीं से बाते करने लगा।
अशुद्ध – लङाई-झगङे देख कर पङौसी ने कहा कि उनके घर में कैसा वातावरण उपस्थित है।
शुद्ध – लङाई-झगङे देख कर पङौसी ने कहा कि उनके घर में कैसा वातावरण है।
अशुद्ध – अपने हितों के रक्षार्थ किए गए आन्दोलन को दंगा कहकर पुकारना अनुचित है।
शुद्ध – अपने हितों के रक्षार्थ किए गए आन्दोलन का दंगा कहना अनुचित है।
अशुद्ध – कार्यक्रम से लौट कर धीरज ने बताया कि मैंने उसका गाना और रूप देखा।
शुद्ध – कार्यक्रम से लौट कर धीरज ने बताया कि मैंने उसका गाना सुना और रूप देखा।
अशुद्ध – शीला एक अच्छी लङकी है, वह सीना, पिरोना, संगीत तथा हिन्दी पढ़ती है।
शुद्ध – शीला एक अच्छी लङकी है, वह सीना, पिरोना व संगीत सीखती है तथा हिन्दी पढ़ती है।
अशुद्ध – नयी कार लेते ही लालाजी का लङका कल से कार हाँक रहा है।
शुद्ध – नयी कार लेते ही लालाजी का लङका कल से कार चला रहा है।

अशुद्ध – स्वस्थ होते ही बबलू ने पिताजी से कहा कि मैं खेलना माँगता हूँ।
शुद्ध – स्वस्थ होते ही बबलू ने पिताजी से कहा कि मैं खेलना चाहता हूँ।
अशुद्ध – प्रथम प्रयास में ही संजीव को रेलवे में नौकरी पा गई।
शुद्ध – प्रथम प्रयास में ही संजीव को रेलवे में नौकरी मिल गई।
अशुद्ध – जीतने पर खुशी व्यक्त करते हुए गब्बर ने कहा कि मैंने उसकी नाक पर मुक्का दिया।
शुद्ध – जीतने पर खुशी व्यक्त करते हुए गब्बर ने कहा कि मैंने उसकी नाक पर मुक्का मारा।
अशुद्ध – बंटी ने शिकायत करते हुए कहा कि पंकज ने मुझे गालियाँ निकाली।
शुद्ध – बंटी ने शिकायत करते हुए कहा कि पंकज ने मुझे गालियाँ दीं।
अशुद्ध – यह हीरा बेशकीमती है इसका मूल्य नापा या तोला नहीं जा सकता।
शुद्ध – यह हीरा अनमोल है, इसका मूल्य आँका नहीं जा सकता।
अशुद्ध – अधिक मूल्य सुनते ही ग्राहक उठने लग पङा।
शुद्ध – अधिक मूल्य सुनते ही ग्राहक उठने लगा।

अशुद्ध – घर की नींव पङते ही सुरेश बोला कि यह काम अच्छा हो पङा है।
शुद्ध – घर ही नींव पङते ही सुरेश बोला कि यह काम अच्छा बन पङा है।
अशुद्ध – कालू ने अपना अपराध मानते हुए कहा कि मैं यह स्वीकार करता हूँ।
शुद्ध – कालू ने अपना अपराध मानते हुए कहा कि मैं यह स्वीकार करता हूँ।
अशुद्ध – कृष्ण की बात सुनकर राधा हँस डाली।
शुद्ध – कृष्ण की बात सुनकर राधा हँस पङी।
अशुद्ध – मोहन ने श्याम की आङे हाथों खबर ली।
शुद्ध – मोहन ने श्याम को आङे हाथों लिया।
अशुद्ध – रमेश का सिर शर्म से उङ गया।
शुद्ध – रमेश का सिर शर्म से झुक गया।
अशुद्ध – पिताजी की डाँट सुनते ही दिलीप पर घङों पानी गिर गया।
शुद्ध – पिताजी की डाँट सुनते ही दिलीप पर घङों पानी पङ गया।

अशुद्ध – पङोसन ने झगङते हुए रमेश की पत्नी से कहा कि घर से बाहर जाओ तो तुम्हें मजा दिलाऊँ।
शुद्ध – पङोसन ने झगङते हुए रमेश की पत्नी से कहा कि घर से बाहर आओ तो तुम्हें मजा दिलाऊँ।
अशुद्ध – रीटा ने बबली को डाटते हुए कहा कि अब तू आयी हो।
शुद्ध – रीटा ने बबली को डाँटते हुए कहा कि तू अब आयी है।
अशुद्ध – रामपाल ने अपने नौकर से कहा कि तुझे सब काम करना होंगे।
शुद्ध – रामपाल ने अपने नौकर से कहा कि सब काम करने होंगे।
अशुद्ध – सङक पर मुकेश चलता-चलता रूक गया।
शुद्ध – मुकेश सङक पर चलते-चलते रुक गया।
अशुद्ध – प्रभात ने अपने जंवाई से कहा कि कल आप जा सकता है।
शुद्ध – प्रभात ने अपने जंवाई से कहा कि आप कल जा सकते है।
अशुद्ध – रमेश का साहस नहीं है कि वह पुरानी हवेली में जाएगा।
शुद्ध – रमेश में साहस नहीं कि वह पुरानी हवेली में जाए।

अशुद्ध – डाॅक्टर ने मरीज को परामर्श देते हुए कहा कि मैं चाहता हूँ कि आप छुट्टी ले लेता।
शुद्ध – डाॅक्टर ने मरीज को परामर्श देते हुए कहा कि मैं चाहता हूँ कि आप छुट्टी ले लें।
अशुद्ध – रिश्ता ना होने पर कल्पना की आशों पर पानी पङ गया।
शुद्ध – रिश्ता न होने पर कल्पना की आशाओं पर पानी पङ गया।
अशुद्ध – सीमा-रेखा पर उग्रवादियों ने गोले और तोपों से हमला किया।
शुद्ध – सीमा-रेखा पर उग्रवादियों ने गोलों और तोपों से हमला किया।
अशुद्ध – पंकज ने अपना मत प्रस्तुत किया कि मीनाकारी पेशा के लोग कम मिलेंगे।
शुद्ध – पंकज ने अपना मत प्रस्तुत किया कि मीनकारी पेश के लोग कम मिलेंगे।
अशुद्ध – आदेश मिलते ही फूलचन्द दसवें रात को सीमा पर चला गया।
शुद्ध – आदेश मिलते ही फूलचन्द दसवीं रात को सीमा पर चला गया।
अशुद्ध – कीट्स की कविताओं में जवानी के मिठास के प्रति मोह है।
शुद्ध – कीट्स की कविताओं में जवानी की मिठास के प्रति मोह है।

अशुद्ध – छात्रों के व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास हेतु परीक्षा की प्रणाली बदलना चाहिए।
शुद्ध – छात्रों के व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास हेतु परीक्षा की प्रणाली बदलनी चाहिए।
अशुद्ध – स्वतंत्रता आन्दोलन के समय युवा, नर, बालक, नारी सब पकङी गयी।
शुद्ध – स्वतंत्रता आन्दोलन के समय युवा, नर, बालक, नारी सब पकङे गए।
अशुद्ध – नगरपरिषद् ने निर्णय लिया कि नगर की गलियों को चैङी करना आवश्यक हो गया है।
शुद्ध – नगर परिषद् ने निर्णय लिया कि नगर की गलियों को चैङा करना आवश्यक है।
अशुद्ध – सैकण्डरी व सीनियर सैकण्डरी परीक्षा में हिन्दी की शिक्षा अनिवार्य कर दिया।
शुद्ध – सैकण्डरी व सीनियर सैकण्डरी परीक्षा में हिन्दी की शिक्षा अनिवार्य कर दी गई।
अशुद्ध – दर्शनशास्त्र पढ़ाते हुए अध्यापिका ने कहा कि यह बात उदाहरण से स्पष्ट किया जा सकता है।
शुद्ध – दर्शनशास्त्र पढ़ाते हुए अध्यापिका ने कहा कि यह बात उदाहरण से स्पष्ट की जा सकता है।
अशुद्ध – पर्वतारोहण करते हुए संतोष यादव ने कहा कि इस काम में मुझे मजा आती है।
शुद्ध – पर्वतारोहण करते हुए संतोष यादव ने कहा कि इस काम में मुझे मजा आता है।

अशुद्ध – कुम्भ के मेले में हरेक ने टोपियाँ पहन रखी थीं।
शुद्ध – कुम्भ के मेले में हरेक ने टोपी पहन रखी थी।
अशुद्ध – दरोगा ने मालिक से कहा कि केन्टीन में लङकी लोग बैठा था।
शुद्ध – दरोगा ने मालिक से कहा कि कैन्टीन में लङकियाँ बैठी थीं।
अशुद्ध – आर.ए.एस. परीक्षा के साक्षात्कार के समय बोर्ड ने राजीव से पूछा कि चारों वेदों का नाम बताओ।
शुद्ध – आर.ए.एस. परीक्षा के साक्षात्कार के समय बोर्ड ने राजीव से पूछा कि चारों वेदों के नाम बताओ।
अशुद्ध – नेताजी ने चुनाव प्रचार के समय जनता से कहा कि अनुशासन के बिना व्यक्ति अपने चरित्रों को खो देता है।
शुद्ध – नेताजी ने चुनाव प्रचार के समय जनता से कहा कि अनुशासन के बिना व्यक्ति अपने चरित्र को खो देता है।
अशुद्ध – नल आने पर नहाने के लिए कमल ने कपङे उतार कर रख दिया।
शुद्ध – नल आने पर, नहाने के लिए कमल ने कपङे उतार कर रख दिए।

अशुद्ध – ब्रह्माजी के दर्शन करने जाते समय अशोक ने कहा कि हमारे सामानों का ख्याल रखना।
शुद्ध – ब्रह्माजी के दर्शन करने जाते समय अशोक ने कहा कि हमारे सामान का ख्याल रखना।
अशुद्ध – योगिता ने बाली से कहा कि महात्मा जी का दर्शन करके मैं धन्य हो गयी।
शुद्ध – योगिता ने बाली से कहा कि महात्मा जी के दर्शन करके मैं धन्य हो गयी।
अशुद्ध – बिरजू ने राजू से कहा कि आप कबीर के दोहे अवश्य सुने होंगे।
शुद्ध – बिरजू ने राजू से कहा कि आपने कबीर के दोहे अवश्य सुने होंगे।
अशुद्ध – सुमन अपनी माँ की तबियत खराब होने पर दौङी हुई गयी और दवा माँगी।
शुद्ध – सुमन अपनी माँ की तबियत खराब होने पर दौङी हुई गयी और उसने दवा माँगी।

अशुद्ध – पप्पू ने प्रातः भोजन करके स्कूल गया।
शुद्ध – पप्पू प्रातः भोजन करके स्कूल गया।
अशुद्ध – आजादी की लङाई के समय सत्याग्रही बङी-बङी यातनाओं सहते रहे।
शुद्ध – आजादी की लङाई के समय सत्याग्रही बङी-बङी यातनाएँ सहते रहे।
अशुद्ध – भोजनालय के मालिक ने कहा कि भोजन को स्वादिष्ट होना चाहिए।
शुद्ध – भोजनालय के मालिक ने कहा कि भोजन स्वादिष्ट होना चाहिए।
अशुद्ध – प्राथमिक स्कूल खुलवाने का काम सरकार ने करवाना चाहिए।
शुद्ध – प्राथमिक स्कूल खुलवाने का काम सरकार को करवाना चाहिए।
अशुद्ध – एम.ए. प्रथम वर्ष की परीक्षा देकर शिवलाल ने कहा कि मैं कुछ का कुछ लिख दिया है।
शुद्ध – एम.ए. (प्रथम वर्ष) की परीक्षा देकर शिवलाल ने कहा कि मैंने कुछ का कुछ लिख दिया है।
अशुद्ध – साधु ने कहा कि सब को भगवान को पूजना चाहिए।
शुद्ध – साधु ने कहा कि सबको भगवान की पूजा करनी चाहिए।

अशुद्ध – आम तोङने के लिए पंकज सुबह से पेङ में बैठा है।
शुद्ध – आम तोङने के लिए पंकज सुबह से पेङ पर बैठा है।
अशुद्ध – सुरेश ने जानकारी देते हुए कहा कि संदूक में कागज पत्र और आदि चीजें है।
शुद्ध – सुरेश ने जानकारी देते हुए कहा कि संदूक में कागज-पत्र आदि चीजें हैं।
अशुद्ध – चंद्रेश ने कहा कि घर से निकल जाने पर कार्य आते हैं प्रायः करके ऐसा होता है।
शुद्ध – चंद्रेश ने कहा कि घर से निकल जाने पर कार्य याद आते हैं, प्रायः करके ऐसा होता है।
अशुद्ध – इंजीनियर ने ठेकेदार से कहा कि मजदूर खूब काम करता है, क्यांेकि उसे अच्छा पैसा मिले।
शुद्ध – इंजीनियर ने ठेकेदार से कहा कि मजदूर खूब काम करता है ताकि उसे अच्छा पैसा मिले।
अशुद्ध – दीपक ने विवेक से कहा कि हम जल्दी चलंे कि मास्टर जी अप्रसन्न हो जाएंगे।
शुद्ध – दीपक ने विवेक से कहा कि हम जल्दी चलें नहीं तो मास्टर जी अप्रसन्न हो जाएंगे।

अशुद्ध – बच्चे उधम करते रहते हैं।
शुद्ध – बच्चे ऊधम करते रहते हैं।
अशुद्ध – पूर्व में काबुल भारत के आधीन था।
शुद्ध – पूर्व में काबुल भारत के अधीन था।
अशुद्ध – कालीदास का नाम सर्वविदित है।
शुद्ध – कालिदास का नाम सर्वविदित है।
अशुद्ध – पुर्णिमा का चाँद पूर्णतया गोल होता है।
शुद्ध – पूर्णिमा का चाँद पूर्णतया गोल होता है।
अशुद्ध – रमेश की बारात में पाँच सौ लोग थे।
शुद्ध – रमेश की बरात में पाँच सौ लोग थे।
अशुद्ध – कर्जा ले जाने के दुसरे दिन भी वह नहीं आया।
शुद्ध – कर्जा ले जाने के दूसरे दिन भी वह नहीं आया।
अशुद्ध – असमंजस की स्थिती में कुछ काम नहीं हो सकता।
शुद्ध – असमंजस की स्थिति में कुछ काम नहीं हो सकता।

अशुद्ध – राॅकेट में इंधन नहीं था।
शुद्ध – राॅकेट में ईंधन नहीं था।
अशुद्ध – मुझे पैसे की अवश्यकता नहीं है।
शुद्ध – मुझे पैसे की आवश्यकता नहीं है।
अशुद्ध – इस पेङ की उचाई 10 फुट है।
शुद्ध – इस पेङ की ऊँचाई 10 फुट है।
अशुद्ध – दिवाली खुशियों का त्योहार है।
शुद्ध – दीपावली खुशियों का त्योहार है।
अशुद्ध – सैकङों गाँव तुफान की चपेट में आ गए।
शुद्ध – सैकङों गाँव तूफान की चपेट में आ गए।
अशुद्ध – आचार्य से आर्शिवाद लो।
शुद्ध – आचार्य से आशीर्वाद लो।
अशुद्ध – पंकज चार दिन से बिमार है।
शुद्ध – पंकज चार दिन से बीमार है।

अशुद्ध – उसने कहा की मैं सोऊँगा।
शुद्ध – उसने कहा कि मैं सोऊँगा।
अशुद्ध – विमला अवाज देकर पूछा।
शुद्ध – विमला ने आवाज देकर पूछा।
अशुद्ध – सुरज साँयकाल डूबता है।
शुद्ध – सूरज साँयकाल डूबता है।
अशुद्ध – बदाम लाभदायक होता है।
शुद्ध – बादाम लाभदायक होता है।
अशुद्ध – पवन के घर का पता मालुम नहीं है।
शुद्ध – पवन के घर का पता मालूम नहीं है।
अशुद्ध – संदीप नदान नहीं है।
शुद्ध – संदीप नादान नहीं है।

अशुद्ध – कमला की माँग में सिन्दुर नहीं था।
शुद्ध – कमला की माँग में सिन्दूर नहीं था।
अशुद्ध – अप्रैल माह में हमारी परिक्षा होगी।
शुद्ध – अप्रैल माह में परीक्षा होगी।
अशुद्ध – गाँव में मीठे पानी का एक कूआँ है।
शुद्ध – गाँव में मीठे पानी का एक कुआँ है।
अशुद्ध – स्वस्थ रहने हेतु उत्तम अहार चाहिए।
शुद्ध – स्वस्थ रहने हेतु उत्तम आहार चाहिए।
अशुद्ध – महेश को अपनी संपत्ति का अभीमान है।
शुद्ध – महेश को अपनी संपत्ति का अभिमान है।
अशुद्ध – श्रीमति विमला इस वार्ड की पार्षद है।
शुद्ध – श्रीमती विमला इस वार्ड की पार्षद हैं।

अशुद्ध – पाठ को दूबारा बढ़ना चाहिए।
शुद्ध – पाठ को दुबारा पढ़ना चाहिए।
अशुद्ध – रोटी का अकार गोल है।
शुद्ध – रोटी का आकार गोल है।
अशुद्ध – साहब से परीचय करा दो।
शुद्ध – साहब से परिचय करा दो।
अशुद्ध – भारत का ऊत्थान कब होगा।
शुद्ध – भारत का उत्थान कब होगा।
अशुद्ध – परचूनी के सामान का एक सूचिपत्र दे दे।
शुद्ध – परचून के सामान का एक सूचीपत्र दे दें।
अशुद्ध – शीला की माँ का नाम शांती देवी है।
शुद्ध – शीला की माँ का नाम शांति देवी है।

अशुद्ध – रहीम के नीती के दोहे ज्ञानप्रद हैं।
शुद्ध – रहीम के नीति के दोहे ज्ञानप्रद है।
अशुद्ध – मंदिरों में रमायण का पाठ करते हैं।
शुद्ध – मंदिरों में रामायण का पाठ करते हैं।
अशुद्ध – चलचित्र में अभीनेता का काम अच्छा था।
शुद्ध – चलचित्र में अभिनेता का काम अच्छा था।
अशुद्ध – डाकूओं ने बस्ती उजाङ दी।
शुद्ध – डाकुओं ने बस्ती उजाङ दी।
अशुद्ध – नरायण लाल ईमानदार व्यक्ति है।
शुद्ध – नारायण लाल ईमानदार व्यक्ति है।
अशुद्ध – माता पिता की सेवा संतान का पूनीत कर्तव्य है।
शुद्ध – माता-पिता की सेवा संतान का पुनीत कर्तव्य है।

अशुद्ध – हिरण निरिह पशु है।
शुद्ध – हिरण निरीह पशु है।
अशुद्ध – समीर आजकल कहाँ रहता है।
शुद्ध – समीर आजकल कहा रहता है ?
अशुद्ध – पंडित जी ने कहा कि पूजा का समान मँगवा लो।
शुद्ध – पंडित जी ने कहा कि पूजा का सामान मँगवा लो।
अशुद्ध – हवन की सामिग्री यथासमय मिल जाएगी।
शुद्ध – हवन की सामग्री यथासमय मिल जाएगी।
अशुद्ध – गीता नुपूर बाँध कर नृत्य करने लगी।
शुद्ध – गीता नूपूर बाँध कर नृत्य करने लगी।
अशुद्ध – बुढ़िया की दुरावस्था देखकर दया आ गई।
शुद्ध – बुढ़िया की दुरवस्था देखकर दया आ गई।

अशुद्ध – प्रदर्शिनी में विभिन्न वस्तुएँ रखी थीं।
शुद्ध – प्रदर्शनी में विभिन्न वस्तुएँ रखी थीं।
अशुद्ध – तलाब द्वारा राजस्थान में सिंचाई कम होती है।
शुद्ध – राजस्थान में तालाबों द्वारा सिंचाई कम होती है।
अशुद्ध – द्रविभूत होकर रमेश ने 1 लाख का दान दिया।
शुद्ध – द्रवीभूत होकर रमेश ने एक लाख का दान दिया।
अशुद्ध – नवजात शिशु 5 दिन का है।
शुद्ध – नवजात शिशु पाँच दिन का है।
अशुद्ध – रामभक्त हनुमान् महाबलि थे।
शुद्ध – रामभक्त हनुमान् महाबली थे।
अशुद्ध – पुरषों की सभी व्यस्क उपस्थित थे।
शुद्ध – पुरुषों की सभा में सभी वयस्क उपस्थित थे।

अशुद्ध – भारत धर्म निर्पेक्ष देश है।
शुद्ध – भारत धर्मनिरपेक्ष देश है।
अशुद्ध – हाथिनी ने अपने महावत के प्राणों की रक्षा की।
शुद्ध – हथिनी ने अपने महावत के प्राणों की रक्षा की।
अशुद्ध – 12 वीं कक्षा में 40 विद्यार्थीगण है।
शुद्ध – बारहवीं कक्षा में चालीस विद्यार्थी हैं।
अशुद्ध – आध्यात्म मानसिक शांति का प्रदाता है।
शुद्ध – अध्यात्म मानसिक शांति का प्रदाता है।
अशुद्ध – पुष्पांजली द्वारा शहिदों को श्रद्धांजलि दी गई।
शुद्ध – पुष्पांजली द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
अशुद्ध – मीरा भागवत्प्रेम में तल्लीन रहती थीं।
शुद्ध – मीरा भगवत्प्रेम में तल्लीन रहती थीं।
अशुद्ध – शंकर ब्राह्मण जाती का है।
शुद्ध – शंकर ब्राह्मण जाति का है।

अशुद्ध – कुलदीप कभी अपने समय का दुरूपयोग नहीं करता।
शुद्ध – कुलदीप कभी अपने समय का दुरुपयोग नहीं करता।
अशुद्ध – वर्ण व्यवस्थानुसार-ब्राह्मण, क्षत्रीय, वैश्य, शूद्र चार वर्ण है।
शुद्ध – वर्ण व्यवस्थानुसार ब्राह्मण, क्षत्रीय, वैश्य और शूद्र ये चार वर्ण हैं।

अन्य उदाहरण

अशुद्ध – बहु घर की लक्ष्मी होती है।
शुद्ध – बहू घर की लक्ष्मी होती है।
अशुद्ध – निखिल अपने घर वापिस चला गया।
शुद्ध – निखिल अपने घर वापस चला गया।
अशुद्ध – लिखाई दुरस्त हो तो अंक भी अच्छे मिलते हैं।
शुद्ध – लिखाई दुरुस्त हो तो अंक भी अच्छे मिलते हैं।
अशुद्ध – मालन मंदिर में के सामने फूल बेचती है।
शुद्ध – मालिन मंदिर के सामने फूल बेचती है।
अशुद्ध – मंजू ने कक्षा में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त किए हैं।
शुद्ध – मंजु ने कक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए हैं।
अशुद्ध – शशीकांत कृष्णकान्त का बङा भाई है।
शुद्ध – शशिकांत कृष्णकान्त का बङा भाई है।
अशुद्ध – कठनाई से जूझ कर मनुष्य उन्नति करता है।
शुद्ध – कठिनाई से जूझ कर मनुष्य उन्नति करता है।

अशुद्ध – भालूओं का जोङा जंगल में विचरण करता है।
शुद्ध – भालुओं का जोङा जंगल में विचरण करता है।
अशुद्ध – निरपराधी व्यक्ति को दंड मिलना अन्याय है।
शुद्ध – निरपराध व्यक्ति को दंड मिलना अन्याय है।
अशुद्ध – सप्ताहिक पत्रिका समसामयिक ज्ञान का स्रोत है।
शुद्ध – साप्ताहिक पत्रिका समसामयिक ज्ञान का स्रोत है।
अशुद्ध – हिन्दी देवनागरी लिपी का ही रूप है।
शुद्ध – हिन्दी देवनागरी लिपि का ही रूप है।
अशुद्ध – संसारिक समस्या भात्रभाव में कमी व संप्रदायवाद है।
शुद्ध – संासारिक समस्या भ्रातृभाव में कमी व संप्रदायवाद है।
अशुद्ध – बाल मुकंद एक अच्छा गणितज्ञ है।
शुद्ध – बाल मुकुंद एक अच्छा गणितज्ञ है।

अशुद्ध – छिपकिली कीङे मकौङे खाकर पेट भरती है।
शुद्ध – छिपकली कीङे-मकोङे खाकर पेट भरती है।
अशुद्ध – सरकारी अनूदान कृषकों को राहत प्रदान करता है।
शुद्ध – सरकारी अनुदान कृषकों को राहत प्रदान करता है।
अशुद्ध – शिवर लगाकर साक्षरता संबंधी ज्ञान दिया जा सकता है।
शुद्ध – शिविर लगाकर साक्षरता संबंधी ज्ञान दिया जा सकता है।
अशुद्ध – दुर्गा सिंहवाहनी देवी शक्ति का प्रतीक है।
शुद्ध – सिंहवाहनी दुर्गा देवी शक्ति का प्रतीक है।

विशेषण-संबंधी अशुद्धियाँ

1. उसे भारी प्यास लगी है। (बहुत)
2. जीवन और साहित्य का घोर संबंध है। (घनिष्ठ)
3. मुझे बङी भूख लगी है। (बहुत)
4. यह एक गहरी समस्या है। (गंभीर)
5. वहाँ भारी भरकम भीङ जमा थी। (बहुत या बहुत भारी)
6. इसका कोई अर्थ नहीं है। (कुछ भी)
7. इस वीरान जीवन में। (नीरस)
8. उसकी बहुत हानि हुई। (बङी)
9. राजेश अग्रिम बुधवार को आएगा। (आगामी)
10. दूध का अभाव चिन्तनीय है। (चिन्ताजनक)
11. वह लङका मोटर हाँक सकता है। (चला)
12. छोटी उम्र शिक्षा लेने के लिए है। (पाने)
13. वे दस-बारह पशु उठा ले गए। (हाँक)
14. राधा नो माला गूँध ली। (गूँथ)
15. अपना हस्ताक्षर लगा दो। (कर)
16. उपस्थित लोगों ने संकल्प लिया। (किया)
17. हमें यह सावधानी लेनी होगी। (बरतनी)

18. वहाँ घना अँधेरा घिरा था। (छाया)

अव्यय-संबंधी अशुद्धियाँ

1. यद्यपि वह बीमार था, परन्तु वह स्कूल गया। (तथापि)
2. पुस्तक विद्वतापूर्ण लिखी गयी है। (विद्वतापूर्वक)
3. आसानीपूर्वक यह काम कर लिया। (आसानी से)
4. शनैः उसको सफलता मिलने लगी। (शनैःशनैः)
5. एकमात्र दो उपाय है। (केवल)
6. यह पत्र आपके अनुसार है। (अनुरूप)
7. यह बात कदापि भी सत्य नहीं हो सकती। (कदापि)
8. वह अत्यन्त ही सुन्दर है। (अत्यन्त)
9. सारे देश भर में अकाल है। (सारे देश में)
10. मैं पहुँचा ही था जब कि वह आ गया। (कि)

पदक्रम-संबंधी अशुद्धियाँ

1. छात्रों ने मुख्य अतिथि को एक फूलों की माला पहनाई। (फूलों की एक माला)
2. भीङ में चार पटना के व्यक्ति भी थे। (पटना के चार व्यक्ति)
3. कई बैंक के कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। (बैंक के कई कर्मचारी)
4. आप जाएँगे क्या ? (क्या आप जाएँगे ?)

द्विरुक्ति/पुनरुक्ति-संबंधी अशुद्धियाँ

1. मैं तुम्हारी मदद कर सकता हूँ बशर्ते कि तुम मेरा कहा मानो। (बशर्ते/शर्त है कि)
2. वह अभी शैशव अवस्था में है। (शैशव/शिशु अवस्था)
3. मध्यकालीन युग में कलाओं की बहुत उन्नति हुई। (मध्यकाल/मध्ययुग)
4. यौवनावस्था की बुराइयांे से बचो। (यौवन/युवा अवस्था)
5. साहित्य के क्षेत्र में महिला लेखिकाओं की संख्या कम है। (लेखिकाओं/महिला लेखकों)
6. नौजवान युवकों को दहेज प्रथा का विरोध करना चाहिए। (नौजवानों/युवकों)
7. आपका भवदीय (आपका/भवदीय)
8. प्रातःकाल के समय टहलना चाहिए। (प्रातःकाल/प्रातःसमय)
9. राजस्थान का अधिकांश भाग रेतीला है। (अधिकांश/अधिक भाग)
10. वे परस्पर एक-दूसरे से उलझ पङे। (परस्पर/एक-दूसरे से)

शब्द-ज्ञान-संबंधी अशुद्धियाँ

1. बाण बङा उपयोगी शस्त्र है। (अस्त्र)
2. लाठी बङा उपयोगी अस्त्र है। (शस्त्र)
3. चिङियाँ गा रही हैं। (चहक)
4. वह नित्य गाने की कसरत करता है। (का अभ्यास/का रियाज)
5. सोहन नित्य दण्ड मारता है। (पेलता)
6. इस समय सीता की आयु सोलह वर्ष है। (उम्र/अवस्था)
7. धनीराम की सौभाग्यवती पुत्री का विवाह कल होगा। (सौभाग्यकांक्षिणी)
8. कर्मवान व्यक्ति को सफलता अवश्य मिलती है। (कर्मवीर)

ये भी अच्छे से जानें ⇓⇓

वाक्य शुद्ध कीजिए,अशुद्धियों के प्रकार उदाहरण सहित,vakya shudh kijiye,shudh roop in hindi grammar,शुद्ध अशुद्ध वाक्य pdf,अशुद्धियों के विभिन्न प्रकार उदाहरण सहित लिखिए,वाक्य शुद्धि,अशुद्धि के प्रकार,vakya shuddhikaran,ashudh vakya ko shudh karo,वाक्य शुद्ध रूप से लिखिए,shuddh vakya hai,vakya ko shudh karke likhiye,shudh vakya,shuddh vakya,वाक्य शुद्धिकरण,shudh ashudh vakya,शुद्ध वाक्य है,वाक्य शुद्धि के प्रश्न,vakya shudh roop se likhiye,

Search Queries:
  • vakya shuddhi,
  • vakya shuddhikaran,
  • sentence correction,
  • वाक्य शुद्धि,
  • वाक्य शुद्धिकरण,
  • vakya shudh kijiye,
  • vakya shuddhi in hindi,
  • shuddh vakya,
  • vakya shuddhikaran hindi,
  • shudh vakya,
  • vakya shuddhikaran in hindi,
  • vakya shuddh,
  • वाक्य शुद्धिकरण in hindi,
  • correct the sentence with answers,
  • vakya shudh kijiye class 12,

1 thought on “वाक्य शुद्धि – Vakya shuddhi | हिंदी व्याकरण | Hindi Grammar”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top