⇒Hindi sahitya quiz
Hindi sahitya quiz(हिंदी साहित्य प्रश्नोत्तर)
Table of Contents
1.प्रेमचंद का हिन्दी मे मूल रूप से लिखित प्रथम उपन्यास कौनसा है?
उत्तर_कायाकल्प उपन्यास (1926)
2.प्रेमचंद के “कर्मभूमि “उपन्यास मे किनकी समस्याओँ का चित्रण है?
उत्तर_हरिजन समस्याओं का चित्रण ।
3.तत्कालीन समाज के वर्जित विषयों पर उपन्यास किसने लिखे है?
उत्तर_बेचन शर्मा “उग्र ” और ऋषभचरण जैन ने ।
4.सियारामचरण गुप्त ने कैसे उपन्यास लिखे है?
उत्तर_गांधी दर्शन पर आधरित मनोवैज्ञानिक सामाजिक उपन्यास लिखे है ।
5.यशपाल का ‘दादा कामरेड ‘ उपन्यास कैसा है?
उत्तर_पूँजीवाद, गाँधीवाद, और आतंकवाद का विरोध करने वाला उपन्यास ।
6.हजारी प्रसाद द्विवेदी जी ने मध्यकालीन समाज की जडता पर प्रहार किस उपन्यास मे किया है?
उत्तर_”बाणभट्ट की आत्मकथा ” नामक उपन्यास मे ।
7.हजारी प्रसादद्विवेदी जी ने किस उपन्यास की कथा प्रबंध चिंतामणि से ली है?
उत्तर_”चारु चन्द्र लेख ” उपन्यास की कथा प्रबंध ।
8.हजारी प्रसादद्विवेदी जी ने लोरिक चन्दा की लोरिक कथा को मृच्छकटिकम् की कथा से किस उपन्यास मे जोडा है?
उत्तर_पुनर्नवा नामक उपन्यास मे ।
9.शिया मुसलमानों की जिन्दगी पर लिखा गया पहला उपन्यास कौनसा है?
उत्तर_राही मासूम रजा द्वारा रचित “आधा गाँव ‘ उपन्यास ।
10.शैलेश मटियानी ने अपने उपन्यास मे किसका चित्रण किया है?
उत्तर_बम्बई की चकाचौंध मे पलने वाले कुत्सित जीवन का चित्रण ।
अमृतलाल नागर जीवन परिचय देखें
11.उषा प्रियंवदा द्वारा लिखित “वापसी ” कहानी मे क्या दर्शाया गया है?
उत्तर_वापसी कहानी मे दर्शाया गया है की सेवानिवृत्त होकर व्यक्ति किस तरह अपने परिवार मे ही फालतू हो जाता है
12.राजनीतिक सांस्कृतिक पृष्ठभूमि पर किस उपन्यास की रचना हुई है?
उत्तर_यशपाल द्वारा रचित “झूठा सच “उपन्यास पर ।
13.बदलते हुए पारिवारिक वातावरण के संदर्भ मे बुजुर्गो की स्थिति का चित्रण करने वाली कहानी कौनसी है?
उत्तर_भीष्म सहानी कृत – चीफ की दावत कहानी मे ।
14.भारत विभाजन की पृष्ठभूमि मे शरणार्थी समस्या से सम्बन्धित कौनसी कहानी है?
उत्तर_कमलेश्वहर द्वारा कृत “भटके हुए लोग ” कहानी
15.जैनेन्द्र को मानव जीवन दर्शन का सबसे बडा कहानीकार किसने कहा है?
उत्तर_डॉ. लक्ष्मीनारायण लाल ने ।
16.नयी कहानी की विशेष उपलब्धि किसमे रही है?
उत्तर_बदलते सामाजिक पारिवारिक रिश्तों के चित्रण मे
राजस्थानी परिवेश मे प्रेम की निगूढ़ अभिव्यक्ति की दृष्टि से
17.हिन्दी की उल्लेखनीय कहानियों मे से कौनसी कहानी है?
उत्तर_कवि रांगेय राघव द्वारा कृत – “गदल ” ।
18.नयी कहानी की शुरूआत किसने मानी है?
उत्तर_डॉ. नामवर सिहं ने निर्मल वर्मा की परिन्दों से मानी है ।
19.नयी कहानी को प्रतिष्ठा दिलाने मे किसकी भूमिका अधिक उल्लेखनीय है?
उत्तर_नयी कहानी पत्रिका के संपादक भैरवनाथ गुप्त की सम्पादकीय भूमिका अधिक रही है ।
20.हिन्दी का सर्वप्रथम जीवन चरितात्मक उपन्यास कौनसा है?
उत्तर_झाँसी की रानी उपन्यास ।
महावीर प्रसाद द्विवेदी जीवन परिचय देखें
21.अमृतलाल नागर के उपन्यास “बूंद और समुद्र ” मे किस व्यवस्था का चित्र है?
उत्तर_लखनऊ के चौक के रूप मे भारतीय समाज के विभिन्न रूपों जैसे -रीति नीति, आचार -विचार, जीवन दृष्टियों, मर्यादाओं, टूटती और निर्मित होती हुई व्यवस्थाओं के अनगनित चित्र है ।
22.सामाजिक कुरीतियों का शिकार बनी नारी की दयनीय स्थिति का चित्रण किस उपन्यास मे है?
उत्तर_कौशिक जी के “भिखारिणी ” उपन्यास मे ।
23.हिन्दी मे आलोचना का जनक किसे माना जाता है?
उत्तर_भारतेन्दु बाबू हरिश्चन्द्र ।
24.आधुनिक हिन्दी साहित्य मे सबसे पहले आत्मकथा किसने लिखी?
उत्तर_डॉ. श्यामसुन्दर दास ने ।
25.डॉ. शिवदान सिहं चौहान का पहला रिपोर्ताज कब प्रकाशित हुआ?
उत्तर_पहला रिपोर्ताज “लक्ष्मीपुरा ” रूपाभ पत्रिका 1938 मे प्रकाशित हुआ ।
26.मुंशी प्रेमचंद को कबीर के बाद हिन्दी का सबसे बडा व्यगंकार किसने माना है?
डॉ. रामविलास शर्मा ने ।
27.फ्लैश बैक की शैली सबसे पहले किस कहानी मे प्रयोग हुई?
उत्तर_”उसने कहा था ” नामक कहानी मे ।
28.हिन्दी मे प्रेमचंद की पहली कहानी कौनसी है?
उत्तर_पहली कहानी “सौत “है।
29.आधुनिक हिन्दी कहानी की जन्मदात्री पत्रिकाएँ कौनसी है?
उत्तर_सरस्वती, सुदर्शन, और इन्दु पत्रिकाएँ ।
30.हिन्दी की पहली वैज्ञानिक कहानी कौनसी है?
उत्तर_चन्द्रलोक की यात्रा ।
Hindi sahitya quiz
- अज्ञेय जीवन परिचय देखें
- विद्यापति जीवन परिचय देखें
- अमृतलाल नागर जीवन परिचय देखें
- रामनरेश त्रिपाठी जीवन परिचय देखें
- महावीर प्रसाद द्विवेदी जीवन परिचय देखें
- डॉ. नगेन्द्र जीवन परिचय देखें
- भारतेन्दु जीवन परिचय देखें
- साहित्य के शानदार वीडियो यहाँ देखें