दोस्तो आज के आर्टिकल में हम चर्चा करेंगे – Motivational Quotes in Hindi,Inspirational quotes in hindi,Positive quotes in hindi,Inspirational thoughts in hindi,Motivational quotes for students in hindi – इन बिन्दुओं के तहत हम आर्टिकल को आगे बढ़ाने वाले है।
मोटिवेशन क्यों जरूरी है ?
Table of Contents
दोस्तों कुछ लोग पूछते है मोटिवेशन (Motivation) क्यों जरूरी है ? इससे क्या होता है ? हम उनको याद दिलाना चाहते है कि जब हम छोटे बच्चे थे और चलना सीख रहे थे, कई बार गिर जाते थे और जोर से रोने लगते थे। हमारी आवाज सुन माँ कहती थी कि कुछ नहीं हुआ, फिर से चलो। माँ की बात सुनकर हम में फिर से चलने का जूनून चढ़ जाता और हम फिर से उठ खङे होते।
तो दोस्तो अब आप समझ गयें होंगे कि जो आपको गिरने के बाद भी उठ खङे होने की हिम्मत देता है और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है वहीं मोटिवेशन (Motivation) होता है।
क्या आपके पास ऐसे लोग है जो आपके सपनों को पूरा करने के लिए आपका साथ देते है ? या आप ऐसे लोगों से मिले है जो आपको नीचा दिखाने के लिए पूरी ताकत लगा देते है ? बहुत से लोग इस गलतफहमी में रहते है कि उन्हें प्रेरणा की जरूरत नहीं है, सिवाय उस समय के जब वह निराश होते है।
एक बात तय है कि जब आप दुखी होते है तब आपको मोटिवेशन (Motivation) की सबसे ज्यादा जरूरत होती है, परन्तु मोटिवेशन के फायदे तब होते है जब आप खुश तथा भावात्मक महसूस करते है क्योंकि जब आप निराश होते है तो आपका दिमाग समाधान से ज्यादा समस्या पर फोकस होता है और साकारात्मक विचारों को अस्वीकार कर देता है।
इसके विपरीत जब आप भावनात्मक रूप से अच्छा महसूस करते है तब आपका दिमाग सकारात्मक सुझावों को जल्दी पकङता है। जिंदगी का हर वह हिस्सा जो आपको गिरने के बाद खङे होने की हिम्मत देता है, आगे बढ़ने को प्रेरित करता है वहीं मोटिवेशन होता है।
Motivational Quotes for Students
दोस्तो जब आप पैदा होते हो तो डेट ऑफ बर्थ लेफ्ट साइड में लिखी जाती है और जब आपकी डैथ होती है तो डेट ऑफ डैथ राइट साइड में लिखी जाती है। उन दोनों के बीच में जो जिंदगी है आपकी वो इन दोनों तारीखों को यादगार बनाती है। आप उन दोनों डेट्स को यादगार बनाने के लिए आज क्या कर रहे हो ? कैसा लगता है जब पता चलता है कि अब एग्जाम के लिए केवल एक महीना बचा है ? एक हफ्ता बचा है या कल एग्जाम है। कैसा लगता है जब आपका कोई पेपर खराब जाता है ? कोई आपका पूरा साल खराब जाता है।
एक बात बताओ दोस्त कि खराब आपका पेपर और साल होता है या खराबी आप में होती है कि आपने पढ़ाई नहीं की। आप पढ़ो या ना पढ़ो, आपकी पढ़ाई के हिस्से का जो टाइम है जो इन दोनों डेट्स के बीच का टाइम है यह आपका है। लेकिन आपकी ही जिंदगी के लिए आपको छोङ कर के अगर कोई टेंशन में है तो वो कोई और है।
आपकी पढ़ाई में आगे कितना खर्चा होगा, आप कब उनसे किसी खर्चे के लिए पैसे मांग लो तब आपके पैरेंट्स को ये सोच-सोच कर डर लगता है कि मैं कहाँ से लाऊँगा इतने पैसे और एक बार आप अपने आप से सवाल पूछो कि आपने किन चीजों को जरूरी बना रखा है।
आपका दिन कैसे शुरू होता है और किस तरह से पढ़ाई को टाल-टाल कर आप फिर रात को बिस्तर में पहुँच जाते हो और सुबह अलार्म बजते ही सोचते हो कि यार सोते ही सुबह हो जाती है। सोने को समय ही नहीं मिलता।
सोने को तो मिल जाता है पर ये बातें दिमाग में घूमती रहती है-
1. मैंने कल तो काफी पढ़ाई की थी
2. अरे इस गुरुवार की छुट्टी है, फुल टाइम अपना है।
3. इस बार विंटर की सेल नहीं लग रही कहीं ?
4. अरे कल के क्रिकेट मैच में क्या हुआ था ?
5. ये मेरा मोबाइल कितना टाइम लगाएगा चार्ज होने में मुझे फेसबुक चलाना था।
6. सोने से पहले चार्ज कर लूँ फिर थोङा सोते समय बिस्तर में चला लूँगा।
7. अच्छा फेमस होने के लिए तो अपना अलग काम करना पङता है ना
8. पढ़के क्या मिल जाएगा?
9. मुझे तो मैकअप डिजाइनर बनना है, उसमें कौनसी पढ़ाई काम आएगी ?
10. अब तो पंखा चलेगा तभी पढूँगा, बिजली नहीं आ रही।
11. आज मार्केट चलेंगे और घूमेंगे।
इन सबका मकसद सिर्फ एक है टाइम बर्बाद करना। मकसद सिर्फ एक था कि जो उन दोनों डेट्स के बीच में टाइम मिला है ना आपको जिंदगी के नाम पर उसको बर्बाद करना है बस। मकसद टाइम बर्बाद करना था बहाने रोज मिलते गए अपने आपको झूठे दिलासों में रखते गए और हर दिन एग्जाम की तरफ बढ़ते गए।
एग्जाम के एक महीने पहले वर्ल्ड वाॅर वाला टाइम टेबल बन गया जो कि दो तीन दिन में ही ध्वस्त हो गया। क्योंकि पूरे साल भर पढ़ाई नहीं की तो एक दम से कैसे 10 घंटे पढ़ोगे। एक दम से कैसे 100 पेज कवर करोगे एक दिन में। एग्जाम का जब एक हफ्ता बचा तो पूरी जान लगा दी।
गूगल और यूट्यूब पर सर्च करने लगे कि कहीं महत्त्वपूर्ण प्रश्न मिल जाए, कोई ट्रिक मिल जाए या कोई रामबाण मिल जाये। एग्जाम की पहली रात को सो ही नहीं पाये क्योंकि पूरी साल भर तो चैन की नींद सो रहे थे और खराब पेपर होते ही मोटिवेशन देखो ’इस बार पढूँगा।’ फिर वही स्टोरी रिपीट, कैरक्टर तो एक ही है। लाइट, कैमरा, एक्शन कोई और बोल रहा है और आप रोल प्ले करते जा रहे हो।
आज अपने आप से सवाल पूछो- क्यों ? क्यों वो दिन देखना चाहते हो जब अब किसी के नीचे 10 हजार की नौकरी करोगे और तब कोई आपका ही साथी जो आपसे ज्यादा बुद्धिमान तो नहीं था वो आपके आगे निकल गया होगा। जब आप भरी गर्मी में भीङ भाङ वाली बस में जगह ढूँढने के लिए घुसोगे तब किसी और के घर में ए.सी. लग रहा होगा। क्यों जान बुझकर बुला रहे हो इन परिस्थितियों को। जब आपको महसूस होगा कि ’’मैंने अपनी लाइफ में कितना टाइम खराब किया है।’’
एक कामयाब विद्यार्थी का दिन शुरू होता है सूरज उगने से पहले। सूरज उगने से पहले वो तैयार होता है, अपनी एक तेज तर्रार सोची समझी प्लानिंग और काॅपी कलम के साथ और सूरज को बोलता है आ जा चल लाइन में। देखता हूँ तू कितनी गर्मी पटकता है। कितना मुझे पसीने में बहाता है, मैं तो नहीं रुकने वाला।
एक विद्यार्थी का दिन खत्म होता है एक संतुष्टि के साथ कि इस साल जो पढ़ाई का मैंने प्लान किया है मैं उसके अनुसार चल रहा हूँ और मेरा आज जितना प्लान था पढ़ाई का वो मैंने आज खत्म किया है।
बुद्धिमान लोगों में भी वहीं डेड किलो का दिमाग होता है बस वो रगङ कर रखते है उसको। अपने दिमाग को अपनी उंगली पर नचाते हैं और आपको देखो, हर कोई नचा रहा है।
तकलीफ मिलनी चाहिए आपको जब आप ठंड में सुबह 4 बजे उठ के पढ़ते हो। दिक्कत ये नहीं है कि आप मेहनत नहीं कर पाओगे, दिक्कत यह है कि आप अपने आप को मेहनत करने के लिए प्रेरित नहीं कर पाते हो। रोज फेसबुक पर प्रोफाइल बदलने से जिंदगी नहीं बदलती है अपना एटीट्यूड (Attitude) बदलने से जिंदगी बदलती है। रोज पार्टी करने से नाम नहीं होता, काम करने से नाम होता है।
सोने से जिंदगी के सपने पूरे नहीं होते, नींद को खोने से सपने पूरे होते है। आप में और एक टाॅपर में दिमाग एक ही है लेकिन वो आपसे ज्यादा भूखा है कामयाबी पाने के लिए और यही बात उसको आपसे मेरिट लिस्ट में ऊपर डालती है।
जब पढ़ों तब सोचो कि मैं अपने खुद के ही बेहतर भविष्य के लिए पढ़ रहा हूँ। बात-बात पर लोगों से उलझने से आपकी ताकत नहीं झलकती। दुनिया का कोई मोटिवेशन आपको नहीं पढ़ा सकता जब तक आप अपने आप में अपना भविष्य नहीं देखते हो। अपने आप में अपने भविष्य वाली इमेज तैयार करो कि मुझे लाइफ में 2 साल बाद यहाँ पहुँचना है और 5 साल बाद यहाँ पहुँचना है।
तो आज से ही पढ़ाई करो, रिसर्च करो, एक बङे कारण के लिए पढ़ो। जो ऊपर बहाने बताए है वो एक बार दोबारा उस बंदे वाले नजरिए से पढ़ना जो आप अपने आप को भविष्य में बनता हुआ देखना चाहते हो।
आप इस लाइफ में कुछ ऐसा कर सकते हो जो कई सदियों तक कोई और इंसान ना कर पाये और उसकी शुरूआत होती है आज से अभी से। कुछ बङा सोचो और बङा करो। देश में अपना नहीं बल्कि दुनिया में देश का नाम करो।
क्लास की लास्ट बेंच से लेकर आगे की बैंच तक; हर कोई दुनिया में देश का नाम करने की ताकत रखता है। अपनी उस ताकत को पहचानिए आइये आज कुछ बङा करने का प्रण लेते है। कुछ ऐसा करते है जिसको दोबारा करना कई सदियों तक किसी इंसान के लिए मुमकिन नहीं हो।
पढ़ाई का मकसद ज्ञान हासिल करना रखें ना कि केवल एक क्लास से दूसरी क्लास में जाना। जो सपने देखने की हिम्मत रखते है वो दुनिया को बदलने की भी हिम्मत रखते है।
एक दिन वो तुम्हारी कद्र करवाएगी
जिस मुकाम तक तुम पहुंचना चाहते हो
ये तुम्हें वह पहुंचायेगी
किताबे ज़िन्दगी जीने का तरीका सिखाती है,
इसे दिल से लगा के रखा
तो दुनिया भी सलाम करके जाती है।
काम करें जब दूसरे आवारा घूम रहे है,
तैयारी करें जब दूसरे खेल रहे है,
फिर देखो
आप आनंद लेंगे जब दूसरे पछता रहे है।
ये तुम्हारा साथ कभी नही छोड़ेगी,
एक दिन ये आपको
दुनिया के सबसे बड़े मंच पे पहुंचा के छोड़ेगी।
ये ज्ञान का सागर रोशनी जेसा नाम करेगा आपका,
वो वक्त भी आएगा जब जमाने से आप नही
जमाना होगा आपका।
जिसने यह चलाना सीख लिया
वो इस दुनिया पर राज करेगा।
जिसे पंखों की जरूरत नहीं
यह सिर्फ ध्यान मांगती है
इसे रटने की जरूरत नहीं
अगर हौंसले बुलन्द होंगे तो
समय खुद-ब-खुद हमारे साथ चलेगा।
वो एक दिन ऐसी जगह ले जाकर छोङेगे
जहाँ दूर-दूर तक अपना कोई दिखाई नहीं देगा।
क्योंकि 90 प्रतिशत लोग ये कभी जान ही नहीं पाते
कि जब उन्होंने मेहनत करना बंद कर दिया
तब वह सफलता के कितने नजदीक थे।
वही आपके लिए सही है
क्योंकि ये आप नहीं जानते
पर देने वाला अच्छी तरह जानता है
जिंदगी नहीं जीना चाहते हो तो
उठो और आज से ही अपनी जिंदगी की
एक नई शुरूआत करो।
Motivational Quotes on Life
तब सबने साथ दिया
पर जब मुझे जरूरत पङी
तो सबने अपना रंग दिखा दिया
क्योंकि दुनिया में जो होता है
वो अक्सर दिखता नहीं है।
क्योंकि तलवार बहुत ताकतवर होती है
फिर भी काटने का काम करती है
और सुई बहुत कमजोर होती है
फिर भी जोङने का काम करती है।
तो दिल पत्थर का रखो भईया
अगर मोम जैसा दिल रखोगे
तो हर कोई जलाता फिरेगा।
सोच-समझकर बोलिएगा
जब वक्त और इंसान दोनों सही हो
तभी मुँह खोलिएगा
इंसान को पहचानना
इसलिए जब कुछ भी समझ नहीं आए
तब शांत बैठकर खुद को ही समझा लेना चाहिए।
जिस तरफ ज्यादा फायदा मिले,
उसी तरफ घूम जाते है
जिसको तुम पर इतना विश्वास हो कि
तुम्हारे झूठ को भी सही मान लें।
Motivational Quotes for Success
आंखें बंद करो और उस पल के बारे में सोचो
जब तुम्हारे माँ-बाप दुनिया के सबसे बङे मंच पर खङे हो
और तुम्हें नीचा दिखाने वाले तुम्हारे लिए तालियाँ बजा रहे हो
मन स्वयं बदल जाएगा।
बल्कि ये सोचो कि
मैंने जीत का एक नया रास्ता ढूँढ लिया।
तो उसी हौंसले से वापस चल पङो
जिस हौंसले से तुमने शुरू किया था
सफलता तुम्हारे कदम चुमेगी।
कांटों को देखकर रास्ता मत बदलना
क्योंकि अगर फूलों पर चलना है तो
कांटों को उनकी औकात दिखानी होगी।
उसकी आधी मुश्किलें तो खुद-ब-खुद खत्म हो जाएगी।
बस जरूरत है उस
अवसर को पहचानने की।
किसी मंजिल तक नहीं लेकर जाते
पर मुश्किल रास्ते दिखने में मुश्किल जरूर होते है पर
मंजिल तक जरूर पहुँचा देते है।
दोस्तो आज के आर्टिकल में हमने – Motivational Quotes in Hindi,Inspirational quotes in hindi,Positive quotes in hindi,Inspirational thoughts in hindi,Motivational quotes for students in hindi – के बारे में विचार रखे ,हम आशा करतें है कि यह आर्टिकल आपको जरुर पसंद आया होगा।
बेहतरीन हिंदी कहानियाँ जरुर पढ़ें
good