भक्तिकाल महत्वपूर्ण प्रश्न 3
हिन्दी साहित्य के बेहतरीन वीडियो के लिए यहाँ क्लिक करें
भक्ति आंदोलन
————————-
1. भक्ति आंदोलन की शुरुआत कहां से हुई ?
►-दक्षिण भारत
2. अद्वैतवाद का दर्शन किन्होंने दिया ?
►-शंकराचार्य
3. भक्ति आंदोलन के प्रसार का श्रेय किसे जाता
है ?
►-12 अलवार, 63 नयनार और संतों को ।
4. दक्षिण भारत से भक्ति आंदोलन को उत्तर भारत
लाने का श्रेय किसे जाता है ?
►-रामानंद
5. दक्षिण भारत से भक्ति आंदोलन को उत्तर भारत
किस समय लाया गया ?
►-12वीं सदी
6. रामानुजाचार्य का जन्म कब और कहां हुआ ?
►-1017 ई. में पेरम्बुर में ।
7. रामानुजाचार्य ने कौन-सा दर्शन दिया ?
►-विशिष्टाद्वैत
8. वैष्णव संत रामानंद से रामानुजाचार्य का क्या
संबंध था ?
►-रामानुजाचार्य के शिष्य थे संत रामानंद
9. किसने भक्ति साधना को मोक्ष का मार्ग
बताया ?
►-रामानंद
10. कबीरदास का जन्म कहां हुआ ?
►-कबीरदास का जन्म सन् 1425 ई. में वाराणसी के निकट लहरतारा के पास हुआ था ।
11. कबीर किस शासक के समकालीन थे ?
►-सिकंदर लोदी
12. कबीर ने किस भक्ति पंथ का प्रसार किया ?
►-निर्गुण
13. कबीर के अनुयायी को क्या कहते हैं ?
►-कबीरपंथी
14. कबीर की वाणी किस ग्रंथ में संकलित हैं ?
►-बीजक
15. गुरुनानक का जन्म कहां हुआ ?
►-गुरूनानक का जन्म पंजाब के तलवण्डी में 1469 ई.
को हुआ ।
16. नानक ने किस धर्म की स्थापना की ?
►-सिख
17. किस सूफी संत से गुरुनानक प्रभावित थे ?
►-सूफी संत बाबा फरीद
18. नानक वाणी किस ग्रंथ में संकलित हैं ?
►-गुरुग्रंथ साहब
19. चैतन्य ने क्या किया ?
►-इन्होंने गोसाई संघ की स्थापना की ।
20. चैतन्य ने किसकी भक्ति पर जोर दिया ?
►-कृष्ण भक्ति
21. चैतन्य ने किस दर्शन का प्रतिपादन किया ?
►-अचिंत्य भेदाभेदवाद दर्शन
22. चैतन्य का जन्म कब और कहां हुआ ?
►-ई. में बंगाल के नदिया जिले में ।
23. वल्लभाचार्य को क्या कहा जाता है ?
►-वल्लभाचार्य के भक्ति मार्ग को पुष्टिमार्ग कहा
जाता है ।
24. इनके अनुयायी किस नाम से विख्यात हुए ?
►-अण्टछाप
25. इनका जन्म कब और कहां हुआ ?
►-1457 ई. में वाराणसी में ।
26. तुलसीदास किसके समकालीन थे ?
►-अकबर
27. तुलसीदास का जन्म कहां हुआ ?
►-बांदा के राजपुर गांव में (1554 ई.) ।
28. तुलसी ने रामायण की रचना किस भाषा में
की ?
►-अवधी
29. तुलसी के रामायण को क्या कहते हैं ?
►-रामचरितमानस
30.रैदास ने कौनसे संप्रदाय की नींव रखी ?
►-रैदास ने रैदासी संप्रदाय की नींव रखी ।
31.रैदास किसके शिष्य थे ?
►-रामानंद
32.भगवान श्री कृष्ण के किस भक्त ने रैदास को
अपना गुरु बनाया था ?
►-मीराबाई
33. दादू दयाल किस जाति के थे ?
►-धुनिया
34.दादू दयाल का जन्म कब और कहां हुआ ?
►-1554 ई. में अहमदाबाद के निकट ।
35. किस मुगल शासक ने दादू दयाल को धार्मिक
चर्चा के लिए फतेहपुर सीकरी आमंत्रित किया था ?
►-अकबर
36. दादू दयाल ने किस संप्रदाय की स्थापना की ?
►-निपख संप्रदाय
37. महाराष्ट्र में भक्ति आंदोलन का जनक किसे कहा
जाता है ?
►-ज्ञानदेव या ज्ञानेश्वर
38. किसने वरकरी संप्रदाय की स्थापना की ?
►-नामदेव
39. किसके आराध्य देव पांढरपुर के बिठोबा या
विट्ठल( विष्णु रुप) थे ?
►-नामदेव
40. रामायण पर भावार्थ रामायण नाम की टीका
किसने लिखी ?
►-एकनाथ
41. किसकी भक्ति कविताओं को अभंग कहा जाता
है ?
►-तुकाराम
42. शिवाजी के आध्यात्मिक गुरु कौन थे ?
►-रामदास
43. आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित मठ
पीठ——————– स्थान
►-ज्योतिष पीठ————- बद्रीनाथ
(उत्तराखंड)
►-गोवर्धन पीठ————–पुरी (उड़ीसा)
►-शारदा पीठ—- ———–द्वारिका (गुजरात)
►-श्रृंगेरी पीठ————— मैसूर (कर्नाटक)
44. चार भक्ति सम्प्रदाय
►-श्री सम्प्रदाय —————रामानुजाचार्य
►-ब्रह्म सम्प्रदाय—————मध्वाचार्य
►-रुद्र सम्पद्राय ————–विष्णु स्वामी
►-सनकादि सम्प्रदाय ——–निम्बार्काचार्य
हिन्दी साहित्य के बेहतरीन वीडियो के लिए यहाँ क्लिक करें
Hindi varg 1 m. P.
Hindi varg 1m.p.
https://www.hindisahity.com/net-jrf-हिंदी-टेस्ट-सीरीज-pdf-notes/