Hindi Matra – हिंदी मात्रा सीखें || हिंदी व्याकरण || क से ज्ञ तक बारहखड़ी

आज के आर्टिकल में हम हिंदी मात्रा(Hindi Matra) के बारे में चर्चा करेंगे ,इसके अंतर्गत हम हिंदी मात्रा क्या है(Hindi Matra kya Hain), हिंदी मात्रा का निर्माण (Hindi Matra ka Nirman) और हिंदी मात्रा का प्रयोग (Hindi Matra ka Pryog) सीखेंगे।

हिंदी मात्रा – Hindi Matra

दोस्तो मात्राएँ कभी-भी व्यंजन की नहीं होती है, वह स्वर की होती है। हम व्यंजन को बोलने के लिए स्वरों की मात्राओं का इस्तेमाल करते है। स्वर की आवाज के लिए हमें कोई चिह्न चाहिए होता है, जिसे हम मात्रा(Hindi Matra)कहते है। मात्राओं की संख्या 11 होती है परन्तु ’अ’ की कोई मात्रा नहीं होती, इसलिए हम दस मात्राओं का ही इस्तेमाल करते है।
हिन्दी में शब्दों और वाक्यों को लिखने के लिए मात्राओं की आवश्यकता होती है इसीलिए हिंदी वर्णमाला को दो भागों में बांटा गया है:

  • स्वर
  • व्यंजन

मात्राएँ हमेशा स्वर की ही होती है क्योंकि वे स्वतंत्र होती है। व्यंजन का उपयोग बिना स्वर के नहीं होता है क्योंकि हमेशा व्यंजनों को पूरा लिखने के लिए स्वरों की सहायता ली जाती है।

अब हम सभी स्वरों की मात्राओं(Matra in Hindi) की बारे में जानेंगे-

hindi matra chart
Hindi Matra Chart

अब हम सीखेंगे कि मात्राएँ और व्यंजनों को मिलाने से वर्णों का निर्माण कैसे होता है-

क से ढ तक की बारहखड़ी

matra in hindi

त  से म तक की बारहखड़ी

hindi ki matra

य  से ज्ञ तक की बारहखड़ी

matra kise kahate hain

अ की मात्रा वाले शब्द

अबजग
जबमग
बसकप
तपचल
कहयह
वहजन
तरजर
सरफस
लदफल
रटपल
परबल
रसचर
करमर
जलकट
कलमतरन
सरलधरन
तरलमलय
कलशहरम
रहमजलन
सहनफलन
शरबतअचकन
हडसनबचपन
परबतखटपट
दशरथअलवर
चटपटसरगम
धड़कनचरभर

आ की मात्रा वाले शब्द

चाचापापा
दानानारा
टमाटरआकाश
जानबाजार
मकानजानवर
सभाबादल
धरानया
भलाराधा
भापताला
नालापास
बड़ाआया
गलामामा
हाथमात्रा

इ की मात्रा वाले शब्द

दिलतिमिर
दिनरवि
दिशाफिल्म
दिवाकरफिर
तिनकाक्लिप
तिलकजिला
तिर्यकपिता

आज के आर्टिकल में हमनें  हिंदी मात्रा(Hindi Matra) के बारे में चर्चा की ,हम आशा करतें है कि यह टॉपिक आपको अच्छे से समझ आया होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top