आज की पोस्ट में हम हिंदी साहित्य में हिंदी भाषा और बोलियाँ(Hindi Bhasha or Boliyan)विषय पर महत्त्वपूर्ण कुछ पॉइंट्स तैयार करेंगे ,जो परीक्षा के लिए उपयोगी है ।
हिंदी भाषा और बोलियाँ प्रश्नोतर
Table of Contents
⇒ पांच
✔️पश्चिमी हिंदी की कौन-कौन सी बोलियां हैं ?
⇒ खड़ी बोली या कौरवी, ब्रजभाषा, हरियाणी, बुंदेली और कन्नौजी ।
✔️पूर्व हिंदी की कितनी बोलियां हैं ?
⇒ अवधी, बघेली और छत्तीसगढ़ी ।
✔️राजस्थानी हिंदी की कितनी बोलियां हैं ?
⇒ मारवाड़ी, जयपुरी, मेवाती, मालवी ।
✔️पहाड़ी हिन्दी को कितने भागों में बांटा गया है ?
⇒ पश्चिमी पहाड़ी और मध्यवर्ती पहाड़ी (कुमाऊंनी तथा गढ़वाली)
✔️बिहारी में हिन्दी की कितनी बोलियां हैं ?
⇒तीन- मगही, भोजपुरी और मैथिली ।
✔️भाषा के लिए हिंदी शब्द का प्राचीनतम प्रयोग कहां मिलता है ?
⇒ शरफुद्दीन के जफरनामा में
✔️हिंदी का वास्तिवक आरंभ कब से माना जाता है ?
⇒ 1000 ई.
✔️हिंदी क्षेत्र की बोलियों में सबसे ज्यादा कौन-सी बोली बोली जाती है ?
⇒ भोजपुरी
✔️साहित्यिक दृषि से हिंदी भाषा की सबसे महत्वपूर्ण बोली कौन-सी है ?
⇒ बज्रभाषा
✔️ताज्जुबेकिस्तान में कौन सी हिंदी बोली जाती है ?
⇒ बज्रभाषा
✔️भारत के बाहर सबसे ज्यादा अवधी कहां बोली जाती है ?
⇒ फिजी
✔️हिंदी का पहला समाचार पत्र कौन था ?
⇒ उदंत मार्तण्ड
हिंदी भाषा एवं बोलियाँ प्रश्नोत्तर
✔️अशोक के समय राजकाज की भाषा क्या थी ?
⇒ पाली
✔️मुहम्मद गोरी से लेकर अकबर तक राजकाज की भाषा क्या थी ?
⇒हिंदी
✔️अकबर के शासन काल में मंत्री टोडरमल के आदेश से किस भाषा को हिंदी की जगह पर राजभाषा बनाया गया ?
⇒फारसी
✔️ईस्ट इंडिया कंपनी ने कब तक फारसी को राजभाषा बनाए रखा ?
⇒1833 ई. तक
✔️संविधान सभा में हिंदी को राजभाषा बनाने का प्रस्ताव किसने प्रस्तुत किया था ?
⇒गोपाल स्वामी आयंगर
✔️भारतीय संविधान में हिंदी को राजभाषा के रुप में कब मान्यता मिली ?
⇒14 सितंबर, 1949
✔️संविधान के किस अनुच्छेद में हिंदी को संघ की भाषा और देवनागरी को लिपि कहा गया है ?
⇒अनुच्छेद 343
✔️राजभाषा आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
⇒बालगंगाधर खरे
✔️संविधान के किस सूची में भाषा को सम्मिलित किया गया है ?
⇒आठवीं अनुसूची
✔️आठवीं अनुसूची में कितनी भाषाओं को शामिल किया गया है ?
⇒25
✔️जनसंख्या की दृष्टि से सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषाओं में हिन्दी का कौन-सा स्थान है ?
⇒तीसरा
✔️भारतीय लिपियों में सर्वश्रेष्ठ लिपि किसे मानी गई है ?
⇒ब्राह्मी लिपि
✔️हिंदी के उद्भव का सही क्रम है ?
⇒ पालि, प्राकृत,अपभ्रंश, अवहट्ट
✔️हिंदी का संबंध किससे है ?
⇒ शौरसेनी अपभ्रंश
हिंदी भाषा एवं बोलियाँ प्रश्नोत्तर
✔️अपभ्रंश को पुरानी हिंदी किसने कहा ?
⇒ चंद्रधर शर्मा ‘गुलेरी’
✔️शौरसेनी अपभ्रंश में किस उपभाषा का विकास हुआ ?
⇒ राजस्थानी
✔️साहित्यिक अपभ्रंश को पुरानी हिंदी किसने कहा था ?
⇒ आचार्य रामचंद्र शुक्ल
✔️खड़ी बोली हिंदी में सर्वप्रथम रचना करने वाले कवि किसे माना गया है ?
⇒अमीर खुसरो
✔️चंद्रधर शर्मा गुलेरी ने किसको पुरानी हिंदी का प्रथम कवि माना है ?
⇒राजा मुंज
✔️देवनागरी लिपि की उत्पत्ति किसके हुई ?
⇒ ब्राह्मी
✔️तुलसी रचित विनय पत्रिका की क्या भाषा है ?
⇒ ब्रज
✔️मैथिली का विकास किस अपभ्रंश से माना जाता है ?
⇒ मागधी अपभ्रंश
✔️फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना कहां हुई ?
⇒ कोलकाता
✔️कचहरियों में हिंदी प्रवेश आंदोलन का मुखपत्र किस पत्र को कहा जाता है ?
⇒ भारत-मित्र
✔️नागरी प्रचारिणी सभा की स्थापना कब हुई ?
⇒ 1893 ई.
✔️नागरी प्रचारिणी सभा के संस्थापकों में कौन शामिल थे ?
⇒ शिवकुमार सिंह और बाबू श्यामसुंदर दास
✔️रामचरितमानस किस भाषा में लिखा गया है ?
⇒ अवधी
✔️खड़ी बोली का प्रयोग सबसे पहले किस किताब में हुआ ?
⇒ प्रेमसागर
✔️ब्रजभाषा किस अपभ्रंश से विकसित हुआ है ?
⇒ शौरसेनी
✔️पश्चिमी हिंदी की सबसे प्रमुख बोली कौन है ?
⇒ब्रजभाषा
✔️पश्चिमी हिंदी किस अपभ्रंश से विकसित हुई है ?
⇒ शौरसेनी
✔️किस क्षेत्र की बोली को काशिका कहा गया है ?
⇒ बनारस
✔️शकुन्तला नाटक का खड़ी बोली में अनुवाद किसे किया ?
⇒ राज लक्ष्मण सिंह
✔️अवधी की उत्पति किस अपभ्रंश से हुई है ?
⇒ अर्धमागधी
✔️किस बोली में कृष्ण काव्य और रीतिकालीन साहित्य का सृजन हुआ ?
⇒ ब्रजभाषा
अहीरवाटी का संबंध किससे है ?
⇒ उत्तरी राजस्थानी
✔️ भाषा की उत्पति किस अपभ्रंश से हुई है ?
⇒ ब्राचड़ अपभ्रंश
✔️बिहारी, बंगला, उड़िया और असमिया का उद्भव किस अपभ्रंश से हुआ है ?
⇒ मागधी
हिंदी भाषा बोलियों के बारे में प्रमुख कथन
✔️ हमारी हिन्दी को कामधेनु बनाना है – चंद्रबली पांडेय
✔️ भारत के विभिन्न प्रदेशों के बीच हिन्दी प्रचार द्वारा एकता स्थापित करने वाले सच्चे भारत बंधु हैं – अरविंद
✔️ मेरा आग्रहपूर्वक कथन है कि अपनी सारी मानसिक शक्ति हिन्दी के अध्ययन में लगावें -विनोबा भावे
✔️ हिन्दी द्वारा सारे भारत को एक सूत्र में पिरोया जा सकता है – स्वामी दयानंद
✔️ जैसे-जैसे हमारे देश में राष्ट्रीयता का भाव बढ़ता जाएगा वैसे ही वैसे हिन्दी की राष्ट्रीय सत्ता भी बढ़ेगी – श्रीमती लोकसुन्दरी रामन
✔️ जीवित भाषा बहती नदी है जिसकी धारा नित्य एक ही मार्ग से प्रवाहित नहीं होती – बाबूराव विष्णु पराड़कर
✔️ हिन्दी उन सभी गुणों से अलंकृत है जिनके बल पर वह विश्व की साहित्यिक भाषाओं की अगली श्रेणी में सभासीन हो सकती है – ⇒ मैथिलीशरण गुप्त
✔️ हिन्दी भाषा और साहित्य ने तो जन्म से ही अपने पैरों पर खड़ा होना सीखा है – धीरेन्द्र वर्मा
✔️ बिना मातृभाषा की उन्नति के देश का गौरव कदापि वृद्धि को प्राप्त नहीं हो सकता – गोविन्द शास्त्री दुगवेकर
✔️ राष्ट्रभाषा के बिना आजादी बेकार है – अवनींद्रकुमार विद्यालंकार
हिंदी भाषा बोलियों के बारे में प्रमुख कथन
✔️ हिन्दी का काम देश का काम है, समूचे राष्ट्रनिर्माण का प्रश्न है – बाबूराम सक्सेना
✔️ समस्त भारतीय भाषाओं के लिए यदि कोई एक लिपि आवश्यक हो तो वह देवनागरी ही हो सकती है – (जस्टिस) कृष्णस्वामी अय्यर
✔️ हिन्दी का पौधा दक्षिणवालों ने त्याग से सींचा है – शंकरराव कप्पीकेरी
✔️ राष्ट्रभाषा हिन्दी का किसी क्षेत्रीय भाषा से कोई संघर्ष नहीं है – अनंत गोपाल शेवड़े
✔️ हिन्दी ही भारत की राष्ट्रभाषा हो सकती है – वी. कृष्णस्वामी अय्यर
✔️ राष्ट्रीय एकता की कड़ी हिन्दी ही जोड़ सकती है – बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’
✔️ विदेशी भाषा का किसी स्वतंत्र राष्ट्र के राजकाज और शिक्षा की भाषा होना सांस्कृतिक दासता है – वाल्टर चेनिंग
✔️ हिन्दी को तुरंत शिक्षा का माध्यम बनाइये – बेरिस कल्यएव
✔️ अंग्रेजी सर पर ढोना डूब मरने के बराबर है – सम्पूर्णानंद
हिंदी भाषा बोलियों के बारे में प्रमुख कथन
✔️ देश को एक सूत्र में बांधे रखने के लिए एक भाषा की आवश्यकता है और वह भाषा है हिन्दी – सेठ गोविंददास
✔️ इस विशाल प्रदेश के हर भाग में शिक्षित-अशिक्षित, नागरिक और ग्रामीण सभी हिन्दी को समझते हैं – राहुल सांकृत्यायन
✔️ समस्त आर्यावर्त या ठेठ हिंदुस्तान की राष्ट्र तथा शिष्ट भाषा हिन्दी या हिन्दुस्तानी है -सर जार्ज ग्रियर्सन
✔️ मुस्लिम शासन में हिन्दी फारसी के साथ-साथ चलती रही पर कंपनी सरकार ने एक ओर फारसी पर हाथ साफ किया तो दूसरी ओर हिन्दी पर – चंद्रबली पांडेय
✔️ भारत की परंपरागत राष्ट्रभाषा हिन्दी है – नलिनविलोचन शर्मा
✔️ जब से हमने अपनी भाषा का समादर करना छोड़ा तभी से हमारा अपमान और अवनति होने लगी – (राजा) राधिकारमण प्रसाद सिंह
✔️ यदि पक्षपात की दृष्टि से न देखा जाये तो उर्दू भी हिन्दी का ही एक रूप है – शिवनंदन सहाय
✔️ अपनी सरलता के कारण हिन्दी स्वयं ही राष्ट्रभाषा हो गई है – भवानीदयाल संन्यासी
✔️ यह कैसे संभव हो सकता है कि अंग्रेजी भाषा समस्त भारत की मातृभाषा के समान हो जाए? – चंद्रशेखर मिश्र
✔️ भारतीय एकता के लक्ष्य का साधन हिन्दी भाषा का प्रचार है – टी. माधवराव
✔️ हिन्दी हिन्द की, हम सबकी भाषा है – र. रा. दिवाकर
✔️ यह संदेह निर्मूल है कि हिन्दी वाले उर्दू का नाश चाहते हैं – डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
✔️ शिक्षा के प्रसार के लिए नागरी लिपि का सर्वत्र प्रचार आवश्यक है – शिवप्रसाद सितारेहिंद
✔️ हमारी हिन्दी भाषा का साहित्य किसी भी दूसरी भारतीय भाषा से किसी अंश से कम नहीं है – (रायबहादुर) रामरणविजय सिंह
हिंदी भाषा बोलियों के बारे में प्रमुख कथन
✔️ वही भाषा जीवित और जाग्रत रह सकती है जो जनता का ठीक-ठीक प्रतिनिधित्व कर सके। और हिन्दी इसमें समर्थ है – पीर मुहम्मद मूनि
✔️ भारतेंदु और द्विवेदी ने हिन्दी की जड़ें पाताल तक पहुँचा दी है, उसे उखाड़ने का जो दुस्साहस करेगा वह निश्चय ही भूकंपध्वस्त होगा – शिवपूजन सहाय
✔️ यह निर्विवाद है कि हिन्दी भाषियों को उर्दू भाषा से कभी द्वेष नहीं रहा – ब्रजनंदन दास
✔️ हिन्दी भाषा अपनी अनेक धाराओं के साथ प्रशस्त क्षेत्र में प्रखर गति से प्रकाशित हो रही है – छविनाथ पांडेय
✔️ देवनागरी ध्वनिशास्त्र की दृष्टि से अत्यंत वैज्ञानिक लिपि है – रविशंकर शुक्ल
✔️ हमारी नागरी दुनिया की सबसे अधिक वैज्ञानिक लिपि है – राहुल सांकृत्यायन
✔️ नागरी प्रचार देश उन्नति का द्वार है – गोपाललाल खत्री
✔️ अंग्रेजी से भारत की रक्षा नहीं हो सकती – पं. कृ. पिल्लयार
महत्त्वपूर्ण लिंक
🔷सूक्ष्म शिक्षण विधि 🔷 पत्र लेखन 🔷कारक
🔹क्रिया 🔷प्रेमचंद कहानी सम्पूर्ण पीडीऍफ़ 🔷प्रयोजना विधि
🔷 सुमित्रानंदन जीवन परिचय 🔷मनोविज्ञान सिद्धांत
🔹रस के भेद 🔷हिंदी साहित्य पीडीऍफ़ 🔷 समास(हिंदी व्याकरण)
🔷शिक्षण कौशल 🔷लिंग (हिंदी व्याकरण)🔷 हिंदी मुहावरे
🔹सूर्यकांत त्रिपाठी निराला 🔷कबीर जीवन परिचय 🔷हिंदी व्याकरण पीडीऍफ़ 🔷 महादेवी वर्मा