दोस्तो आज आपके लिए हिंदी साहित्य में रीतिबद्ध कवियों की ट्रिक्स(Ritibadhy kavi tricks) तैयार की है जो कि आपको इन कवियों के जन्मकाल के सन याद करवा देगी ,अगर आपको हमारी कोशिश अच्छी लगे तो शेयर जरुर करें ,जल्द ही नई ट्रिक्स ले कर आते रहेंगे
आप जानते होंगे कि रीतिकाल को तीन भागो में बांटा गया है – रीतिबद्ध ,रीतिसिद्ध रीतिमुक्त
रीतिबद्ध कवि ट्रिक्सः
केशवदास 1555ई.-1617 ई. पंचो-पंचो की जरूरत नहीं केश से होगा—– पंचो-पंचो(55)
चिन्तामणि 1609-1685 ई. नो(NO) चिन्ता नो टेंशन– नो से 09
भूषण 1613-1715 ई. तेरा भाषण — तेरा से 13
मतिराम 1616 ई. 16 साल की उम्र में मति भ्रष्ट –16
जसवंत सिंह 1626 ई.-1688 ई. तेरे जस(यश) की छवि सी –छवि से 26
देव 1673 ई.-1767 ई. तिरे तर हो जावो देव में — तिरे तर(73)
रसलीन 1699 ई.-1750 ई. अगर रस में लीन रहे तो 99 का चक्कर—
गोप 1716 ई. 16 साल में गप
पद्माकर 1753 ई.- 1833 ई. तिरे पनघट पर पद्म(कमल) — तिरे पन (53)
ग्वाल 1791 ई.- 1898 ई. इक कान में ग्वाल पुकारे—- इक कान वे (91)
दोस्तो अगर ये ट्रिक अच्छे से समझ न आए तो नीचे दिए गए लिंक से वीडियो में देखे
Ritibadhy kavi tricks
ये भी पढ़ें ⇓⇓
net/jrf हिंदी नए सिलेबस के अनुसार मूल पीडीऍफ़ व् महत्वपूर्ण नोट्स
साहित्य के शानदार वीडियो यहाँ देखें