संज्ञा
परिभाषा
अर्थ
भेद
उदाहरण
परिभाषा
किसी भी वस्तु, भाव और जीव का अगर कोई नाम है तो उस नाम को संज्ञा कहते है।
Tooltip
HindiSahity.Com
संज्ञा का अर्थ
यहाँ ’वस्तु’ शब्द का प्रयोग व्यापक अर्थ में हुआ है, जो केवल प्राणी और पदार्थ का वाचक नहीं, वरन उनके धर्मों का भी सूचक है।
Tooltip
HindiSahity.Com
संज्ञा के भेद
जातिवाचक
व्यक्तिवाचक
भाववाचक
Tooltip
HindiSahity.Com
जातिवाचक
जिन संज्ञाओं से एक ही प्रकार की वस्तुओं अथवा व्यक्तियों का बोध हो, उन्हें ’जातिवाचक संज्ञा’ कहते हैं।
Tooltip
HindiSahity.Com
जातिवाचक
उदाहरण
जैसे
– गाय, कार, घर, बस, कुत्ता, आदमी, फूल, मनुष्य, पहाङ, नदी, इत्यादि।
Tooltip
HindiSahity.Com
व्यक्तिवाचक
जिस शब्द से किसी एक वस्तु या व्यक्ति का बोध हो, उसे ’व्यक्तिवाचक संज्ञा’ कहते हैं
Tooltip
HindiSahity.Com
व्यक्तिवाचक
उदाहरण
जैसे-हिमालय , गाँधीजी, सूर्य , गंगा, जनवरी, फरवरी, पश्चिम, दीपावली, भारतीय, वाराणसी
Tooltip
HindiSahity.Com
भाववाचक
जिस संज्ञा-शब्द से व्यक्ति या वस्तु के गुण या धर्म, दशा अथवा व्यापार का बोध होता है, उसे ’भाववाचक संज्ञा’ कहते हैं
Tooltip
HindiSahity.Com
भाववाचक
उदाहरण
पानी में
शीतलता
, आग में
गर्मी
, मिठाई में
मिठास
का, मनुष्य में
देवत्व
और
पशुत्व
Tooltip
HindiSahity.Com
संज्ञा को विस्तार से जानने के लिए नीचे के लिंक पर क्लिक करें-
Tooltip
HindiSahity.Com