हिंदी नाटक प्रश्नोतरी – Hindi natak quiz
*1.”गुणसिंधु”भारतेंदु जी के किस नाटक का प्रमुख पात्र हैं?*
(अ) नीलदेवी
(ब)भारत दुर्दशा
(स) प्रेम जोगिनी
(द) विद्या सुंदर✔
*2.प्रसाद जी के नाटकों के शिल्प विधान के घोर विरोधी हैं ?*
(अ)लक्ष्मीनारायण मिश्र✔
(ब)मैथिली शरण गुप्त
(स)नंददुलारे वाजपेई
(द)रामविलास शर्मा
*3. निम्नलिखित में से किस नाटक में साम्राज्यवाद और स्वातंत्र्य भावना की टकराहट का सफल चित्रण हुआ है ?*
(अ)अपराजिता
(ब)जय पराजय
(स) रंग दे बसंती चोला✔
(द) शरणार्थी
*4.उपेंद्रनाथ अश्क की सर्वाधिक प्रौढ नाट्यकृति है?*
(अ) छटा बेटा
(ब)अंजो दीदी ✔
(स)जय पराजय
(द)केद और उड़ान
*5.हिंदी में समस्यात्मक नाटकों के जन्मदाता इनमें से कौन माने जा सकते हैं ?*
(अ)सेठ गोविंददास
(ब) लक्ष्मीनारायण मिश्र✔
(स) उपेंद्रनाथ अश्क
(द) रामकुमार वर्मा
*6.निम्नांकित में से किस नाटक में कार्यालय जीवन को केंद्र मानकर यह दिखाया गया है कि आज सामाजिक प्रतिष्ठा का आधार पैसा है?*
(अ) स्वदेश दीपक कृत कोर्ट मार्शल
(ब)मुद्राराक्षस कृत योर्स फेथफुली
(स)हमीदुल्ला कृत उलझी आकृतियां ✔
(द)राजेश जैन कृत विषवंश
*7.लक्ष्मीनारायण मिश्र को समस्या नाटककार न मानकर पुनरुत्थानवादी नाटककार किसने माना है?*
(अ) डॉक्टर रामविलास शर्मा
(ब) डॉक्टर नामवर सिंह
(स) नंददुलारे वाजपेई✔
(द) डॉक्टर बृजेश श्रीवास्तव
*8.”देवताओं की छाया में चरवाहे”किसकी कृति है?*
(अ) भुवनेश्वर
(ब)उपेंद्रनाथ अश्क ✔
(स)सेठ गोविंददास
(द) उदयशंकर भट्ट
*9.” मल्लिका” किस नाटक के स्त्री पात्र है ?*
(अ)लहरों के राजहंस
(ब)आषाढ़ का एक दिन ✔
(स)स्कंदगुप्त
(द)वितस्ता की लहरें
*10.मिर्जा गालिब के जीवन को आधार बनाकर लिखा गया नाटक है?*
(अ)बिना दीवारों का घर
(ब) कैद ए हयात ✔
(स)पर्दे के पीछे
(द)इकतारे की आंख
*11.चर्म सौंदर्य के स्थान पर कर्म सौंदर्य को प्रतिष्ठित करने वाला नाटक है ?*
(अ)सूखा सरोवर
(ब)सुंदररस ✔
(स)आठवां सर्ग
(द)उत्तरप्रियदर्शी
*12नाटक को पंचम वेद की मान्यता किसने प्रदान की?*
(अ) भरतमुनि ✔
(ब)पाणिनि
(स) विश्वनाथ
(द)अप्पय दीक्षित
*13.”प्रेम की वेदी”नाटक के रचनाकार हैं?*
(अ)प्रेमचंद ✔
(ब)सेठ गोविंददास
(स) डॉक्टर रामकुमार वर्मा
(द) लक्ष्मीनारायण लाल
*14.” नाटक के लिए रंगमंच होना चाहिए रंगमंच के लिए नाटक नहीं “किसका कथन है ?*
(अ)जयशंकर प्रसाद ✔
(ब)प्रेमचंद
(स)रामविलास शर्मा
(द)शुक्ल
*15. “कवि भारतेंदु “नाटक के लेखक है ?*
(अ)जगदीश चंद्र माथुर
(ब)लक्ष्मीनारायण मिश्र ✔
(स)मोहन राकेश
ये भी जरुर पढ़ें :
- Natak in Hindi
- Hindi natak
- Drama in hindi
- Natak
V good